BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.
चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।
Question 2:
A shopkeeper has to make five deliveries of different types of dry fruits namely cashews, almonds, pistachios, walnuts, and pine nuts - each scheduled on different dates viz. 1st, 6th, 12th, 20th and 30th July 2022. The delivery of pine nuts is scheduled just after the delivery of almonds, which is scheduled just after the delivery of pistachios. The delivery of cashews is to be made exactly between the deliveries of pine nuts and walnuts. If the delivery of walnuts is an odd delivery, then on which date is the delivery of almonds scheduled?
एक दुकानदार को अलग-अलग प्रकार के सूखे मेवों अर्थात् काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, और पाइन नट्स की पांच डिलीवरी करनी हैं- प्रत्येक की डिलीवरी अलग-अलग तारीख अर्थात- 1, 6, 12, 20 और 30 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है। बादाम की डिलीवरी के ठीक बाद पाइन नट्स की डिलीवरी निर्धारित की गई है, जिसकी डिलीवरी पिस्ता की डिलावरी के ठीक बाद निर्धारित है। काजू की डिलीवरी, पाइन नट्स और अखरोट की डिलीवरी के ठीक बीच की जानी है। यदि अखरोट की डिलीवरी अंमित डिलीवरी है, तो बादाम की डिलीवरी किस तारीख को निर्धारित की गई है ?
Question 3:
In a certain code language, 'WORSE' is written as 'K#2&6' and 'STEAK' is written as '&@689'. How will 'THORN' be written in the same code language?
किसी निश्चित कूट भाषा में, 'WORSE' को 'K#2&6' और 'STEAK' को '&@689' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'THORN' को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Question 4:
Consider the following-
निम्नलिखित पर विचार कीजिये-
1. ऑक्टोपस Octopus
2. व्हेल Whale
3. डॉलफिन Dolphin
Which of the above does not have gills for respiration?
उपर्युक्त में से किसमें / किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) नहीं होते हैं?
Question 5:
P and Q can complete a project in 15 days and 10 days respectively. They started the work together, but after 2 days Q had to leave and P alone completed the remaining work. In how many days the whole work was finished?
P और Q एक परियोजना को क्रमशः 15 दिनों और 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ काम शुरू किया, लेकिन 2 दिनों के बाद Q को छोड़ना पड़ा और P ने अकेले शेष काम पूरा किया। पूरा काम कितने दिनों में समाप्त हुआ ?
Question 6:
Which letter in the word FATHER is at the same position as it is in the alphabet?
FATHER शब्द में कौन-सा अक्षर उसी स्थान पर है, जिस पर वह वर्णमाला में है ?
Question 7:
Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.
चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।
Question 8:
69 g of sodium contains 3 moles of sodium. What is the atomic mass of sodium?
सोडियम के 69 g में सोडियम के 3 मोल होते हैं। सोडियम का परमाणु द्रव्यमान क्या है?
Question 9:
हाल ही में जारी पुस्तक " व्हाई भारत मैटर्स” के लेखक कौन हैं?
Who is the author of the recently released book "Why India Matters"?
Question 10: