BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Where does the Todar tribe live?

टोडार जनजाति कहाँ निवास करती है? 

  • अगसत्यमलाई पहाड़ी में Agasatyamalai Hills

  • महादेव पहाड़ी में Mahadev Hills

  • नीलगिरी की पहाड़ी में Nilgiri Hills

  • नगा पहाड़ी में Naga Hills

Question 2:

If 8 + 6 + 1 = 168 and 5 + 2 + 1 = 125, then 1 + 2 + 3 = ?

यदि 8 + 6 + 1 = 168 तथा 5 + 2 + 1 = 125 हो, तो 1 + 2 + 3 = ?

  • 312

  • 231

  • 123

  • 321

Question 3:

"A History of British India" is a work published by _______.

"ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" _______ द्वारा प्रकाशित रचना है। 

  • वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings

  • लॉर्ड डलहोजी Lord Dalhousie

  • लॉर्ड कैनिंग Lord Canning

  • जेम्स मिल James Mill 

Question 4:

Instructions - After folding, piercing and opening the paper as shown in the question figures below, which answer figure will it look like?

निर्देश - नीचे के प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर, छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?

BIHAR SSC (16 June 2024) 1

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 5:

If an iron ball of a certain temperature is immersed in water of the same temperature, then-

यदि किसी निश्चित ताप के लोहे के गोले को उसी ताप के जल में डुबाया जाएगा तो- 

1. लोहे के ऊष्मा का अच्छा चालक होने की वजह से लोहे का गोला और गर्म हो जाएगा। Because iron is a good conductor of heat, the iron ball will become hotter.

2. लोहे का गोला ठंडा तथा जल का ताप अधिक हो जाएगा। The iron ball will become cold and the temperature of water will increase.

3. लोहे के गोले तथा जल के ताप में कोई परिवर्तन नहीं होगा। There will be no change in the temperature of the iron ball and water.

4. गोले तथा जल दोनों का ताप कम हो जाएगा। The temperature of both the ball and water will decrease.

The correct statement among the above statements is-

उपर्युक्त कथनों में सही कथन है- 

  • केवल 2 Only 2

  • केवल 3 3 only

  • केवल 4 Only 4

  • केवल 1 1 only

Question 6:

Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या, तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।

12 : 18 :: 28 : 42 :: 10 : ?

  • 24

  • 16

  • 15

  • 18

Question 7:

When the price of an item decreased by 20%, its sales increased by x %. If the revenue receipts increased by 60%, then the value of x -

जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई । यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-

  • 120

  • 96

  • 80

  • 100

Question 8:

Which British Governor ended the dual system of government in Bengal?

किस ब्रिटिश गवर्नर ने बंगाल में दोहरी शासन प्रणाली को समाप्त किया? 

  • विलियम बेंटिक William Bentinck

  • रॉबर्ट क्लाइव Robert Clive

  • वारेन हेस्टिंग्स Warren Hastings

  • जॉन शोर John Shore

Question 9:

Description: / विवरण :

1. इन दिनों कॉलेज की शिक्षा बहुत खर्चीली है। / College education is very expensive these days.

2. कॉलेज की शिक्षा कुछ लोगों तक ही सीमित कर देनी चाहिए। / College education should be limited to a few people.

निष्कर्ष :

I. कोई भी कॉलेज जाने की क्षमता नहीं रख सकता है। / Nobody can afford to go to college.

II. गरीब को भी कॉलेज की शिक्षा तक की पहुँच होनी चाहिए। / Even the poor should have access to college education.

  • Both conclusions I and II follow.

    I व II दोनों निष्कर्ष अनुगमन करते हैं।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II ही अनुगमन करता है।

  • Both conclusions I and II do not follow.

    I व II दोनों निष्कर्ष अनुगमन नहीं करते हैं।

  • Only conclusion I follows

    केवल निष्कर्ष I ही अनुगमन करता है

Question 10:

Below are given a statement followed by four conclusions in the options. Tell which of the conclusions is true based on the given statements.

नीचे एक कथन और उसके बाद विकल्पों में चार निष्कर्ष दिए गए हैं। बताएं कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन के आधार पर सत्य है।

कथन : A > S ≥ D > F ≤ G < H

  • D > G

  • S = H

  • S > F

  • A ≥ G

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.