BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Which Article of the Indian Constitution states the Directive Principles of State Policy regarding 'Promotion of International Peace and Security'?
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहन' को लेकर राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को बताता है?
Question 2:
The characteristic gas equation PV= nRT is correctly applicable for which gas?
अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है।
Question 3:
Who among the following was the first President of Indian Olympic Association?
निम्न में से कौन भारतीय ओलंपिक संघ के प्रथम अध्यक्ष थे?
Question 4:
If the mass of two objects is tripled, then the force between the two objects will be:
यदि दो वस्तुओं के द्रव्यमान को तीन गुना कर दिया जाए तो दोनों वस्तुओं के बीच बल होगाः
Question 5:
What is the increase of hydrogen in a substance during a chemical process called?
किसी रासायनिक प्रक्रिया के दौरान एक पदार्थ में हाइड्रोजन की वृद्धि क्या कहलाती है?
Question 6:
Frequency is expressed in ______, and indicates that the event is repeated per second.
आवृत्ति ______में प्रकट की जाती है, और दर्शाता है कि घटना प्रति सेकण्ड दोहराई जाती है।
Question 7:
Which of the following is the second longest river in the state of Bihar?
निम्नलिखित में से कौन सी बिहार राज्य की दूसरी सबसे लंबी नदी है?
Question 8:
In the following questions, select the odd letter/letter pair from the given alternatives.
निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर / अक्षर युग्म को चुनिए ।
Question 9:
Every morning Albert starts riding towards the rising sun. He rides 2 km, turns to his left and rides for 4 km. He then turns to his right and rides for 3 km. Finally, he turns to his left and reaches the office after riding for 8 km. How far is his office by air from his home?
हर सुबह अल्बर्ट उगते सूरज की ओर सवारी शुरू करता है । वह 2 km की सवारी करता है, उसके बाई ओर मुड़ता है और 4 km तक चलता रहता है। उसके बाद वह अपने दाहिने ओर मुड़ता है और 3 km तक चलता रहता है। अंत में, वह अपने बाएं ओर जाता है और 8 km के लिए सवार होने के बाद कार्यालय तक पहुंच जाता है। अपने घर से हवाई मार्ग द्वारा उसका कार्यालय कितना दूर है?
Question 10:
When the price of an item decreased by 20%, its sales increased by x %. If the revenue receipts increased by 60%, then the value of x -
जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई । यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-