BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the given series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो दी गई श्रेणी में प्रश्न प्रति चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

2, 1.5, 1.1, 0.8, 0.6, ?

  • 0.6

  • 0.4

  • 0.3

  • 0.5

Question 2:

Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?

निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?

BIHAR SSC (16 June 2024) 2

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 3:

A sequence is given in which one figure is missing. Choose the correct option from the given options that will complete the sequence.

एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक आकृति लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनो जो अनुक्रम को पूरा करे।

BIHAR SSC (16 June 2024) 3

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 4:

When a stationary bus starts moving, the people standing in it fall backwards. Which of the following laws explains this situation?

जब एक स्थिर बस चलना प्रारंभ करती है तो उसमें खड़े व्यक्ति पीछे की दिशा में गिर जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस परिस्थिति की व्याख्या करता है। 

  • न्यूटन के गति का प्रथम नियम Newton's first law of motion

  • संवेग संरक्षण का नियम Law of conservation of momentum

  • न्यूटन के गति का द्वितीय नियम Newton's second law of motion

  • न्यूटन के गति का तृतीय नियम Newton's third law of motion

Question 5:

The southern plateau region of Bihar is not made up of which of the following hard rocks?

बिहार का दक्षिणी पठारी क्षेत्र निम्नलिखित में से किस कठोर चट्टान से नहीं बना है? 

  • ग्रेनाइट Granite

  • शिस्ट Schist

  • गनीस Gneiss

  • बेसाल्ट Basalt

Question 6:

If 31 December, 2015 was Thursday, then what day will be on 1 July, 2020?

यदि 31 दिसंबर, 2015 को गुरूवार था, तो 1 जुलाई, 2020 को कौन सा दिन होगा?

  • मंगलवार / Tuesday

  • बुधवार / Wednesday

  • रविवार / Sunday

  • सोमवार / Monday

Question 7:

 

The idea of ​​residuary powers in the Indian constitution is borrowed from the constitution of _______.

भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों का विचार _______के संविधान से लिया गया है। 

  • यूएसएUSA 

  • जापान Japan

  • कनाडा Canada

  •  

    दक्षिण अफ्रीका South Africa

     

Question 8:

What is the receptor called for detecting taste?

स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं? 

  • रस्वेदी अभिग्राहक Taste receptor

  • घ्राण अभिग्राहक Olfactory receptor

  • रासायनिक अभिग्राहक Chemical receptor

  • संवेदिक अभिग्राहक Sensory receptor

Question 9:

An example of insectivorous plant is-

कीटभक्षी पादप का उदाहरण है- 

  • टैगेरीज Tageris

  • जूनीपेरस Juniperus

  • नेपेन्थीज Nepenthes

  • लॉरेत्थस Loretthus

Question 10:

Which layer of the atmosphere helps in radio transmission?

वायुमंडल की कौन सी परत रेडियो संचरण में मदद करती है? 

  • मध्यमण्डल Mesosphere

  • बहिर्मण्डल Exosphere

  • बाह्य वायुमंडल Thermosphere

  • समतापमण्डल Stratosphere

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.