BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Name three elements which have only one electron in their outermost shell.

उन तीन तत्वों को नामित करें, जिसके सबसे बाहरी शेल में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है?

  • मैग्नीशियम, हीलियम और नियॉन Magnesium, Helium and Neon

  • मैग्नीशियम, कैल्शियम और बेरियम Magnesium, Calcium and Barium

  • हीलियम, नियॉन और आर्गन Helium, Neon and Argon

  • लिथियम, सोडियम, पोटैशियम Lithium, Sodium, Potassium

Question 2:

Which is famous as the Golden City?

गोल्डेन सिटी के रूप में कौन प्रसिद्ध है? 

  • जैसलमेर Jaisalmer

  • साओ पाउलो Sao Paulo

  • जोहांसबर्ग Johannesburg

  • पर्थ Perth

Question 3:

Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?

निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?

BIHAR SSC (16 June 2024) 1

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 4:

An example of igneous rock is:

आग्नेय चट्टान का उदाहरण है: 

  • बेसाल्ट Basalt

  • बालू पत्थर Sandstone

  • क्वार्टजाइट Quartzite

  • संगमरमर Marble

Question 5:

Below are given a statement followed by four conclusions in the options. Tell which of the conclusions is true based on the given statements.

नीचे एक कथन और उसके बाद विकल्पों में चार निष्कर्ष दिए गए हैं। बताएं कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन के आधार पर सत्य है।

कथन : A > S ≥ D > F ≤ G < H

  • S > F

  • D > G

  • A ≥ G

  • S = H

Question 6:

Which of the following can live in extremely complex habitats such as hot water pools, deep seas, hot caves and Antarctica's ice?

निम्नलिखित में से कौन गर्म पानी के कुण्डों, गहरे समुद्र, तप्त कंदराओं और अंटार्कटिका की बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है? 

  • यूग्लीना Euglena

  • जीवाणु Bacteria

  • अमीबा Amoeba

  • विषाणु Virus

Question 7:

Which of the following commissions is mentioned in the Indian Constitution?

भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस आयोग का उल्लेख है? 

  • संघ लोक सेवा आयोग Union Public Service Commission

  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग Competition Commission of India

  • राष्ट्रीय महिला आयोग National Commission for Women

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग National Human Rights Commission

Question 8:

On what does the kinetic energy (KE) of a moving object depend?

गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा (KE ) किस पर निर्भर करती है? 

  • द्रव्यमान और वेग Mass and velocity

  • द्रव्यमान और त्वरण Mass and acceleration

  • द्रव्यमान और इसके स्थान Mass and its position

  • वजन और इसके स्थान Weight and its position

Question 9:

हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 'महिला उद्यमिता अछोनी योजना' की शुरूआत की?

Which state government recently launched 'Women Entrepreneurship Achhoni Scheme' for women ? 

  • बिहार Bihar

  • राजस्थान Rajasthan

  • उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh

  • असम Assam

Question 10:

Which of the following solutions will turn pH paper blue?

इनमें से कौन सा विलयन pH पेपर को नीला कर देगा? 

  • सोडियम हाइड्रॉक्साइड Sodium hydroxide

  • हाइड्रोक्लोरिक अम्ल Hydrochloric acid

  • नींबू का रस Lemon juice

  • जठर रस Gastric juice

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.