हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 'महिला उद्यमिता अछोनी योजना' की शुरूआत की?
Which state government recently launched 'Women Entrepreneurship Achhoni Scheme' for women ?
असम Assam
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
राजस्थान Rajasthan
बिहार Bihar
असम में राज्य सरकार ने जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए छोटे परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है।
इस योजना के अन्तर्गत राज्य में स्व-सहायता समूहों (Self Help Groups ) की 39 लाख महिलाओं को कारोबार करने के लिए कुछ शर्तों के साथ तीन वर्ष के भीतर तीन चरणों में वित्तीय सहायता दी जायेगी।
Question 2:
Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.
आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
12% का लाभ
5% की हानि
5% का लाभ
16% का लाभ
Question 3:
What is the 8th term of the geometric progression (G.P.) 3, 6, 12, 24, ...?
गुणोत्तर श्रेणी (G.P.) 3, 6, 12, 24, ... का 8 वाँ पद क्या है?
284
384
उपर्युक्त में से एक से अधिक / More than one of the above
184
Question 4:
Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या, तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।
12 : 18 :: 28 : 42 :: 10 : ?
18
16
15
24
Question 5:
Select the appropriate set of symbols:
प्रतीकों के उपयुक्त सेट का चयन करें:
21 9 13 7 = 195
+, –, ÷
×, –, ÷
+, ÷, –
×, +, –
21 9 13 7 = 195
विकल्प d से
21 × 9 + 13 – 7 = 195
189 + 13 – 7 = 195
202 – 7 = 195
195 = 195 (LHS = RHS)
Question 6:
Which layer of the atmosphere helps in radio transmission?
वायुमंडल की कौन सी परत रेडियो संचरण में मदद करती है?
मध्यमण्डल Mesosphere
बहिर्मण्डल Exosphere
बाह्य वायुमंडल Thermosphere
समतापमण्डल Stratosphere
बाह्य वायुमंडल । इस परत में ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान फिर से बढ़ने लगता है। इस परत में अरोरा और उपग्रह होते हैं।
Question 7:
हाल ही में किस देश ने राष्ट्रपति मुर्मु को 'डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ' की मानद उपाधि से सम्मानित किया है?
Which country has recently honored President Murmu with the honorary degree of 'Doctor of Civil Law'?
मॉरीशस Mauritius
सेशल्स Seychelles
बांग्लादेश Bangladesh
नेपाल Nepal
मॉरीशस विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ की मानद उपाधि से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति मुर्मू तीन दिन के मॉरीशस दौरे पर हैं।
राजधानी - पोर्ट लुई
मुद्रा - मॉरिशियाई रुपया
Question 8:
Which of the following is a good conductor of electric charge?
निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत आवेश का सुचालक है?
कागज Paper
पानी Water
तांबा Copper
कांच Glass
जिन पदार्थो से होकर विद्युत आवेश सरलता से प्रवाहित होता है उन्हें चालक या सुचालक (Conductors) कहते है । जैसे- चाँदी, ताँबा, एल्युमिनियम आदि ।
Question 9:
Which part of the digestive system secretes HCI?
पाचन तंत्र का कौन-सा भाग HCI स्रावित करता है?
अग्नाशय Pancreas
यकृत Liver
छोटी आँत Small intestine
आमाशय Stomach
आमाशय में भोजन 3-4 घण्टा तक रहता है, यहाँ पर भोजन का मंथन तथा आंशिक पाचन होता है । आमाशय की दीवार में जठर ग्रन्थियाँ होती हैं, जिनसे जठर रस (Gastric Juice) स्त्रावित होता है जो अम्लीय होता हैं। जठर रस में निम्नलिखित पदार्थ होते हैं यथा-
1. जठर रस
2. हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCI)- यह भोजन के माध्यम को अम्लीय बनाता है, हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता तथा भोजन को सड़ने से बचाता है ।
3. पेप्सिन - यह प्रोटीन को पेप्टोन तथा पॉलिपेप्टाइड में बदल देता है ।
4. रेनीन - यह दूध की विलेय प्रोटीन केसीन को ठोस एवं अविलेय दही में बदल देता है ।
5. गॉस्ट्रिक लाइपेज - यह वसा का अपघटन करता है।
Question 10:
An example of igneous rock is:
आग्नेय चट्टान का उदाहरण है:
क्वार्टजाइट Quartzite
बालू पत्थर Sandstone
बेसाल्ट Basalt
संगमरमर Marble
ज्वालामुखी उद्गार के समय भूगर्भ से निकलने वाला मैग्मा धरातल पर ठंडा होकर ठोस में परिवर्तित हो जाता है, तो उसे ही आग्नेय चट्टान कहते हैं । आग्नेय शब्द लैटिन भाषा के 'इंग्निस' से लिया गया है, जिसका अर्थ अग्नि होता है। पृथ्वी की उत्पत्ति के बाद सबसे पहले इनका ही निर्माण होने के कारण इसे प्राथमिक शैल भी कहते है ।
उदाहरण- बेसाल्ट, ग्रेनाइट, गैब्रो, ऑब्सीडियन पेग्माटाइन, डायोराइट डोलोराइट, एन्डेसाइट, पेरिडोटाईट, पिचस्टाने इत्यादि आग्नेय चट्टानों के प्रमुख उदाहरण है।