BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the series given below.
दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो नीचे दी गई श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
47, 64, 448, ?, 2315, 2328, 6987
Question 2:
Which of the following are necessary for photosynthesis?
निम्नलिखित में कौन-से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिये आवश्यक हैं?
1. क्लोरोफिल Chlorophyll
3. ऑक्सीजन Oxygen
2. कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide
4. जल Water
5. प्रकाश Light
Select the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये-
Question 3:
Statement: / कथन:
X said to Y, “I want to do a research on the effect of cigarette smoke on children below 5 years of age.”
X ने Y से कहा, "मैं 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव पर शोध करना चाहता हूँ। "
Assumptions: / पूर्वधारणाएं:
I. 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव को शोध के माध्यम से जाना जा सकता है। / The effect of cigarette smoke on children below 5 years of age can be known through research.
II. इस तरह के शोध के लिए X के पास कौशल और योग्यता है। / X has the skill and ability to do such research.
Question 4:
In how many different ways can 5 toys be selected from a group of 12 toys if a particular toy is always included?
12 खिलौनों के समूह में से 5 खिलौनों को कितने अलग- अलग तरीकों से चुना जा सकता है यदि एक विशेष खिलौना हमेशा शामिल किया जाता है?
Question 5:
What is the 8th term of the geometric progression (G.P.) 3, 6, 12, 24, ...?
गुणोत्तर श्रेणी (G.P.) 3, 6, 12, 24, ... का 8 वाँ पद क्या है?
Question 6:
Three statements are given followed by two conclusions I and II. Consider the information given in the statements as true even if it seems to be at variance with commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the statements.
तीन कथन और उनके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है । कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो और बताए कि दिए गए कौन-से निष्कर्ष, कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं।
Statements: / कथनः
कुछ घड़ियां, दीवार - घड़ियां हैं। / Some watches are wall-clocks.
सभी दीवार - घड़ियां, टावर हैं। / All wall-clocks are towers.
सभी टावर, ईटे हैं। / All towers are bricks.
Conclusions: / निष्कर्षः
(I) कुछ ईंटे घड़ियां हैं। / Some bricks are watches.
(II) कुछ दीवार - घड़ियां, ईटे हैं। / Some wall-clocks are bricks.
Question 7:
Which of the following are necessary for photosynthesis?
निम्नलिखित में कौन-से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिये आवश्यक हैं?
1. क्लोरोफिल Chlorophyll
3. ऑक्सीजन Oxygen
2. कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide
4. जल Water
5. प्रकाश Light
Select the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये-
Question 8:
Which British Governor ended the dual system of government in Bengal?
किस ब्रिटिश गवर्नर ने बंगाल में दोहरी शासन प्रणाली को समाप्त किया?
Question 9:
Choose the related pair from the options similar to the words given in the first pair-
पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें-
WEST BENGAL : KOLKATA :: MEGHALAYA: ...
Question 10:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the given series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो दी गई श्रेणी में प्रश्न प्रति चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
2, 1.5, 1.1, 0.8, 0.6, ?