BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Which of the following solutions will turn pH paper blue?
इनमें से कौन सा विलयन pH पेपर को नीला कर देगा?
Question 2:
Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the series given below.
दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो नीचे दी गई श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
47, 64, 448, ?, 2315, 2328, 6987
Question 3:
Where did Lord Mahavir attain salvation?
भगवान महावीर ने मोक्ष कहाँ प्राप्त किया था?
Question 4:
Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या, तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।
12 : 18 :: 28 : 42 :: 10 : ?
Question 5:
Which of the following commissions is mentioned in the Indian Constitution?
भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस आयोग का उल्लेख है?
Question 6:
Instructions :- Choose the correct mirror image of the given question figure. If the mirror is placed on PQ|AB|MN.
निर्देश :- दी गई प्रश्न आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब चुनें। यदि दर्पण PQ|AB|MN पर रखा होगा ।
Question 7:
Which of the following names was used for the Indian subcontinent by ancient travellers such as Megasthenes, Fa-Hien, Hiuen Tsang, Al-Biruni, Ibn Battuta etc. for the active contribution of Indian traders?
भारतीय उपमहाद्वीप के लिए प्राचीन यात्रियों जैसे मेगस्थनीज, फाह्यान, ह्वेनत्सांग, अल बरुनी, इब्न बतूता आदि द्वारा भारतीय व्यापारियों के सक्रिय योगदान के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नाम प्रयुक्त किया गया था?
Question 8:
In a certain code language, 'SOMEWHAT' is written as 'NRDLGVSZ' and 'SPECTRUM' is written as 'ORBDQSLT'. How will 'SITUATED' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'SOMEWHAT' को 'NRDLGVSZ' और 'SPECTRUM' को 'ORBDQSLT' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'SITUATED' को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Question 9:
Instructions :- Choose the correct mirror image of the given question figure. If the mirror is placed on PQ|AB|MN.
निर्देश :- दी गई प्रश्न आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब चुनें। यदि दर्पण PQ|AB|MN पर रखा होगा ।
Question 10: