Select the number that will come in place of the question mark (?) in the given series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो दी गई श्रेणी में प्रश्न प्रति चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
2, 1.5, 1.1, 0.8, 0.6, ?
0.6
0.4
0.3
0.5
Question 2:
Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?
निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?
c
a
d
b
विकल्प (b) में दिया गया घन, प्रश्न में दिए गए खुले घन की आकृति से नहीं बनाया जा सकता।
Question 3:
A sequence is given in which one figure is missing. Choose the correct option from the given options that will complete the sequence.
एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक आकृति लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनो जो अनुक्रम को पूरा करे।
a
b
c
d
जिस प्रकार प्रथम चित्र की सारी आकृतियां द्वितीय चित्र में अपने उल्टे रूप में आ जाती हैं तथा बिंदु अपने नियत स्थान पर ही रहता है, उसी प्रकार तृतीय चित्र की सभी आकृतियां चतुर्थ चित्र में जाने पर अपने उल्टे क्रम में आ जाएंगी तथा बिंदु अपने नियत स्थान पर ही रहेगा। अतः प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर विकल्प (c) में दी गई आकृति आएगी।
Question 4:
When a stationary bus starts moving, the people standing in it fall backwards. Which of the following laws explains this situation?
जब एक स्थिर बस चलना प्रारंभ करती है तो उसमें खड़े व्यक्ति पीछे की दिशा में गिर जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस परिस्थिति की व्याख्या करता है।
न्यूटन के गति का प्रथम नियम Newton's first law of motion
संवेग संरक्षण का नियम Law of conservation of momentum
न्यूटन के गति का द्वितीय नियम Newton's second law of motion
न्यूटन के गति का तृतीय नियम Newton's third law of motion
न्यूटन ने गति विषयक तीन नियम प्रतिपादित किये। जिसमें पहले नियम के अनुसार कोई भी वस्तु अपनी गति अवस्था अथवा विरामावस्था को बनाये रखने के लिए प्रयास करती है। इसे जड़त्व का नियम भी कहा जाता है। प्रश्नगत कथन इसी नियम पर आधारित है।
Question 5:
The southern plateau region of Bihar is not made up of which of the following hard rocks?
बिहार का दक्षिणी पठारी क्षेत्र निम्नलिखित में से किस कठोर चट्टान से नहीं बना है?
ग्रेनाइट Granite
शिस्ट Schist
गनीस Gneiss
बेसाल्ट Basalt
सही उत्तर बेसाल्ट है।
• बिहार का दक्षिणी पठारी क्षेत्र गनीस, शिस्ट और ग्रेनाइट जैसी कठोर चट्टानों से बना है।
बिहार का भौगोलिक विभाजन:
यह मुख्य रूप से तीन भौतिक इकाइयों में विभाजित है। विभाजन भौतिक और संरचनात्मक स्थितियों के आधार पर किया जाता है:
शिवालिक श्रेणी: शिवालिक रेंज बिहार को पश्चिम चंपारण जिले के उत्तरी भाग से 32 किमी लंबे और 6- 8 किमी चौड़े क्षेत्र में फैलाती है और इसे भिन्नता के आधार पर तीन भागों में विभाजित किया गया है:
रामनगर दून
सोमेश्वर रेंज
हरहा घाटी
बिहार का मैदान : बिहार का मैदान उत्तरी पर्वतों और दक्षिणी पठारी क्षेत्र के बीच स्थित है जो उत्तर और दक्षिण में 150 मीटर समोच्च रेखा से घिरा है।
दक्षिणी पठारी क्षेत्र:
दक्षिणी पठारी क्षेत्र पश्चिम में कैमूर जिलों और पूर्व में बांका के बीच स्थित है।
• यह गनीस, शिस्ट और ग्रेनाइट जैसी कठोर चट्टानों से बना है।
• दक्षिणी पठारी क्षेत्र में कई शंक्वाकार पहाड़ियाँ हैं जो प्रेतशील, रामशिला और जेथियन पहाड़ी जैसे बाथलिम से बनी हैं।
Question 6:
If 31 December, 2015 was Thursday, then what day will be on 1 July, 2020?
