Which of the above does not have gills for respiration?
उपर्युक्त में से किसमें / किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) नहीं होते हैं?
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
केवल 1 Only 1
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
व्याख्या : जल में श्वसन के लिये ऑक्टोपस के शरीर में गिल (क्लोम) होते हैं। गिल स्क्विड और मछलियों में भी होते हैं, परंतु डॉलफिन एवं व्हेल जैसे कुछ जंतुओं में गिल नहीं होते, ये सिर पर स्थित नासाद्वार अथवा वात-छिद्रों द्वारा श्वास लेते हैं। ये लंबे समय तक बिना श्वास लिये रह सकते हैं। वे समय-समय पर समुद्री सतह पर आकर श्वसन- छिद्रों से जल बाहर निकालते हैं एवं श्वास द्वारा स्वच्छ वायु अंदर भरते हैं।
Question 2:
The average age of four members of a family is 32 years. If the age of a guest is included, the average age increases by 12.5%. What is the age (in years) of the guest?
sएक परिवार के चार सदस्यों की औसत आयु 32 वर्ष है। यदि एक अतिथि की आयु को शामिल किया जाता है, तो औसत आयु 12.5% से बढ़ जाती है। अतिथि की आयु (वर्षों में) क्या है ?
56
12
52
44
Question 3:
The present age of A is 52 years. After 8 years the ratio of the ages of A and B will be 4 : 5. What is the present age (in years) of B?
A की वर्तमान आयु 52 वर्ष है। 8 वर्ष बाद A तथा B की आयु का अनुपात 4 : 5 होगा। B की वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है ?
60
67
72
75
Question 4:
Body A whose mass is 2 kg and body B whose mass is 3 kg are moving towards each other at a velocity of 4 m/s and 2 m/s respectively. At the time of collision with each other, the elastic collision will be
पिण्ड A जिसका द्रव्यमान 2 kg और पिण्ड B जिसका द्रव्यमान 3 kg है, एक दूसरे की ओर क्रमश: 4 m/s और 2 m/s के वेग से बढ़ रहे हैं, एक दूसरे से टक्कर के समय प्रत्यास्थ संघट्ट होगा
B की दिशा में आगे की ओर Forward in the direction of B
A की दिशा में आगे की ओर Forward in the direction of A
विपरीत दिशा में In the opposite direction
दोनों पिण्डों की गति की दिशा के लंबवत Perpendicular to the direction of motion of both the bodies
संवेग संरक्षण के नियम से पिण्ड का संघट्ट के पूर्व संवेग तथा संघट्ट के बाद का संवेग बराबर होता है ।
अतः एक दूसरे से टक्कर के समय प्रत्यास्थ संघट्ट विपरीत दिशा में होता है।
Question 5:
Identify the dwarf planet from the given options.
दिए गए विकल्पों में से वामन ग्रह की पहचान करें।
मंगल Mars
बुध Mercury
प्लूटो Pluto
नेपच्यून Neptune
प्लूटो। पांच वामन ग्रह सेरेस, प्लूटो, मेकमेक, हौमिया और एरिस हैं। वामन ग्रह एक खगोलीय पिंड है जो सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करता है और इसमें इतना द्रव्यमान होता है कि इसका आकार लगभग गोल होता है।
Question 6:
If 31 December, 2015 was Thursday, then what day will be on 1 July, 2020?
यदि 31 दिसंबर, 2015 को गुरूवार था, तो 1 जुलाई, 2020 को कौन सा दिन होगा?
रविवार / Sunday
मंगलवार / Tuesday
बुधवार / Wednesday
सोमवार / Monday
1 सामान्य वर्ष बढ़ने पर 1 अतिरिक्त दिन जुड़ जाता है, परन्तु लीप वर्ष होने पर 2 अतिरिक्त दिन बढ़ते है ।
अतः 31 दिसम्बर 2015 से 31 दिसम्बर 2019 तक अतिरिक्त दिन 2016 = 2 लीप वर्ष
2017 = 1 साधारण वर्ष
2018 = 1 साधारण वर्ष
2019 = 1 साधारण वर्ष
वर्ष 2020 में जनवरी से लेकर 1 जुलाई तक अतिरिक्त दिन
= 3 + 1 + 3 + 2 + 3 + 2 + 1 = 15
अतः कुल अतिरिक्त दिन = 15 + 5 = 20
1 जुलाई सहित अतिरिक्त दिन =2014 = 6 अतः
1 जुलाई को दिन - बृहस्पतिवार – बृहस्पतिवार + 6 = बुधवार
Question 7:
Ganga Sagar Mela is held at the mouth of the Hooghly river in _______.
गंगा सागर मेला _______ में हुगली नदी के मुहाने पर आयोजित किया जाता है।
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
गोवा Goa
पश्चिम बंगाल West Bengal
बिहार Bihar
गंगासागर मेला प्रतिवर्ष मकर संक्रांति (जनवरी) के अवसर पर सागर द्वीप के दक्षिणी सिरे पर आयोजित किया जाता है, जहाँ गंगा नदी बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करती है। यह संगम भी गंगासागर है। पश्चिम बंगाल के मेले: बेरा उत्सव, संतरा महोत्सव, रास यात्रा महोत्सव, जलपेश महोत्सव, रामकेली मेला, पौष मेला, रास मेला, पुस्तक मेला आदि ।
Question 8:
The idea of residuary powers in the Indian constitution is borrowed from the constitution of _______.
भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों का विचार _______के संविधान से लिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका South Africa
कनाडा Canada
जापान Japan
यूएसएUSA
कनाडा - 1. संघवाद का अपकेंद्री रूप जहां केंद्र राज्यों की तुलना में अधिक मजबूत होता है। 2. अवशिष्ट शक्तियां केंद्र के पास 3. केंद्र राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति करता है, 4. सर्वोच्च न्यायालय के सलाहकार क्षेत्राधिकार ।
Question 9:
Choose the related pair from the options similar to the words given in the first pair-
पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें-
WEST BENGAL : KOLKATA :: MEGHALAYA: ...
TRIVENDRUM
KOHIMA
SHILLONG
DISPUR
जिस प्रकार, पश्चिम बंगाल (WEST BENGAL) की राजधानी कोलकाता (KOLKATA) है।
उसी प्रकार, मेघालय (MEGHALAYA) की राजधानी शिलांग (SHILLONG) है।
Question 10:
All changes in the earth’s weather are caused by ________.
पृथ्वी के मौसम में सभी परिवर्तन ________के कारण होते हैं।
चंद्रमा Moon
ज्वार Tides
ऊंचाई Elevation
सूर्य Sun
सूर्य । पृथ्वी पर मौसम सूर्य की गर्मी और हवा की गति के कारण होता है। ज्वार (Tides) बहुत लंबी अवधि की तरंगें हैं जो चंद्रमा और सूर्य द्वारा लगाए गए बलों के जवाब में समुद्र के माध्यम से चलती हैं। एक वृहत् ज्वार ("king Tide") एक नए और पूर्णिमा के दौरान ज्वार के वृहत् के आगे ( springing forth ) को संदर्भित करता है। वृहत् ज्वार के सात दिन बाद मन्द ज्वार-भाटा मध्यम ज्वार की अवधि को संदर्भित करता है जब सूर्य और चंद्रमा एक दूसरे के समकोण पर होते हैं ।