Which of the following classifications was based on atomic masses?
नीचे दिए गए वर्गीकरणों में से कौन सा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर था ?
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मोसले का Dobereiner, Newlands and Moseley
डोबरेनर, मेंडलीव और मोसले का Dobereiner, Mendeleev and Moseley
मेंडलीव न्यूलैंड्स और मोसले का Mendeleev, Newlands and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव का Dobereiner, Newlands and Mendeleev
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव ने परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर तत्वों का वर्गीकरण किया। जॉन डोबरेनर ने तत्वों को उनके गुणों के आधार पर तीन-तीन के समूह में विभाजित किया, ये समूह त्रियक कहलाते हैं। इनके अनुसार किसी त्रिक के तत्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के क्रम में सजाने पर प्राप्त समूह में किनारों के तत्वों के परमाणु द्रव्यमानों का औसत बीच के तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।
सन् 1864 ई. में अंग्रेज रसायनज्ञ न्यूलैंड्स ने अष्टक नियम का प्रतिपादन किया। सन् 1869 ई. में रूसी रसायनज्ञ मेंडलीव ने आवर्त सारणी का निर्माण किया ।
Question 2:
Select the appropriate set of symbols:
प्रतीकों के उपयुक्त सेट का चयन करें:
21 9 13 7 = 195
+, –, ÷
×, +, –
+, ÷, –
×, –, ÷
21 9 13 7 = 195
विकल्प d से
21 × 9 + 13 – 7 = 195
189 + 13 – 7 = 195
202 – 7 = 195
195 = 195 (LHS = RHS)
Question 3:
The Dharmasutras contain:
धर्मसूत्र में शामिल हैं:
श्लोकों का पाठ करने की तकनीकें Techniques for reciting shlokas
साम्राज्य पर कब्जा करने की तरकीबें Tricks to capture an empire
शासकों के कर्तव्य Duties of rulers
केवल महिलाओं के कर्तव्य Duties of women only
धर्मसूत्रों को शासकों के लिए धर्म की गाइडबुक कहा जा सकता है क्योंकि उनमें व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार, नैतिक मानदंड, साथ ही व्यक्तिगत, नागरिक और आपराधिक कानून के लिए दिशानिर्देश शामिल हैं।
Question 4:
A person reaches his destination 32 minutes late if his speed is 6 km/hr and reaches his destination 18 minutes early if his speed is 7 km/hr. Find the distance of his destination from the starting point.
कोई व्यक्ति, अपने गंतव्य स्थान पर 32 मिनट की देरी से पहुंचता है, यदि उसकी चाल 6 किमी / घंटा है और वह अपने गंतव्य स्थान पर 18 मिनट पहले पहुंचता है, यदि उसकी चाल 7 किमी./घंटा है। आरंभिक बिंदु से उसके गंतव्य स्थान की दूरी ज्ञात करें।
35 किमी.
32 किमी.
28 किमी.
30 किमी.
Question 5:
Which of the following belongs to the homologous series of alkenes?
निम्न में से कौन-सा ऐल्कीनों (alkenes) की सजातीय श्रेणी से संबंधित है?
C3H8
C3H6
C5H12
C3H4
C3H6 ऐल्कीनों की सजातीय श्रेणी से संबंधित है। सजातीय श्रेणी को कार्बनिक यौगिको की एक ही क्रियात्मक समूह वाले, रासायनिक दृष्टि से समान तथा एक ही सामान्य सूत्र से प्रकट किए जा सकने वाले यौगिको के समूहों में बांटा जा सकता है। ऐसे प्रत्येक समूह को सजातीय श्रेणी कहते हैं ।
Question 6:
Find the smallest number which when divided by 15, 18 and 36 leaves a remainder 9 in each case, and is divisible by 11.
वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें, जिसे 15, 18 और 36 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 9 शेषफल प्राप्त हो, और वह 11 से विभाज्य हो ।
1080
1071
1269
1089
Question 7:
In a certain code language, 'tomorrow you see' is written as 'la et vi'; 'are you late' is written as 'et ju fa'; and 'tomorrow come late' is written as 'si vi fa'. How will 'are' be written in the same code language?
एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'tomorrow you see' कों 'la et vi' लिखा जाता है; 'are you late' को 'et ju fa' लिखा जाता है; तथा 'tomorrow come late' को 'si vi fa' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'are' को कैसे लिखा जाएगा ?
la
et
ju
si
Question 8:
Which of the following classifications was based on atomic masses?
नीचे दिए गए वर्गीकरणों में से कौन सा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर था ?
मेंडलीव न्यूलैंड्स और मोसले का Mendeleev, Newlands and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव का Dobereiner, Newlands and Mendeleev
डोबरेनर, मेंडलीव और मोसले का Dobereiner, Mendeleev and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मोसले का Dobereiner, Newlands and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव ने परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर तत्वों का वर्गीकरण किया। जॉन डोबरेनर ने तत्वों को उनके गुणों के आधार पर तीन-तीन के समूह में विभाजित किया, ये समूह त्रियक कहलाते हैं। इनके अनुसार किसी त्रिक के तत्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के क्रम में सजाने पर प्राप्त समूह में किनारों के तत्वों के परमाणु द्रव्यमानों का औसत बीच के तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।
सन् 1864 ई. में अंग्रेज रसायनज्ञ न्यूलैंड्स ने अष्टक नियम का प्रतिपादन किया। सन् 1869 ई. में रूसी रसायनज्ञ मेंडलीव ने आवर्त सारणी का निर्माण किया ।
Question 9:
In which state is the "Hirakund Dam" located?
किस राज्य में "हीराकुण्ड बाँध" अवस्थित है?
तेलंगाना Telangana
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
ओडिशा Odisha
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
हीराकुण्ड बाँध ओडिशा राज्य के संबलपुर शहर से लगभग 15 किमी. की दूरी पर महानदी पर बनाया गया है। वर्ष 1937 में महानदी में विनाशकारी बाढ़ की पुनरावृत्ति के बाद र इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया द्वारा परिकल्पित एक बहुउद्देशीय परियोजना है। इसका निर्माण 1948 में शुरू हुआ, जो 1953 में पूरा हो गया। इस पर पहला पन बिजली संयंत्र वर्ष 1956 ई. में प्रारम्भ किया गया था। उल्लेखनीय है कि यह भारत का सबसे बड़ा बाँध है।
Question 10:
Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.
चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।
क्रिस्टोफर कोलम्बस / Christopher Columbus
जेम्स वॉट / James Watt
निकोला टेस्ला / Nikola Tesla
थॉमस एडिसन / Thomas Edison
दिये गये विकल्प में विकल्प (c) असंगत है क्योंकि कोलंबस एक समुद्री नाविक था जिसने सफर के दौरान अमेरिका की खोज की थी। जबकि निकोला टेस्ला, थॉमस एडीसन और जेम्स वॉट वैज्ञानिक है अतः विकल्प (c) असंगत है।