यदि 31 दिसंबर, 2015 को गुरूवार था, तो 1 जुलाई, 2020 को कौन सा दिन होगा?
मंगलवार / Tuesday
बुधवार / Wednesday
रविवार / Sunday
सोमवार / Monday
1 सामान्य वर्ष बढ़ने पर 1 अतिरिक्त दिन जुड़ जाता है, परन्तु लीप वर्ष होने पर 2 अतिरिक्त दिन बढ़ते है ।
अतः 31 दिसम्बर 2015 से 31 दिसम्बर 2019 तक अतिरिक्त दिन 2016 = 2 लीप वर्ष
2017 = 1 साधारण वर्ष
2018 = 1 साधारण वर्ष
2019 = 1 साधारण वर्ष
वर्ष 2020 में जनवरी से लेकर 1 जुलाई तक अतिरिक्त दिन
= 3 + 1 + 3 + 2 + 3 + 2 + 1 = 15
अतः कुल अतिरिक्त दिन = 15 + 5 = 20
1 जुलाई सहित अतिरिक्त दिन =2014 = 6 अतः
1 जुलाई को दिन - बृहस्पतिवार – बृहस्पतिवार + 6 = बुधवार
Question 7:
The idea of residuary powers in the Indian constitution is borrowed from the constitution of _______.
भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों का विचार _______के संविधान से लिया गया है।
यूएसएUSA
जापान Japan
कनाडा Canada
दक्षिण अफ्रीका South Africa
कनाडा - 1. संघवाद का अपकेंद्री रूप जहां केंद्र राज्यों की तुलना में अधिक मजबूत होता है। 2. अवशिष्ट शक्तियां केंद्र के पास 3. केंद्र राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति करता है, 4. सर्वोच्च न्यायालय के सलाहकार क्षेत्राधिकार ।
Question 8:
What is the receptor called for detecting taste?
स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं?
रस्वेदी अभिग्राहक Taste receptor
घ्राण अभिग्राहक Olfactory receptor
रासायनिक अभिग्राहक Chemical receptor
संवेदिक अभिग्राहक Sensory receptor
स्वाद का पता लगाने वाले अभिग्राहक को रस्वेदी अभिग्राहक (Gustatory receptors) कहते हैं। स्वाद कलियों में स्वाद रिसेप्टर कोशिकाएँ होती हैं, जिन्हें रस्वेदी ( Gustatory) कोशिकाओं के रूप में भी जाना जाता है।
Question 9:
An example of insectivorous plant is-
कीटभक्षी पादप का उदाहरण है-
टैगेरीज Tageris
जूनीपेरस Juniperus
नेपेन्थीज Nepenthes
लॉरेत्थस Loretthus
नेपेन्थीज (Nepenthes) एक कीट भक्षी पादप का उदाहरण है । इस पौधे में पत्ते का ऊपरी हिस्सा सुराही के आकार का होता है। इसकी परिधि से एक तरल पदार्थ निकलता रहता है जो कीड़ो को आकर्षित करता है। अन्य पौधे जैसे मक्खाजाली (Drosera) ब्लैडरक्टर, सुंदरी का पिंजड़ा, सरसैनिया आदि कीटभक्षी पौधे है ।
Question 10:
Which layer of the atmosphere helps in radio transmission?
वायुमंडल की कौन सी परत रेडियो संचरण में मदद करती है?
मध्यमण्डल Mesosphere
बहिर्मण्डल Exosphere
बाह्य वायुमंडल Thermosphere
समतापमण्डल Stratosphere
बाह्य वायुमंडल । इस परत में ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान फिर से बढ़ने लगता है। इस परत में अरोरा और उपग्रह होते हैं।