Arya Samaj was founded by Swami Dayanand Saraswati in _______.
आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा _______में की गई थी।
1875
1863
1885
1873
आर्य समाज की स्थापना 1875 में दयानंद सरस्वती ने बंबई में की थी। आर्य समाज से जुड़े अन्य व्यक्तित्व : स्वामी विश्वानंद सरस्वती, वीतराग स्वामी सर्वदानंद जी, स्वामी शारधनन्द सरस्वती, श्यामजी कृष्ण वर्मा, आदि । पुस्तक: सत्यार्थ प्रकाश । आदर्श वाक्य: वेदों की ओर लौटो । दयानंद एंग्लो-वैदिक की स्थापना लाहौर (1886) में हुई थी ।
Question 2:
भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है?
When is 'Parakram Diwas' celebrated every year in India?
23 जनवरी 23 January
24 जनवरी 24 January
22 जनवरी 22 January
21 जनवरी 21 January
23 जनवरी
भारत में हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रुप में मनाया जाता है।
केंद्र सरकार ने साल 2021 में इस दिवस के मनाये जाने की घोषणा की थी
Question 3:
How is urea removed from the blood by an artificial kidney?
कृत्रिम वृक्क (artificial kidney) द्वारा रक्त से यूरिया को किस प्रकार निकाला जाता है?
अवशोषण द्वारा By absorption
निस्पंदन द्वारा By filtration
एंजाइमी क्रिया द्वारा By enzymatic action
परासरण द्वारा By osmosis
कृत्रिम वृक्क द्वारा रक्त से यूरिया को परासरण द्वारा निकाला जाता है।
Question 4:
Which Article of the Indian Constitution states the Directive Principles of State Policy regarding 'Promotion of International Peace and Security'?
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहन' को लेकर राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को बताता है?
अनुच्छेद 51 Article 51
अनुच्छेद 62 Article 62
अनुच्छेद 69 Article 69
अनुच्छेद 49 Article 49
अनुच्छेद 51 । अनुच्छेद 49: राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण। अनुच्छेद 62 : राष्ट्रपति के पद की रिक्ति को भरने के लिए चुनाव कराने का समय। अनुच्छेद 69: उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान।
Question 5:
If 31 December, 2015 was Thursday, then what day will be on 1 July, 2020?
यदि 31 दिसंबर, 2015 को गुरूवार था, तो 1 जुलाई, 2020 को कौन सा दिन होगा?
बुधवार / Wednesday
मंगलवार / Tuesday
सोमवार / Monday
रविवार / Sunday
1 सामान्य वर्ष बढ़ने पर 1 अतिरिक्त दिन जुड़ जाता है, परन्तु लीप वर्ष होने पर 2 अतिरिक्त दिन बढ़ते है ।
अतः 31 दिसम्बर 2015 से 31 दिसम्बर 2019 तक अतिरिक्त दिन 2016 = 2 लीप वर्ष
2017 = 1 साधारण वर्ष
2018 = 1 साधारण वर्ष
2019 = 1 साधारण वर्ष
वर्ष 2020 में जनवरी से लेकर 1 जुलाई तक अतिरिक्त दिन
= 3 + 1 + 3 + 2 + 3 + 2 + 1 = 15
अतः कुल अतिरिक्त दिन = 15 + 5 = 20
1 जुलाई सहित अतिरिक्त दिन =2014 = 6 अतः
1 जुलाई को दिन - बृहस्पतिवार – बृहस्पतिवार + 6 = बुधवार
Question 6:
The first Defence Minister of independent India was :
स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री थे :
श्री जगजीवन राम Shri Jagjivan Ram
बलदेव सिंह Baldev Singh
सरदार वल्लभभाई पटेल Sardar Vallabhbhai Patel
सी राजगोपालाचारी C Rajagopalachari
स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री बलदेव सिंह थे, जिन्होंने 1947-52 के दौरान प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की सरकार में सेवा की थी।
Question 7:
Find the smallest number which when divided by 15, 18 and 36 leaves a remainder 9 in each case, and is divisible by 11.
वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें, जिसे 15, 18 और 36 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 9 शेषफल प्राप्त हो, और वह 11 से विभाज्य हो ।
1269
1071
1080
1089
Question 8:
A shopkeeper has to make five deliveries of different types of dry fruits namely cashews, almonds, pistachios, walnuts, and pine nuts - each scheduled on different dates viz. 1st, 6th, 12th, 20th and 30th July 2022. The delivery of pine nuts is scheduled just after the delivery of almonds, which is scheduled just after the delivery of pistachios. The delivery of cashews is to be made exactly between the deliveries of pine nuts and walnuts. If the delivery of walnuts is an odd delivery, then on which date is the delivery of almonds scheduled?
एक दुकानदार को अलग-अलग प्रकार के सूखे मेवों अर्थात् काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, और पाइन नट्स की पांच डिलीवरी करनी हैं- प्रत्येक की डिलीवरी अलग-अलग तारीख अर्थात- 1, 6, 12, 20 और 30 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है। बादाम की डिलीवरी के ठीक बाद पाइन नट्स की डिलीवरी निर्धारित की गई है, जिसकी डिलीवरी पिस्ता की डिलावरी के ठीक बाद निर्धारित है। काजू की डिलीवरी, पाइन नट्स और अखरोट की डिलीवरी के ठीक बीच की जानी है। यदि अखरोट की डिलीवरी अंमित डिलीवरी है, तो बादाम की डिलीवरी किस तारीख को निर्धारित की गई है ?
6 जुलाई
1 जुलाई
12 जुलाई
20 जुलाई
Question 9:
Which of the following classifications was based on atomic masses?
नीचे दिए गए वर्गीकरणों में से कौन सा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर था ?
मेंडलीव न्यूलैंड्स और मोसले का Mendeleev, Newlands and Moseley
डोबरेनर, मेंडलीव और मोसले का Dobereiner, Mendeleev and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव का Dobereiner, Newlands and Mendeleev
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मोसले का Dobereiner, Newlands and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव ने परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर तत्वों का वर्गीकरण किया। जॉन डोबरेनर ने तत्वों को उनके गुणों के आधार पर तीन-तीन के समूह में विभाजित किया, ये समूह त्रियक कहलाते हैं। इनके अनुसार किसी त्रिक के तत्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के क्रम में सजाने पर प्राप्त समूह में किनारों के तत्वों के परमाणु द्रव्यमानों का औसत बीच के तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।
सन् 1864 ई. में अंग्रेज रसायनज्ञ न्यूलैंड्स ने अष्टक नियम का प्रतिपादन किया। सन् 1869 ई. में रूसी रसायनज्ञ मेंडलीव ने आवर्त सारणी का निर्माण किया ।
Question 10:
When a stationary bus starts moving, the people standing in it fall backwards. Which of the following laws explains this situation?
जब एक स्थिर बस चलना प्रारंभ करती है तो उसमें खड़े व्यक्ति पीछे की दिशा में गिर जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस परिस्थिति की व्याख्या करता है।
न्यूटन के गति का प्रथम नियम Newton's first law of motion
न्यूटन के गति का द्वितीय नियम Newton's second law of motion
संवेग संरक्षण का नियम Law of conservation of momentum
न्यूटन के गति का तृतीय नियम Newton's third law of motion
न्यूटन ने गति विषयक तीन नियम प्रतिपादित किये। जिसमें पहले नियम के अनुसार कोई भी वस्तु अपनी गति अवस्था अथवा विरामावस्था को बनाये रखने के लिए प्रयास करती है। इसे जड़त्व का नियम भी कहा जाता है। प्रश्नगत कथन इसी नियम पर आधारित है।