मैग्नीशियम, कैल्शियम और बेरियम Magnesium, Calcium and Barium
मैग्नीशियम, हीलियम और नियॉन Magnesium, Helium and Neon
हीलियम, नियॉन और आर्गन Helium, Neon and Argon
लिथियम, सोडियम, पोटैशियम तत्वों के सबसे बाहरी शेत्र में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है। किसी भी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन संयोजी इलेक्ट्रॉन कहलाता है। जबकि किसी परमाणु की भीतरी कक्षाओं में उपस्थित इलेक्ट्रॉन को
Question 3:
An example of igneous rock is:
आग्नेय चट्टान का उदाहरण है:
क्वार्टजाइट Quartzite
बेसाल्ट Basalt
संगमरमर Marble
बालू पत्थर Sandstone
ज्वालामुखी उद्गार के समय भूगर्भ से निकलने वाला मैग्मा धरातल पर ठंडा होकर ठोस में परिवर्तित हो जाता है, तो उसे ही आग्नेय चट्टान कहते हैं । आग्नेय शब्द लैटिन भाषा के 'इंग्निस' से लिया गया है, जिसका अर्थ अग्नि होता है। पृथ्वी की उत्पत्ति के बाद सबसे पहले इनका ही निर्माण होने के कारण इसे प्राथमिक शैल भी कहते है ।
उदाहरण- बेसाल्ट, ग्रेनाइट, गैब्रो, ऑब्सीडियन पेग्माटाइन, डायोराइट डोलोराइट, एन्डेसाइट, पेरिडोटाईट, पिचस्टाने इत्यादि आग्नेय चट्टानों के प्रमुख उदाहरण है।
Question 4:
Which of the following Which of the following is a tidal port?
निम्नलिखित में से कौन एक ज्वारीय बंदरगाह है?
तूतीकोरिन Tuticorin
विशाखापत्तनम Visakhapatnam
चेन्नई Chennai
कांडला Kandla
कांडला एक ज्वारीय बंदरगाह है। कांडला बंदरगाह गुजरात राज्य में "कांडला क्रीक" के रूप में जानी जाने वाली ज्वार की खाड़ी के साथ कच्छ की खाड़ी के शीर्ष पर स्थित है।
Question 5:
Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?
निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?
c
b
a
d
विकल्प (b) में दिया गया घन, प्रश्न में दिए गए खुले घन की आकृति से नहीं बनाया जा सकता।
Question 6:
Where does the Todar tribe live?
टोडार जनजाति कहाँ निवास करती है?
नीलगिरी की पहाड़ी में Nilgiri Hills
अगसत्यमलाई पहाड़ी में Agasatyamalai Hills
नगा पहाड़ी में Naga Hills
महादेव पहाड़ी में Mahadev Hills
टोडा जनजाति के लोग तमिलनाडु के एकान्त नीलगिरि पठार पर रहते हैं। यह टोडा भाषा बोलते हैं, जो कन्नड़ भाषा से संबंधित एक द्रविड भाषा है। प्रकृति की गोद में साधारण जीवन व्यतीत करने के कारण ये लोग पशु-धन से अपने सामाजिक स्तर का आकलन करते है। जिस व्यक्ति के पास अधिक पशु-धन होता है समाज में उसका स्तर ऊँचा माना जाता है। टोडा लोग समूह में निवास करना पसंद करते है।
Question 7:
Consider the following-
निम्नलिखित पर विचार कीजिये-
1. ऑक्टोपस Octopus
2. व्हेल Whale
3. डॉलफिन Dolphin
Which of the above does not have gills for respiration?
उपर्युक्त में से किसमें / किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) नहीं होते हैं?
