Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.
आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
5% की हानि
5% का लाभ
12% का लाभ
16% का लाभ
Question 2:
हाल ही में पुस्तक 'Assam's Braveheart Lachit Barphukan' किसने लिखी है?
Who has recently written the book 'Assam's Braveheart Lachit Barphukan'?
लचित बारफूकन Lachit Barphukan
चेतन भगत Chetan Bhagat
अरूप कुमार दत्ता Arup Kumar Dutta
अनीता शर्मा Anita Sharma
विमोचन - केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा
Question 3:
हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 'महिला उद्यमिता अछोनी योजना' की शुरूआत की?
Which state government recently launched 'Women Entrepreneurship Achhoni Scheme' for women ?
राजस्थान Rajasthan
बिहार Bihar
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
असम Assam
असम में राज्य सरकार ने जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए छोटे परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है।
इस योजना के अन्तर्गत राज्य में स्व-सहायता समूहों (Self Help Groups ) की 39 लाख महिलाओं को कारोबार करने के लिए कुछ शर्तों के साथ तीन वर्ष के भीतर तीन चरणों में वित्तीय सहायता दी जायेगी।
Question 4:
Consider the following –
निम्नलिखित पर विचार कीजिये -
1. अपवर्तन (Refraction)
3. विवर्तन (Diffraction)
2. परावर्तन (Reflection)
Which of the above event(s) is/are necessary for the formation of an image in a mirror?
दर्पण में प्रतिबिंब के बनने के लिये उपर्युक्त में से कौन-सी घटना/घटनाएँ आवश्यक है/हैं?
केवल 2 2 only
केवल 1 और 3 1 and 3 only
केवल 1 और 2 1 and 2 only
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या: दर्पण में प्रतिबिंब का बनना प्रकाश के परावर्तन के कारण होता है। अपवर्तन तथा विवर्तन इसके लिये आवश्यक नहीं हैं।
Question 5:
On what does the kinetic energy (KE) of a moving object depend?
गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा (KE ) किस पर निर्भर करती है?
वजन और इसके स्थान Weight and its position
द्रव्यमान और त्वरण Mass and acceleration
द्रव्यमान और वेग Mass and velocity
द्रव्यमान और इसके स्थान Mass and its position
Question 6:
When a stationary bus starts moving, the people standing in it fall backwards. Which of the following laws explains this situation?
जब एक स्थिर बस चलना प्रारंभ करती है तो उसमें खड़े व्यक्ति पीछे की दिशा में गिर जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस परिस्थिति की व्याख्या करता है।
न्यूटन के गति का द्वितीय नियम Newton's second law of motion
संवेग संरक्षण का नियम Law of conservation of momentum
न्यूटन के गति का तृतीय नियम Newton's third law of motion
न्यूटन के गति का प्रथम नियम Newton's first law of motion
न्यूटन ने गति विषयक तीन नियम प्रतिपादित किये। जिसमें पहले नियम के अनुसार कोई भी वस्तु अपनी गति अवस्था अथवा विरामावस्था को बनाये रखने के लिए प्रयास करती है। इसे जड़त्व का नियम भी कहा जाता है। प्रश्नगत कथन इसी नियम पर आधारित है।
Question 7:
Hardness of water can be removed by using ________.
जल की कठोरता ________ का उपयोग करके दूर की जा सकती है।
POP
धावन सोडा Washing soda
विनेगर Vinegar
साधारण नमक Common salt
जल की कठोरता धावन सोडा का उपयोग करके दूर की जा सकती है।
• धावन सोडा (सोडियम कार्बोनेट Na2CO3.10H2O) का अन्य उपयोग काँच, साबुन और कागज उद्योगो में किया जाता है।
Question 8:
Which of the following is a good conductor of electric charge?
निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत आवेश का सुचालक है?
कागज Paper
पानी Water
कांच Glass
तांबा Copper
जिन पदार्थो से होकर विद्युत आवेश सरलता से प्रवाहित होता है उन्हें चालक या सुचालक (Conductors) कहते है । जैसे- चाँदी, ताँबा, एल्युमिनियम आदि ।
Question 9:
Statements: / कथन:
सभी टोपियाँ किताबे हैं। / All hats are books.
सभी किताबे कलम हैं। / All books are pens.
Conclusions:/ निष्कर्ष :
I. कुछ टोपियाँ कलम नहीं है। / Some hats are not pens.
II. कुछ कलम टोपियाँ हैं। / Some pens are hats.
या तो निष्कर्ष I या II उपयुक्त (संगत) है। / Either conclusion I or II is appropriate.
केवल निष्कर्ष I उपयुक्त (संगत) है। / Only conclusion I is appropriate.
न तो निष्कर्ष I और न II उपयुक्त (संगत) है। / Neither conclusion I nor II is appropriate.
केवल निष्कर्ष II उचित (उपयुक्त) है। / Only conclusion II is appropriate.