कोरिया और चीन के मध्य का सागर Sea between Korea and China
हड़सन की खाड़ी एवं लैब्रोडोर सागर Hudson Bay and Labrador Sea
अरब सागर और लाल सागर Arabian Sea and Red Sea
हडसन जल संधि, हडसन की खाड़ी एवं लैब्रोडोर सागर (अटलांटिक महासागर) को जोड़ती है। इसकी भौगोलिक अवस्थिति कनाडा में है ।
Question 2:
According to the 2011 census, the state with the lowest population density in India is-
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है-
नागालैण्ड Nagaland
मणिपुर Manipur
अरूणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
सिक्किम Sikkim
जनसंख्या घनत्व से तात्पर्य एक वर्ग किलोमीटर में व्यक्तियों की संख्या से है। वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश है जिसका जनसंख्या घनत्व केवल 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है। जबकि सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य बिहार ( 1102) है। राज्यों के जनसंख्या घनत्व का घटता हुआ क्रम निम्न हैं-
बिहार > बंगाल > केरल > उत्तर प्रदेश
Question 3:
An example of insectivorous plant is-
कीटभक्षी पादप का उदाहरण है-
लॉरेत्थस Loretthus
जूनीपेरस Juniperus
नेपेन्थीज Nepenthes
टैगेरीज Tageris
नेपेन्थीज (Nepenthes) एक कीट भक्षी पादप का उदाहरण है । इस पौधे में पत्ते का ऊपरी हिस्सा सुराही के आकार का होता है। इसकी परिधि से एक तरल पदार्थ निकलता रहता है जो कीड़ो को आकर्षित करता है। अन्य पौधे जैसे मक्खाजाली (Drosera) ब्लैडरक्टर, सुंदरी का पिंजड़ा, सरसैनिया आदि कीटभक्षी पौधे है ।
Question 4:
Which part of the digestive system secretes HCI?
पाचन तंत्र का कौन-सा भाग HCI स्रावित करता है?
छोटी आँत Small intestine
अग्नाशय Pancreas
यकृत Liver
आमाशय Stomach
आमाशय में भोजन 3-4 घण्टा तक रहता है, यहाँ पर भोजन का मंथन तथा आंशिक पाचन होता है । आमाशय की दीवार में जठर ग्रन्थियाँ होती हैं, जिनसे जठर रस (Gastric Juice) स्त्रावित होता है जो अम्लीय होता हैं। जठर रस में निम्नलिखित पदार्थ होते हैं यथा-
1. जठर रस
2. हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCI)- यह भोजन के माध्यम को अम्लीय बनाता है, हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता तथा भोजन को सड़ने से बचाता है ।
3. पेप्सिन - यह प्रोटीन को पेप्टोन तथा पॉलिपेप्टाइड में बदल देता है ।
4. रेनीन - यह दूध की विलेय प्रोटीन केसीन को ठोस एवं अविलेय दही में बदल देता है ।
5. गॉस्ट्रिक लाइपेज - यह वसा का अपघटन करता है।
Question 5:
What is morphology?
मार्फोलॉजी क्या है?
मानव विकास का अध्ययन Study of human evolution
जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन Study of the shape, structure and specific structural features of an organism
कीड़ों का अध्ययन Study of insects
जीव और पर्यावरण की परस्पर निर्भरता का अध्ययन Study of the interdependence of the organism and the environment
आकारिकी (Morphology), जीव विज्ञान की एक शाखा है, जिसके अन्तर्गत किसी जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन किया जाता है ।
Question 6:
Parenchyma and collenchyma tissue are types of _______ tissues.
मृदूतक और स्थूल ऊतक _______ ऊतकों के प्रकार हैं।
तंत्रिका Nervous
संवहन Vascular
यांत्रिक Mechanical
सरल स्थायी Simple Permanent
जो स्थायी उत्तक एक ही प्रकार की कोशिकाओं के समूह से मिलकर बना होता है उसे स्थायी सरल ऊतक कहते है । ये तीन प्रकार के होते है। (1) पैरेनकाइमा (मृदूतक) (2) स्कलेरेनकाइमा (दृढ़ ऊतक) (3) कॉलेनकाइमा (स्थूलकोण ऊतक)
Question 7:
Which of the following are necessary for photosynthesis?
निम्नलिखित में कौन-से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिये आवश्यक हैं?
1. क्लोरोफिल Chlorophyll
3. ऑक्सीजन Oxygen
2. कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide
4. जल Water
5. प्रकाश Light
Select the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये-
केवल 2 और 3 2 and 3 only
केवल 1, 2, 4 और 5 1, 2, 4 and 5 only
केवल 1 और 2 1 and 2 only
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
व्याख्या: पत्तियाँ प्रकाश और हरे रंग के एक पदार्थ (क्लोरोफिल) की उपस्थिति में अपना भोजन बनाती हैं। इस प्रक्रिया में जल एवं कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करती हैं। इस प्रक्रम को 'प्रकाश-संश्लेषण' कहते हैं। इस प्रक्रम में ऑक्सीजन निष्कासित होती है। पत्तियों द्वारा संश्लेषित भोजन अंततः पौधे के विभिन्न भागों में मंड के रूप में संगृहीत हो जाता है।
Question 8:
Which of the following can live in extremely complex habitats such as hot water pools, deep seas, hot caves and Antarctica's ice?
निम्नलिखित में से कौन गर्म पानी के कुण्डों, गहरे समुद्र, तप्त कंदराओं और अंटार्कटिका की बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है?
अमीबा Amoeba
विषाणु Virus
जीवाणु Bacteria
यूग्लीना Euglena
सभी जीवाणु (Bacteria), मोनेरा जगत के अन्तर्गत आते हैं। ये सूक्ष्मजीवियों में सर्वाधिक संख्या में होते हैं और लगभग सभी स्थानों पर पाये जाते हैं।
आद्य जीवाणु (Archaebacteria), ये विशिष्ट प्रकार के जीवाणु होते । ये जीवाणु अत्यंत कठिन वास स्थानों, जैसे- अत्यन्त लवणीय क्षेत्र (Halophytes ) गर्म झरने (Thermoacidophiles ) एवं कच्छ क्षेत्र (Menthogen), में पाये जाते हैं। आद्य जीवाणु एवं अन्य जीवाणु की कोशिका भित्ति की संरचना एक दूसरे से भिन्न होती है। यही लक्षण उन्हें प्रतिकूल अवस्थाओं में जीवित रखने के लिए उत्तरदायी है।
Question 9:
What is the receptor called for detecting taste?
स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं?
घ्राण अभिग्राहक Olfactory receptor
रासायनिक अभिग्राहक Chemical receptor
रस्वेदी अभिग्राहक Taste receptor
संवेदिक अभिग्राहक Sensory receptor
स्वाद का पता लगाने वाले अभिग्राहक को रस्वेदी अभिग्राहक (Gustatory receptors) कहते हैं। स्वाद कलियों में स्वाद रिसेप्टर कोशिकाएँ होती हैं, जिन्हें रस्वेदी ( Gustatory) कोशिकाओं के रूप में भी जाना जाता है।
Question 10:
Consider the following-
निम्नलिखित पर विचार कीजिये-
1. ऑक्टोपस Octopus
2. व्हेल Whale
3. डॉलफिन Dolphin
Which of the above does not have gills for respiration?
उपर्युक्त में से किसमें / किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) नहीं होते हैं?
केवल 1 Only 1
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
व्याख्या : जल में श्वसन के लिये ऑक्टोपस के शरीर में गिल (क्लोम) होते हैं। गिल स्क्विड और मछलियों में भी होते हैं, परंतु डॉलफिन एवं व्हेल जैसे कुछ जंतुओं में गिल नहीं होते, ये सिर पर स्थित नासाद्वार अथवा वात-छिद्रों द्वारा श्वास लेते हैं। ये लंबे समय तक बिना श्वास लिये रह सकते हैं। वे समय-समय पर समुद्री सतह पर आकर श्वसन- छिद्रों से जल बाहर निकालते हैं एवं श्वास द्वारा स्वच्छ वायु अंदर भरते हैं।