BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

When the tax collection exceeds the necessary expenditure, the budget is said to be in ________.

जब कर संग्रह आवश्यक व्यय से अधिक हो जाता है, तो बजट ________में कहा जाता है। 

  • घाटा Deficit

  • आर्थिक प्रसार Economic expansion

  • अधिशेष Surplus

  • संतुलन Balance

Question 2:

Which two signs given in the options should be interchanged so that the accuracy of the following equation is not affected?

विकल्पों में दिए गए किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्न समीकरण की यथार्थता पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा ?

3 × 5 + 3 – 18 ÷ 3 = 12

  • × और –

  • ÷ और +

  • × और +

  • × और –

Question 3:

Who built the Patthar Ki Masjid in Patna, Bihar?

पटना, बिहार में पत्थर की मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था? 

  • औरंगजेब Aurangzeb

  • अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji

  • फिरोज शाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq

  • परवेज शाह Parvez Shah

Question 4:

A person reaches his destination 32 minutes late if his speed is 6 km/hr and reaches his destination 18 minutes early if his speed is 7 km/hr. Find the distance of his destination from the starting point.

कोई व्यक्ति, अपने गंतव्य स्थान पर 32 मिनट की देरी से पहुंचता है, यदि उसकी चाल 6 किमी / घंटा है और वह अपने गंतव्य स्थान पर 18 मिनट पहले पहुंचता है, यदि उसकी चाल 7 किमी./घंटा है। आरंभिक बिंदु से उसके गंतव्य स्थान की दूरी ज्ञात करें।

  • 30 किमी.

  • 28 किमी.

  • 32 किमी.

  • 35 किमी.

Question 5:

When the tax collection exceeds the necessary expenditure, the budget is said to be in ________.

जब कर संग्रह आवश्यक व्यय से अधिक हो जाता है, तो बजट ________में कहा जाता है। 

  • आर्थिक प्रसार Economic expansion

  • अधिशेष Surplus

  • घाटा Deficit

  • संतुलन Balance

Question 6:

"Krishna Kranti" is related to which sector in India?

भारत में "कृष्ण क्रांति" किस क्षेत्र से सम्बन्धित है? 

  • पेट्रोलियम Petroleum

  • कोयला Coal

  • कार्बोनिक फर्टिलाइजर Carbonic Fertilizer

  • लिग्नाइट Lignite

Question 7:

The average age of four members of a family is 32 years. If the age of a guest is included, the average age increases by 12.5%. What is the age (in years) of the guest?

sएक परिवार के चार सदस्यों की औसत आयु 32 वर्ष है। यदि एक अतिथि की आयु को शामिल किया जाता है, तो औसत आयु 12.5% से बढ़ जाती है। अतिथि की आयु (वर्षों में) क्या है ?

  • 56

  • 44

  • 12

  • 52

Question 8:

Consider the following –

निम्नलिखित पर विचार कीजिये - 

1. अपवर्तन (Refraction) 

3. विवर्तन (Diffraction) 

2. परावर्तन (Reflection) 

Which of the above event(s) is/are necessary for the formation of an image in a mirror?

दर्पण में प्रतिबिंब के बनने के लिये उपर्युक्त में से कौन-सी घटना/घटनाएँ आवश्यक है/हैं? 

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 2 2 only

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

Question 9:

'Nikshay Poshan Yojana' is a scheme launched by the Government of India to provide nutritional support to ______ patients.

'निक्षय पोषण योजना' भारत सरकार द्वारा ______ रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है।

  • मधुमेह Diabetes

  • गठिया Arthritis

  • कैंसर Cancer

  • तपेदिक Tuberculosis

Question 10:

Consider the following –

निम्नलिखित पर विचार कीजिये - 

1. अपवर्तन (Refraction) 

3. विवर्तन (Diffraction) 

2. परावर्तन (Reflection) 

Which of the above event(s) is/are necessary for the formation of an image in a mirror?

दर्पण में प्रतिबिंब के बनने के लिये उपर्युक्त में से कौन-सी घटना/घटनाएँ आवश्यक है/हैं? 

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 2 2 only

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.