Eight persons named A to H are sitting around a round table facing the centre in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbour of B. E and F are seated next to each other. F is not the immediate neighbour of A and D. C is the immediate neighbour of G. Who is seated second to the left of F?
A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और F एक दूसरे के बगल में बैठे हैं। F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है।F के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है ?
D
G
A
B
Question 2:
"Krishna Kranti" is related to which sector in India?
भारत में "कृष्ण क्रांति" किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
कार्बोनिक फर्टिलाइजर Carbonic Fertilizer
पेट्रोलियम Petroleum
कोयला Coal
लिग्नाइट Lignite
कृष्ण क्रांति पेट्रोलियम /खनिज तेल से सम्बन्धित है। पेट्रोलियम और खनिज तेल की दिशा में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने हेतु इसका प्रारम्भ किया गया था। इसके लिए इथेनाल का उत्पादन बढ़ाकर पेट्रोल में इथेनाल का मिश्रण 10% तक बढ़ाने और बायोडीजल का उत्पादन करने की सरकार की योजना है। इसी परिपेक्ष्य में पेट्रोलियम मंत्रालय ने वर्ष 2004 का बायो-ट्रेड के रूप में मनाया था।
Question 3:
Which of the following classifications was based on atomic masses?
नीचे दिए गए वर्गीकरणों में से कौन सा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर था ?
मेंडलीव न्यूलैंड्स और मोसले का Mendeleev, Newlands and Moseley
डोबरेनर, मेंडलीव और मोसले का Dobereiner, Mendeleev and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मोसले का Dobereiner, Newlands and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव का Dobereiner, Newlands and Mendeleev
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव ने परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर तत्वों का वर्गीकरण किया। जॉन डोबरेनर ने तत्वों को उनके गुणों के आधार पर तीन-तीन के समूह में विभाजित किया, ये समूह त्रियक कहलाते हैं। इनके अनुसार किसी त्रिक के तत्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के क्रम में सजाने पर प्राप्त समूह में किनारों के तत्वों के परमाणु द्रव्यमानों का औसत बीच के तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।
सन् 1864 ई. में अंग्रेज रसायनज्ञ न्यूलैंड्स ने अष्टक नियम का प्रतिपादन किया। सन् 1869 ई. में रूसी रसायनज्ञ मेंडलीव ने आवर्त सारणी का निर्माण किया ।
Question 4:
Which two signs given in the options should be interchanged so that the accuracy of the following equation is not affected?
विकल्पों में दिए गए किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्न समीकरण की यथार्थता पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा ?
3 × 5 + 3 – 18 ÷ 3 = 12
÷ और +
× और –
× और –
× और +
3 × 5 + 3 – 18 ÷ 3 = 12
दिये गये समीकरण में विकल्प (c) के अनुसार चिन्ह परिवर्तन करने
पर,
3 + 5 × 3 – 18 - 3 = 12
3 + 15 – 6 = 12
12 = 12
Question 5:
हाल ही में पुस्तक 'Assam's Braveheart Lachit Barphukan' किसने लिखी है?
Who has recently written the book 'Assam's Braveheart Lachit Barphukan'?
अनीता शर्मा Anita Sharma
चेतन भगत Chetan Bhagat
लचित बारफूकन Lachit Barphukan
अरूप कुमार दत्ता Arup Kumar Dutta
विमोचन - केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा
Question 6:
Which of the following can live in extremely complex habitats such as hot water pools, deep seas, hot caves and Antarctica's ice?
निम्नलिखित में से कौन गर्म पानी के कुण्डों, गहरे समुद्र, तप्त कंदराओं और अंटार्कटिका की बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है?
विषाणु Virus
अमीबा Amoeba
जीवाणु Bacteria
यूग्लीना Euglena
सभी जीवाणु (Bacteria), मोनेरा जगत के अन्तर्गत आते हैं। ये सूक्ष्मजीवियों में सर्वाधिक संख्या में होते हैं और लगभग सभी स्थानों पर पाये जाते हैं।
आद्य जीवाणु (Archaebacteria), ये विशिष्ट प्रकार के जीवाणु होते । ये जीवाणु अत्यंत कठिन वास स्थानों, जैसे- अत्यन्त लवणीय क्षेत्र (Halophytes ) गर्म झरने (Thermoacidophiles ) एवं कच्छ क्षेत्र (Menthogen), में पाये जाते हैं। आद्य जीवाणु एवं अन्य जीवाणु की कोशिका भित्ति की संरचना एक दूसरे से भिन्न होती है। यही लक्षण उन्हें प्रतिकूल अवस्थाओं में जीवित रखने के लिए उत्तरदायी है।
Question 7:
Which of the following are necessary for photosynthesis?
निम्नलिखित में कौन-से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिये आवश्यक हैं?
1. क्लोरोफिल Chlorophyll
3. ऑक्सीजन Oxygen
2. कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide
4. जल Water
5. प्रकाश Light
Select the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये-
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
केवल 1 और 2 1 and 2 only
केवल 1, 2, 4 और 5 1, 2, 4 and 5 only
केवल 2 और 3 2 and 3 only
व्याख्या: पत्तियाँ प्रकाश और हरे रंग के एक पदार्थ (क्लोरोफिल) की उपस्थिति में अपना भोजन बनाती हैं। इस प्रक्रिया में जल एवं कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करती हैं। इस प्रक्रम को 'प्रकाश-संश्लेषण' कहते हैं। इस प्रक्रम में ऑक्सीजन निष्कासित होती है। पत्तियों द्वारा संश्लेषित भोजन अंततः पौधे के विभिन्न भागों में मंड के रूप में संगृहीत हो जाता है।
Question 8:
According to the 2011 census, the state with the lowest population density in India is-
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है-
मणिपुर Manipur
अरूणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
सिक्किम Sikkim
नागालैण्ड Nagaland
जनसंख्या घनत्व से तात्पर्य एक वर्ग किलोमीटर में व्यक्तियों की संख्या से है। वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश है जिसका जनसंख्या घनत्व केवल 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है। जबकि सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य बिहार ( 1102) है। राज्यों के जनसंख्या घनत्व का घटता हुआ क्रम निम्न हैं-
बिहार > बंगाल > केरल > उत्तर प्रदेश
Question 9:
What is morphology?
मार्फोलॉजी क्या है?
जीव और पर्यावरण की परस्पर निर्भरता का अध्ययन Study of the interdependence of the organism and the environment
कीड़ों का अध्ययन Study of insects
मानव विकास का अध्ययन Study of human evolution
जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन Study of the shape, structure and specific structural features of an organism
आकारिकी (Morphology), जीव विज्ञान की एक शाखा है, जिसके अन्तर्गत किसी जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन किया जाता है ।
Question 10:
The characteristic gas equation PV= nRT is correctly applicable for which gas?
अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है।
वास्तविक गैस Real gas
एक परमाणविक गैस Monoatomic gas
द्विपरमाणविक गैस Diatomic gas
आदर्श गैस Ideal gas
अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT आदर्श गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है।
अभिलाक्षणिक गैस समीकरण- आदर्श गैस के स्थिर द्रव्यमान के लिए,
PV= nRT होता है।
जब बॉयल एवं चार्ल्स के नियम संयुक्त करते है। तो गैस समीकरण नियम बनता है।