BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following Which of the following is a tidal port?

निम्नलिखित में से कौन एक ज्वारीय बंदरगाह है? 

  • कांडला Kandla

  • विशाखापत्तनम Visakhapatnam

  • तूतीकोरिन Tuticorin

  • चेन्नई Chennai

Question 2:

A is shorter than E but taller than C. C is taller than D but shorter than B, who is shorter than A. Who among them is the tallest?

A, E से छोटा है, किंतु C से लंबा है। C, D से लंबा है किंतु B से छोटा है, जो A से छोटा है। उनमें से कौन सबसे लंबा है?

  • B

  • D

  • E

  • A

Question 3:

In a certain code language, 'tomorrow you see' is written as 'la et vi'; 'are you late' is written as 'et ju fa'; and 'tomorrow come late' is written as 'si vi fa'. How will 'are' be written in the same code language?

एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'tomorrow you see' कों 'la et vi' लिखा जाता है; 'are you late' को 'et ju fa' लिखा जाता है; तथा 'tomorrow come late' को 'si vi fa' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'are' को कैसे लिखा जाएगा ?

  • si

  • et

  • ju

  • la

Question 4:

The Reserve Bank was established in 1935 under the Banking Regulation Act, 1934 with a capital of Rs. _______.

बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1934 के तहत 1935 में रिज़र्व बैंक की स्थापना _______ रूपये की पूँजी के साथ की गई थी। 

  • 3 करोड़ 3 crores

  • 4 करोड़ 4 crores

  • 2 करोड़ 2 crores

  • 5 करोड़ 5 crores

Question 5:

When a stationary bus starts moving, the people standing in it fall backwards. Which of the following laws explains this situation?

जब एक स्थिर बस चलना प्रारंभ करती है तो उसमें खड़े व्यक्ति पीछे की दिशा में गिर जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस परिस्थिति की व्याख्या करता है। 

  • न्यूटन के गति का प्रथम नियम Newton's first law of motion

  • न्यूटन के गति का तृतीय नियम Newton's third law of motion

  • न्यूटन के गति का द्वितीय नियम Newton's second law of motion

  • संवेग संरक्षण का नियम Law of conservation of momentum

Question 6:

Which of the following amendments to the Constitution of India was enacted in 1993 to constitutionally recognise municipal governments?

भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा संशोधन 1993 में नगरपालिका सरकारों को संवैधानिक रूप से मान्यता देने के लिए अधिनियमित किया गया था? 

  • 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1990 73rd Constitutional Amendment Act, 1990

  • 72वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 72nd Constitutional Amendment Act, 1989

  • 71वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1988 71st Constitutional Amendment Act, 1988

  • 74वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 74th Constitutional Amendment Act, 1992

Question 7:

हाल ही में जारी पुस्तक " व्हाई भारत मैटर्स” के लेखक कौन हैं? 

Who is the author of the recently released book "Why India Matters"? 

 

  • पीयूष गोयल Piyush Goyal

  • मनसुख एल मंडाविया Mansukh L Mandaviya

  • शशि थरूर Shashi Tharoor

  • डॉ. एस. जयशंकर Dr. S. Jaishankar

Question 8:

Which of the following Harappan sites is in Haryana?

निम्नलिखित में से कौन सा हड़प्पा स्थल हरियाणा में है? 

  • लोथल Lothal

  • धोलावीरा Dholavira

  • कालीबंगा Kalibanga

  • राखीगढी Rakhigarhi

Question 9:

Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.

(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।

(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे - जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करना, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है | )

(13, 9, 5)

(14, 11, 8)

  • (22, 32, 24)

  • (18, 26, 36)

  • (14, 10, 12)

  • (22, 19, 16)

Question 10:

A sequence is given in which one figure is missing. Choose the correct option from the given options that will complete the sequence.

एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक आकृति लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनो जो अनुक्रम को पूरा करे।

BIHAR SSC (16 June 2024) 3

  • a

  • c

  • b

  • d

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.