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
केवल 1 Only 1
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
व्याख्या : जल में श्वसन के लिये ऑक्टोपस के शरीर में गिल (क्लोम) होते हैं। गिल स्क्विड और मछलियों में भी होते हैं, परंतु डॉलफिन एवं व्हेल जैसे कुछ जंतुओं में गिल नहीं होते, ये सिर पर स्थित नासाद्वार अथवा वात-छिद्रों द्वारा श्वास लेते हैं। ये लंबे समय तक बिना श्वास लिये रह सकते हैं। वे समय-समय पर समुद्री सतह पर आकर श्वसन- छिद्रों से जल बाहर निकालते हैं एवं श्वास द्वारा स्वच्छ वायु अंदर भरते हैं।
Question 8:
An example of insectivorous plant is-
कीटभक्षी पादप का उदाहरण है-
लॉरेत्थस Loretthus
टैगेरीज Tageris
जूनीपेरस Juniperus
नेपेन्थीज Nepenthes
नेपेन्थीज (Nepenthes) एक कीट भक्षी पादप का उदाहरण है । इस पौधे में पत्ते का ऊपरी हिस्सा सुराही के आकार का होता है। इसकी परिधि से एक तरल पदार्थ निकलता रहता है जो कीड़ो को आकर्षित करता है। अन्य पौधे जैसे मक्खाजाली (Drosera) ब्लैडरक्टर, सुंदरी का पिंजड़ा, सरसैनिया आदि कीटभक्षी पौधे है ।
Question 9:
Which of the following is a group of islands found in tropical oceans, composed of coral reefs and a central depression?
निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय महासागरों में पाए जाने वाले द्वीपों का एक समूह है जो प्रवाल भित्तियाँ और एक केंद्रीय गर्त से बना है ?
गयोट्स Guyots
सीमाउंट Seamounts
एटोल Atolls
लैगून Lagoons
एटोल उष्णकटिबंधीय महासागरों में पाए जाने वाले द्वीपों का एक समूह है, जिसमें प्रवाल भित्तियाँ और एक केंद्रीय अवसाद होता है। एटोल कैरोलिन द्वीप समूह, कोरल सागर द्वीप समूह, मार्शल द्वीप समूह, तुआमोटू द्वीप समूह, किरिबाती, टोकेलाऊ और तुवालु) और हिंद महासागर (चागोस द्वीपसमूह, लक्षद्वीप, मालदीव के एटोल और सेशेल्स के बाहरी द्वीप समूह) के उदाहरण है। एक गयोट, या समुद्री पर्वत, एक पानी के नीचे का पहाड़ है। एक लैगून पानी का एक उथला हिस्सा है जो पानी के एक बड़े हिस्से से एक संकीर्ण भू-आकृति से अलग होता है, जैसे कि रीफ्स, बैरियर आइलैंड्स, बैरियर प्रायद्वीप, या इस्थमस । लैगून को आमतौर पर तटीय लैगून और एटोल लैगून में विभाजित किया जाता है।
Question 10:
Which of the following can live in extremely complex habitats such as hot water pools, deep seas, hot caves and Antarctica's ice?
निम्नलिखित में से कौन गर्म पानी के कुण्डों, गहरे समुद्र, तप्त कंदराओं और अंटार्कटिका की बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है?
अमीबा Amoeba
यूग्लीना Euglena
जीवाणु Bacteria
विषाणु Virus
सभी जीवाणु (Bacteria), मोनेरा जगत के अन्तर्गत आते हैं। ये सूक्ष्मजीवियों में सर्वाधिक संख्या में होते हैं और लगभग सभी स्थानों पर पाये जाते हैं।
आद्य जीवाणु (Archaebacteria), ये विशिष्ट प्रकार के जीवाणु होते । ये जीवाणु अत्यंत कठिन वास स्थानों, जैसे- अत्यन्त लवणीय क्षेत्र (Halophytes ) गर्म झरने (Thermoacidophiles ) एवं कच्छ क्षेत्र (Menthogen), में पाये जाते हैं। आद्य जीवाणु एवं अन्य जीवाणु की कोशिका भित्ति की संरचना एक दूसरे से भिन्न होती है। यही लक्षण उन्हें प्रतिकूल अवस्थाओं में जीवित रखने के लिए उत्तरदायी है।