"A History of British India" is a work published by _______.
"ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" _______ द्वारा प्रकाशित रचना है।
जेम्स मिल James Mill
लॉर्ड डलहोजी Lord Dalhousie
वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings
लॉर्ड कैनिंग Lord Canning
जेम्स मिल। 1817 में, स्कॉटिश अर्थशास्त्री और राजनीतिक दार्शनिक जेम्स मिल ने एक विशाल तीन-खंडों वाली कृति "ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" प्रकाशित किया। उनकी पुस्तक में इतिहास को तीन कालों में विभाजित किया गया था: हिंदू, मुस्लिम और ब्रिटिश ।
Question 2:
Rohan is the brother of Sumit. Sumit wants to marry Sujata. Sujata is the daughter of Hari Chand. Rohan wants to divorce Sunita. Sujata and Sunita are sisters. How is Hari Chand related to Rohan?
रोहन सुमित का भाई है । सुमित सुजाता से शादी करना चाहता है। सुजाता, हरी चंद की बेटी है। रोहन, सुनीता को तलाक देना चाहता है। सुजाता और सुनीता बहनें हैं। हरी चंद का रोहन से क्या संबंध है?
ससुर / Father-in-law
पत्नी का चाचा / फूफा / Wife's uncle
पिता / Father
भाई का ससुर / Brother's father-in-law
Question 3:
Which of the following sentences is correct?
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है ?
राज्यपाल राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है। The Governor can dissolve the Legislative Assembly of a state.
लोक सभा के स्पीकर लोक सभा को भंग कर सकते हैं। The Speaker of the Lok Sabha can dissolve the Lok Sabha.
उपराष्ट्रपति राज्य के विधान परिषद को भंग कर सकते हैं। The Vice President can dissolve the Legislative Council of a state.
राष्ट्रपति राज्य सभा को भंग कर सकते हैं । The President can dissolve the Rajya Sabha.
राज्यपाल किसी राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है। राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकता है। किसी राज्य की विधान परिषद और राज्य सभा भंग नहीं होती हैं ।
Question 4:
What is the arithmetic mean of 50 terms of an AP with first term 4 and common difference 4?
प्रथम पद 4 तथा सार्व अंतर 4 वाली समांतर श्रेणी के 50 पदों का अंकगणितीय माध्य क्या है?
100
51
इनमे से कोई नहीं / None of the above
50
Question 5:
हाल ही में किस टेलीस्कोप ने सबसे पुराने मृत आकाशगंगा का पता लगाया है? Which telescope has recently discovered the oldest dead galaxy?
केप्लर टेलीस्कोप Kepler Telescope
जेम्स वेब टेलीस्कोप James Webb Telescope
एचबीओ टेलीस्कोप HBO Telescope
हबल स्पेस टेलीस्कोप Hubble Space Telescope
जेम्स वेब टेलीस्कोप
Question 6:
Which of the following belongs to the homologous series of alkenes?
निम्न में से कौन-सा ऐल्कीनों (alkenes) की सजातीय श्रेणी से संबंधित है?
C3H6
C3H8
C5H12
C3H4
C3H6 ऐल्कीनों की सजातीय श्रेणी से संबंधित है। सजातीय श्रेणी को कार्बनिक यौगिको की एक ही क्रियात्मक समूह वाले, रासायनिक दृष्टि से समान तथा एक ही सामान्य सूत्र से प्रकट किए जा सकने वाले यौगिको के समूहों में बांटा जा सकता है। ऐसे प्रत्येक समूह को सजातीय श्रेणी कहते हैं ।
Question 7:
How is urea removed from the blood by an artificial kidney?
कृत्रिम वृक्क (artificial kidney) द्वारा रक्त से यूरिया को किस प्रकार निकाला जाता है?
परासरण द्वारा By osmosis
अवशोषण द्वारा By absorption
एंजाइमी क्रिया द्वारा By enzymatic action
निस्पंदन द्वारा By filtration
कृत्रिम वृक्क द्वारा रक्त से यूरिया को परासरण द्वारा निकाला जाता है।
Question 8:
हाल ही में किस देश ने राष्ट्रपति मुर्मु को 'डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ' की मानद उपाधि से सम्मानित किया है?
Which country has recently honored President Murmu with the honorary degree of 'Doctor of Civil Law'?
सेशल्स Seychelles
मॉरीशस Mauritius
बांग्लादेश Bangladesh
नेपाल Nepal
मॉरीशस विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ की मानद उपाधि से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति मुर्मू तीन दिन के मॉरीशस दौरे पर हैं।
राजधानी - पोर्ट लुई
मुद्रा - मॉरिशियाई रुपया
Question 9:
Which of the following can live in extremely complex habitats such as hot water pools, deep seas, hot caves and Antarctica's ice?
निम्नलिखित में से कौन गर्म पानी के कुण्डों, गहरे समुद्र, तप्त कंदराओं और अंटार्कटिका की बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है?
अमीबा Amoeba
जीवाणु Bacteria
विषाणु Virus
यूग्लीना Euglena
सभी जीवाणु (Bacteria), मोनेरा जगत के अन्तर्गत आते हैं। ये सूक्ष्मजीवियों में सर्वाधिक संख्या में होते हैं और लगभग सभी स्थानों पर पाये जाते हैं।
आद्य जीवाणु (Archaebacteria), ये विशिष्ट प्रकार के जीवाणु होते । ये जीवाणु अत्यंत कठिन वास स्थानों, जैसे- अत्यन्त लवणीय क्षेत्र (Halophytes ) गर्म झरने (Thermoacidophiles ) एवं कच्छ क्षेत्र (Menthogen), में पाये जाते हैं। आद्य जीवाणु एवं अन्य जीवाणु की कोशिका भित्ति की संरचना एक दूसरे से भिन्न होती है। यही लक्षण उन्हें प्रतिकूल अवस्थाओं में जीवित रखने के लिए उत्तरदायी है।
Question 10:
Which Article of the Indian Constitution states the Directive Principles of State Policy regarding 'Promotion of International Peace and Security'?
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहन' को लेकर राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को बताता है?
अनुच्छेद 49 Article 49
अनुच्छेद 69 Article 69
अनुच्छेद 62 Article 62
अनुच्छेद 51 Article 51
अनुच्छेद 51 । अनुच्छेद 49: राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण। अनुच्छेद 62 : राष्ट्रपति के पद की रिक्ति को भरने के लिए चुनाव कराने का समय। अनुच्छेद 69: उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान।