BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

When the tax collection exceeds the necessary expenditure, the budget is said to be in ________.

जब कर संग्रह आवश्यक व्यय से अधिक हो जाता है, तो बजट ________में कहा जाता है। 

  • संतुलन Balance

  • अधिशेष Surplus

  • आर्थिक प्रसार Economic expansion

  • घाटा Deficit

Question 2:

हाल ही में BIMSTEC के महासचिव का पद किसने संभाला है?

Who has recently assumed the post of Secretary General of BIMSTEC?

  • जी राम मोहन राव Ram Mohan Rao

  •  संजीव अग्रवाल Sanjeev Agarwal

  • पी संतोष P Santosh

  • इंद्रमणि पांडेय Indramani Pandey

Question 3:

A person starting from point 'O' travels 20 km towards east to point 'A', then he turns right and travels 10 km to reach point 'B', then again turning right travels 9 km to reach point 'C' and then again turning right travels 5 km to reach point 'D'. Then, turning left he travels 12 km to reach point 'E' and then turning right he travels 6 km to reach point 'F'.

एक व्यक्ति 'O', बिंदु से शुरुआत करते हुए 'A' बिंदु तक पूर्व की ओर 20 किलोमीटर की यात्रा करता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है तथा 'B' बिंदु तक पहुँचने के लिए 10 किलोमीटर की यात्रा करता है, तथा फिर दाईं ओर मुड़कर 'C' बिंदु तक पहुँचने के लिए 9 किलोमीटर की यात्रा करता है और फिर दाईं ओर मुड़कर 'D' बिंदु तक पहुँचने के लिए 5 किलोमीटर की यात्रा करता है। तत्पश्चात्, बाईं ओर मुड़ते हुए 12 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 'E' बिंदु तक पहुँचता है और फिर दाईं ओर मुड़ते हुए 'F' बिंदु तक पहुँचने के लिए 6 किलोमीटर की यात्रा करता है।

In which direction is the person facing now?

अब वह व्यक्ति किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है?

  • दक्षिण / South

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

  • उत्तर / North

Question 4:

Which British Governor ended the dual system of government in Bengal?

किस ब्रिटिश गवर्नर ने बंगाल में दोहरी शासन प्रणाली को समाप्त किया? 

  • जॉन शोर John Shore

  • वारेन हेस्टिंग्स Warren Hastings

  • रॉबर्ट क्लाइव Robert Clive

  • विलियम बेंटिक William Bentinck

Question 5: BIHAR SSC (16 June 2024) 2

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 6:

A sum of Rs. 4,000 at 3% annual simple interest becomes Rs. 5,008 in three years. If the interest rate becomes (x + 2.6%), find the revised maturity amount.

3% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 4,000 रु. की राशि तीन वर्ष में 5,008 रु. हो जाती है। यदि ब्याज दर (x + 2.6% हो जाए, तो संशोधित परिपक्वता राशि ज्ञात करें।

  • 5,330 रु.

  • 5,200 रु.

  • 5,320 रु.

  • 5,420 रु.

Question 7:

Frequency is expressed in ______, and indicates that the event is repeated per second.

आवृत्ति ______में प्रकट की जाती है, और दर्शाता है कि घटना प्रति सेकण्ड दोहराई जाती है। 

  • डेसीबल Decibel

  • हर्ट्ज Hertz

  • ओम Ohm

  • एम्पीयर Ampere

Question 8:

What does F stand for in FRBM Act, 2003 of Indian Economy?

भारतीय अर्थव्यवस्था के FRBM अधिनियम, 2003 में F का क्या अर्थ है? 

  • स्वतंत्रता Independence

  • राजकोषीय Fiscal

  • कार्यात्मक Functional

  •  वित्तीय Financial

Question 9:

From the northern tip of India to the southern tip, what is the distance?

भारत के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक, दूरी कितनी है ? 

  • 2914 km 

  • 3214 km 

  • 3785 km 

  • 4109 km 

Question 10:

Which of the following is the second longest river in the state of Bihar?

निम्नलिखित में से कौन सी बिहार राज्य की दूसरी सबसे लंबी नदी है? 

  • महानंदा Mahananda

  • गंगा Ganga

  • बागमती Bagmati

  • गोदावरी Godavari

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.