BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

The present age of A is 52 years. After 8 years the ratio of the ages of A and B will be 4 : 5. What is the present age (in years) of B?

A की वर्तमान आयु 52 वर्ष है। 8 वर्ष बाद A तथा B की आयु का अनुपात 4 : 5 होगा। B की वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है ?

  • 60

  • 67

  • 72

  • 75

Question 2:

In which state is the "Hirakund Dam" located?

किस राज्य में "हीराकुण्ड बाँध" अवस्थित है? 

  • छत्तीसगढ़ Chhattisgarh

  • मध्य प्रदेश Madhya Pradesh

  • ओडिशा Odisha

  • तेलंगाना Telangana

Question 3:

 

Which of the following names was used for the Indian subcontinent by ancient travellers such as Megasthenes, Fa-Hien, Hiuen Tsang, Al-Biruni, Ibn Battuta etc. for the active contribution of Indian traders?

भारतीय उपमहाद्वीप के लिए प्राचीन यात्रियों जैसे मेगस्थनीज, फाह्यान, ह्वेनत्सांग, अल बरुनी, इब्न बतूता आदि द्वारा भारतीय व्यापारियों के सक्रिय योगदान के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नाम प्रयुक्त किया गया था? 

  • सुवर्ण देश Suvarna Desh

  • सुवर्ण भूमि Suvarna Bhumi

  • सुवर्ण जगत Suvarna Jagat

  • सुवर्ण बेट Suvarna Bet

Question 4:

Which is the state bird of Bihar?

बिहार का राज्य पक्षी कौन सा है? 

  •  रूबी थ्रोटेड येलो बुलबुल Ruby Throated Yellow Bulbul

  • ग्रेटर फ्लेमिंगो Greater Flamingo

  • भारतीय रोलर Indian Roller

  • गौरैया Sparrow

Question 5:

Seven friends are sitting on a bench in a row facing north. Only Dan is seated between Leo and Ben. Leo is seated at the left end of the bench. Harry is seated third from the right end. Only Peter is seated between Tim and Harry. Flint is seated exactly in the middle of the row. Who is seated immediately next to the left of Flint?

सात दोस्त, एक बेंच पर पंक्तिबद्ध रूप में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं। लियो और बेन के बीच केवल डैन बैठा है। लियो बेंच के बाएं सिरे पर बैठा है। हैरी दाएं सिरे से तीसरे स्थान पर बैठा है। टिम और हैरी के बीच केवल पीटर बैठा है। फ्लिंट पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है। फ्लिंट के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा / बैठी है?

  • बेन / Ben

  • डैन / Dan

  • पीटर / Peter

  • हैरी / Harry

Question 6:

Statement: / कथन:

X said to Y, “I want to do a research on the effect of cigarette smoke on children below 5 years of age.”

X ने Y से कहा, "मैं 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव पर शोध करना चाहता हूँ। "

Assumptions: / पूर्वधारणाएं:

I. 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव को शोध के माध्यम से जाना जा सकता है। / The effect of cigarette smoke on children below 5 years of age can be known through research.

II. इस तरह के शोध के लिए X के पास कौशल और योग्यता है। / X has the skill and ability to do such research.

  • Only assumption I is implicit.

    केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है ।

  • Neither I nor II is implicit.

    न तो I और न ही II अंतर्निहित है ।

  • Both I and II are implicit.

    I और II दोनों अंतर्निहित हैं।

  • Only assumption II is implicit.

    केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

Question 7:

Every morning Albert starts riding towards the rising sun. He rides 2 km, turns to his left and rides for 4 km. He then turns to his right and rides for 3 km. Finally, he turns to his left and reaches the office after riding for 8 km. How far is his office by air from his home?

हर सुबह अल्बर्ट उगते सूरज की ओर सवारी शुरू करता है । वह 2 km की सवारी करता है, उसके बाई ओर मुड़ता है और 4 km तक चलता रहता है। उसके बाद वह अपने दाहिने ओर मुड़ता है और 3 km तक चलता रहता है। अंत में, वह अपने बाएं ओर जाता है और 8 km के लिए सवार होने के बाद कार्यालय तक पहुंच जाता है। अपने घर से हवाई मार्ग द्वारा उसका कार्यालय कितना दूर है?

  • 13 किमी.

  • 18 किमी.

  • 19 किमी.

  • 12 किमी.

Question 8:

"Krishna Kranti" is related to which sector in India?

भारत में "कृष्ण क्रांति" किस क्षेत्र से सम्बन्धित है? 

  • कोयला Coal

  • कार्बोनिक फर्टिलाइजर Carbonic Fertilizer

  • पेट्रोलियम Petroleum

  • लिग्नाइट Lignite

Question 9: BIHAR SSC (16 June 2024) 4

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 10:

भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है?

When is 'Parakram Diwas' celebrated every year in India? 

  • 24 जनवरी 24 January

  • 22 जनवरी 22 January

  • 23 जनवरी 23 January

  • 21 जनवरी 21 January

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.