Frequency is expressed in ______, and indicates that the event is repeated per second.
आवृत्ति ______में प्रकट की जाती है, और दर्शाता है कि घटना प्रति सेकण्ड दोहराई जाती है।
एम्पीयर Ampere
हर्ट्ज Hertz
ओम Ohm
डेसीबल Decibel
Question 2:
69 g of sodium contains 3 moles of sodium. What is the atomic mass of sodium?
सोडियम के 69 g में सोडियम के 3 मोल होते हैं। सोडियम का परमाणु द्रव्यमान क्या है?
3
23
69
46
Question 3:
Which of the following metals is most malleable/flexible?
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक नम्य / लचीली है?
Na
Ag
Zn
Al
लचीली धातुओं का क्रम इस प्रकार है - सोना (Au), चाँदी (Ag), एल्युमिनियम (Al), ताँबा (Cu), टिन (Sn), सीसा (Pb), जिंक (Zn) तथा लोहा (Fe) । अतः दिये गये विकल्प में चाँदी सबसे अधिक लचीली धातु है ।
Question 4:
Name three elements which have only one electron in their outermost shell.
उन तीन तत्वों को नामित करें, जिसके सबसे बाहरी शेल में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है?
मैग्नीशियम, हीलियम और नियॉन Magnesium, Helium and Neon
मैग्नीशियम, कैल्शियम और बेरियम Magnesium, Calcium and Barium
लिथियम, सोडियम, पोटैशियम तत्वों के सबसे बाहरी शेत्र में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है। किसी भी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन संयोजी इलेक्ट्रॉन कहलाता है। जबकि किसी परमाणु की भीतरी कक्षाओं में उपस्थित इलेक्ट्रॉन को
Question 5:
The characteristic gas equation PV= nRT is correctly applicable for which gas?
अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है।
द्विपरमाणविक गैस Diatomic gas
आदर्श गैस Ideal gas
एक परमाणविक गैस Monoatomic gas
वास्तविक गैस Real gas
अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT आदर्श गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है।
अभिलाक्षणिक गैस समीकरण- आदर्श गैस के स्थिर द्रव्यमान के लिए,
PV= nRT होता है।
जब बॉयल एवं चार्ल्स के नियम संयुक्त करते है। तो गैस समीकरण नियम बनता है।
Question 6:
What is the increase of hydrogen in a substance during a chemical process called?
किसी रासायनिक प्रक्रिया के दौरान एक पदार्थ में हाइड्रोजन की वृद्धि क्या कहलाती है?
अपघटन Decomposition
ऑक्सीकरण Oxidation
अपचयन Reduction
जंग लगना Rusting
किसी रसायनिक प्रक्रिया के दौरान एक पदार्थ में हाइड्रोजन की वृद्धि अपचयन कहलाती है।
रासायनिक प्रतिक्रियाओं निम्न प्राथमिक प्रकार की है -
(i) संयोजन प्रतिक्रिया
(iii) विस्थापन प्रतिक्रिया
(ii) अपघटन प्रतिक्रिया
(iv) दोहरी विस्थापन प्रतिक्रिया
(v) ऊष्माक्षेपी/ ऊष्माशोषी आदि है ।
Question 7:
Which of the following solutions will turn pH paper blue?
इनमें से कौन सा विलयन pH पेपर को नीला कर देगा?
सोडियम हाइड्रॉक्साइड Sodium hydroxide
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल Hydrochloric acid
जठर रस Gastric juice
नींबू का रस Lemon juice
सोडियम हाइड्रॉक्साइड का विलयन एक क्षारीय विलयन है जिस कारण यह लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है
Question 8:
Which of the following classifications was based on atomic masses?
नीचे दिए गए वर्गीकरणों में से कौन सा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर था ?
डोबरेनर, मेंडलीव और मोसले का Dobereiner, Mendeleev and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मोसले का Dobereiner, Newlands and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव का Dobereiner, Newlands and Mendeleev
मेंडलीव न्यूलैंड्स और मोसले का Mendeleev, Newlands and Moseley
डोबरेनर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव ने परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर तत्वों का वर्गीकरण किया। जॉन डोबरेनर ने तत्वों को उनके गुणों के आधार पर तीन-तीन के समूह में विभाजित किया, ये समूह त्रियक कहलाते हैं। इनके अनुसार किसी त्रिक के तत्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के क्रम में सजाने पर प्राप्त समूह में किनारों के तत्वों के परमाणु द्रव्यमानों का औसत बीच के तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।
सन् 1864 ई. में अंग्रेज रसायनज्ञ न्यूलैंड्स ने अष्टक नियम का प्रतिपादन किया। सन् 1869 ई. में रूसी रसायनज्ञ मेंडलीव ने आवर्त सारणी का निर्माण किया ।
Question 9:
Hardness of water can be removed by using ________.
जल की कठोरता ________ का उपयोग करके दूर की जा सकती है।
साधारण नमक Common salt
धावन सोडा Washing soda
विनेगर Vinegar
POP
जल की कठोरता धावन सोडा का उपयोग करके दूर की जा सकती है।
• धावन सोडा (सोडियम कार्बोनेट Na2CO3.10H2O) का अन्य उपयोग काँच, साबुन और कागज उद्योगो में किया जाता है।
Question 10:
Which of the following belongs to the homologous series of alkenes?
निम्न में से कौन-सा ऐल्कीनों (alkenes) की सजातीय श्रेणी से संबंधित है?
C5H12
C3H6
C3H8
C3H4
C3H6 ऐल्कीनों की सजातीय श्रेणी से संबंधित है। सजातीय श्रेणी को कार्बनिक यौगिको की एक ही क्रियात्मक समूह वाले, रासायनिक दृष्टि से समान तथा एक ही सामान्य सूत्र से प्रकट किए जा सकने वाले यौगिको के समूहों में बांटा जा सकता है। ऐसे प्रत्येक समूह को सजातीय श्रेणी कहते हैं ।