BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

The first Defence Minister of independent India was :

स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री थे :

  • सरदार वल्लभभाई पटेल Sardar Vallabhbhai Patel

  • श्री जगजीवन राम Shri Jagjivan Ram

  • सी राजगोपालाचारी C Rajagopalachari

  • बलदेव सिंह Baldev Singh

Question 2:

If 31 December, 2015 was Thursday, then what day will be on 1 July, 2020?

यदि 31 दिसंबर, 2015 को गुरूवार था, तो 1 जुलाई, 2020 को कौन सा दिन होगा?

  • रविवार / Sunday

  • मंगलवार / Tuesday

  • सोमवार / Monday

  • बुधवार / Wednesday

Question 3:

The objective of self-reliance was first incorporated in the _______Five Year Plan.

आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को पहली बार _______पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था। 

  • पाँचवीं Fifth

  • पहली First

  • दूसरी Second

  • तीसरी Third

Question 4:

The angle formed by the hour and minute hands at 3:25 in the clock is:

घड़ी में 3:25 बजने पर घंटे और मिनट की सुई से बनने वाला कोण है :

  • 32°

  • 47.5°

  • 54°

  • 65°

Question 5:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the series given below.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो नीचे दी गई श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

47, 64, 448, ?, 2315, 2328, 6987

  • 463

  • 459

  • 465

  • 461

Question 6:

Three statements are given followed by two conclusions I and II. Consider the information given in the statements as true even if it seems to be at variance with commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the statements.

तीन कथन और उनके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है । कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो और बताए कि दिए गए कौन-से निष्कर्ष, कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं।

Statements: / कथनः

कुछ घड़ियां, दीवार - घड़ियां हैं। / Some watches are wall-clocks.

सभी दीवार - घड़ियां, टावर हैं। / All wall-clocks are towers.

सभी टावर, ईटे हैं। / All towers are bricks.

Conclusions: / निष्कर्षः

(I) कुछ ईंटे घड़ियां हैं। / Some bricks are watches.

(II) कुछ दीवार - घड़ियां, ईटे हैं। / Some wall-clocks are bricks.

  • Both conclusions (I) and (II) follow.

    दोनों निष्कर्ष (I) और (II) पालन करते है ।

  • Only conclusion (I) follows.

    केवल निष्कर्ष (I) पालन करता है ।

  • Neither conclusion (I) nor conclusion (II) follows.

    न तो निष्कर्ष (I) और न ही निष्कर्ष (II) पालन करता है।

  • Only conclusion (I) follows.

    केवल निष्कर्ष (I) पालन करता है ।

Question 7:

Which part of the digestive system secretes HCI?

पाचन तंत्र का कौन-सा भाग HCI स्रावित करता है? 

  • अग्नाशय Pancreas

  • छोटी आँत Small intestine

  • यकृत Liver

  • आमाशय Stomach

Question 8:

Choose the related pair from the options similar to the words given in the first pair-

पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें-

WEST BENGAL : KOLKATA :: MEGHALAYA: ...

  • TRIVENDRUM

  • DISPUR

  • SHILLONG

  • KOHIMA

Question 9:

Which of the following sentences is correct?

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है ?

  • राज्यपाल राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है। The Governor can dissolve the Legislative Assembly of a state.

  • उपराष्ट्रपति राज्य के विधान परिषद को भंग कर सकते हैं। The Vice President can dissolve the Legislative Council of a state.

  • लोक सभा के स्पीकर लोक सभा को भंग कर सकते हैं। The Speaker of the Lok Sabha can dissolve the Lok Sabha.

  • राष्ट्रपति राज्य सभा को भंग कर सकते हैं । The President can dissolve the Rajya Sabha.

Question 10:

P and Q can complete a project in 15 days and 10 days respectively. They started the work together, but after 2 days Q had to leave and P alone completed the remaining work. In how many days the whole work was finished?

P और Q एक परियोजना को क्रमशः 15 दिनों और 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ काम शुरू किया, लेकिन 2 दिनों के बाद Q को छोड़ना पड़ा और P ने अकेले शेष काम पूरा किया। पूरा काम कितने दिनों में समाप्त हुआ ?

  • 11

  • 12

  • 10

  • 13

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.