BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

What is the increase of hydrogen in a substance during a chemical process called?

किसी रासायनिक प्रक्रिया के दौरान एक पदार्थ में हाइड्रोजन की वृद्धि क्या कहलाती है? 

  • अपघटन Decomposition

  • ऑक्सीकरण Oxidation

  • जंग लगना Rusting

  • अपचयन Reduction

Question 2:

Every morning Albert starts riding towards the rising sun. He rides 2 km, turns to his left and rides for 4 km. He then turns to his right and rides for 3 km. Finally, he turns to his left and reaches the office after riding for 8 km. How far is his office by air from his home?

हर सुबह अल्बर्ट उगते सूरज की ओर सवारी शुरू करता है । वह 2 km की सवारी करता है, उसके बाई ओर मुड़ता है और 4 km तक चलता रहता है। उसके बाद वह अपने दाहिने ओर मुड़ता है और 3 km तक चलता रहता है। अंत में, वह अपने बाएं ओर जाता है और 8 km के लिए सवार होने के बाद कार्यालय तक पहुंच जाता है। अपने घर से हवाई मार्ग द्वारा उसका कार्यालय कितना दूर है?

  • 18 किमी.

  • 12 किमी.

  • 19 किमी.

  • 13 किमी.

Question 3:

Consider the following –

निम्नलिखित पर विचार कीजिये - 

1. अपवर्तन (Refraction) 

3. विवर्तन (Diffraction) 

2. परावर्तन (Reflection) 

Which of the above event(s) is/are necessary for the formation of an image in a mirror?

दर्पण में प्रतिबिंब के बनने के लिये उपर्युक्त में से कौन-सी घटना/घटनाएँ आवश्यक है/हैं? 

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • केवल 2 2 only

Question 4:

हाल ही में जारी पुस्तक " व्हाई भारत मैटर्स” के लेखक कौन हैं? 

Who is the author of the recently released book "Why India Matters"? 

 

  • मनसुख एल मंडाविया Mansukh L Mandaviya

  • शशि थरूर Shashi Tharoor

  • डॉ. एस. जयशंकर Dr. S. Jaishankar

  • पीयूष गोयल Piyush Goyal

Question 5:

An example of igneous rock is:

आग्नेय चट्टान का उदाहरण है: 

  • क्वार्टजाइट Quartzite

  • बेसाल्ट Basalt

  • बालू पत्थर Sandstone

  • संगमरमर Marble

Question 6:

Which two signs given in the options should be interchanged so that the accuracy of the following equation is not affected?

विकल्पों में दिए गए किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्न समीकरण की यथार्थता पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा ?

3 × 5 + 3 – 18 ÷ 3 = 12

  • × और –

  • ÷ और +

  • × और +

  • × और –

Question 7:

Which Article of the Indian Constitution states the Directive Principles of State Policy regarding 'Promotion of International Peace and Security'?

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहन' को लेकर राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को बताता है? 

  • अनुच्छेद 69 Article 69

  • अनुच्छेद 51 Article 51

  • अनुच्छेद 49 Article 49

  • अनुच्छेद 62 Article 62

Question 8:

Hudson Strait connects:

हडसन जल सन्धि जोड़ती है: 

  • अरब सागर और लाल सागर Arabian Sea and Red Sea

  • अदन की खाड़ी और लाल सागर Gulf of Aden and Red Sea

  • हड़सन की खाड़ी एवं लैब्रोडोर सागर Hudson Bay and Labrador Sea

  • कोरिया और चीन के मध्य का सागर Sea between Korea and China

Question 9:

Which of the following plasma proteins is involved in the coagulation of blood?

निम्नलिखित में से कौन-सा प्लाज्मा प्रोटीन रक्त के स्कंदन में निहित है ?

  • फैब्रिनोजेन Fibrinogen

  • एक एल्ब्यूमीन Albumin

  • एक एल्ब्यूमीन Albumin

  • सीरम एमाइलेज Serum amylase

Question 10:

The average age of four members of a family is 32 years. If the age of a guest is included, the average age increases by 12.5%. What is the age (in years) of the guest?

sएक परिवार के चार सदस्यों की औसत आयु 32 वर्ष है। यदि एक अतिथि की आयु को शामिल किया जाता है, तो औसत आयु 12.5% से बढ़ जाती है। अतिथि की आयु (वर्षों में) क्या है ?

  • 44

  • 12

  • 56

  • 52

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.