"A History of British India" is a work published by _______.
"ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" _______ द्वारा प्रकाशित रचना है।
जेम्स मिल James Mill
लॉर्ड कैनिंग Lord Canning
लॉर्ड डलहोजी Lord Dalhousie
वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings
जेम्स मिल। 1817 में, स्कॉटिश अर्थशास्त्री और राजनीतिक दार्शनिक जेम्स मिल ने एक विशाल तीन-खंडों वाली कृति "ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" प्रकाशित किया। उनकी पुस्तक में इतिहास को तीन कालों में विभाजित किया गया था: हिंदू, मुस्लिम और ब्रिटिश ।
Question 2:
Find the smallest number which when divided by 15, 18 and 36 leaves a remainder 9 in each case, and is divisible by 11.
वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें, जिसे 15, 18 और 36 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 9 शेषफल प्राप्त हो, और वह 11 से विभाज्य हो ।
1080
1269
1071
1089
Question 3:
हाल ही में BIMSTEC के महासचिव का पद किसने संभाला है?
Who has recently assumed the post of Secretary General of BIMSTEC?
संजीव अग्रवाल Sanjeev Agarwal
जी राम मोहन राव Ram Mohan Rao
पी संतोष P Santosh
इंद्रमणि पांडेय Indramani Pandey
BIMSTEC - बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कॉरपोरेशन इस पद को संभालने वाले इंद्रमणि पांडे पहले भारतीय
हैं
बिम्सटेक 7 देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है, जिसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं।
Question 4:
Hardness of water can be removed by using ________.
जल की कठोरता ________ का उपयोग करके दूर की जा सकती है।
विनेगर Vinegar
POP
साधारण नमक Common salt
धावन सोडा Washing soda
जल की कठोरता धावन सोडा का उपयोग करके दूर की जा सकती है।
• धावन सोडा (सोडियम कार्बोनेट Na2CO3.10H2O) का अन्य उपयोग काँच, साबुन और कागज उद्योगो में किया जाता है।
Question 5:
A sequence is given in which one figure is missing. Choose the correct option from the given options that will complete the sequence.
एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक आकृति लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनो जो अनुक्रम को पूरा करे।
a
b
c
d
जिस प्रकार प्रथम चित्र की सारी आकृतियां द्वितीय चित्र में अपने उल्टे रूप में आ जाती हैं तथा बिंदु अपने नियत स्थान पर ही रहता है, उसी प्रकार तृतीय चित्र की सभी आकृतियां चतुर्थ चित्र में जाने पर अपने उल्टे क्रम में आ जाएंगी तथा बिंदु अपने नियत स्थान पर ही रहेगा। अतः प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर विकल्प (c) में दी गई आकृति आएगी।
Question 6:
Which of the following numbers is not divisible by 75?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 75 द्वारा विभाज्य नहीं है ?
117975
163750
666600
275475
व्याख्या- 75 = 3 × 25
अभीष्ट संख्या, 3 और 25 दोनों से संयुक्त रूप से विभाज्य नहीं होगी।
विकल्प (a) से,
2 + 7 + 5 + 4 + 7 + 5 = 30
3 से विभाज्य है तथा संख्या 275475, 25 से भी विभाज्य है। विकल्प (b) से,
1 + 1 + 7 + 9 + 7 + 5 = 30
3 से तथा संख्या 117975, 25 से भी विभाज्य है।
विकल्प (c) से,
1 + 6 + 3 + 7 + 5 + 0 = 22
3 से विभाज्य नहीं है।
अतः अभीष्ट संख्या 163750 होगी।
Question 7:
What is morphology?
मार्फोलॉजी क्या है?
जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन Study of the shape, structure and specific structural features of an organism
जीव और पर्यावरण की परस्पर निर्भरता का अध्ययन Study of the interdependence of the organism and the environment
मानव विकास का अध्ययन Study of human evolution
कीड़ों का अध्ययन Study of insects
आकारिकी (Morphology), जीव विज्ञान की एक शाखा है, जिसके अन्तर्गत किसी जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन किया जाता है ।
Question 8:
Which letter in the word FATHER is at the same position as it is in the alphabet?
FATHER शब्द में कौन-सा अक्षर उसी स्थान पर है, जिस पर वह वर्णमाला में है ?
A
E
T
H
FATHER शब्द में ‘E' पांचवें स्थान पर है तथा 'E' वर्णमाला में भी 5वें स्थान पर है।
Question 9:
Parenchyma and collenchyma tissue are types of _______ tissues.
मृदूतक और स्थूल ऊतक _______ ऊतकों के प्रकार हैं।
संवहन Vascular
यांत्रिक Mechanical
सरल स्थायी Simple Permanent
तंत्रिका Nervous
जो स्थायी उत्तक एक ही प्रकार की कोशिकाओं के समूह से मिलकर बना होता है उसे स्थायी सरल ऊतक कहते है । ये तीन प्रकार के होते है। (1) पैरेनकाइमा (मृदूतक) (2) स्कलेरेनकाइमा (दृढ़ ऊतक) (3) कॉलेनकाइमा (स्थूलकोण ऊतक)
Question 10:
Three statements are given followed by two conclusions I and II. Consider the information given in the statements as true even if it seems to be at variance with commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the statements.
तीन कथन और उनके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है । कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो और बताए कि दिए गए कौन-से निष्कर्ष, कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं।
Statements: / कथनः
कुछ घड़ियां, दीवार - घड़ियां हैं। / Some watches are wall-clocks.
सभी दीवार - घड़ियां, टावर हैं। / All wall-clocks are towers.
सभी टावर, ईटे हैं। / All towers are bricks.
Conclusions: / निष्कर्षः
(I) कुछ ईंटे घड़ियां हैं। / Some bricks are watches.
(II) कुछ दीवार - घड़ियां, ईटे हैं। / Some wall-clocks are bricks.
Only conclusion (I) follows.
केवल निष्कर्ष (I) पालन करता है ।
Both conclusions (I) and (II) follow.
दोनों निष्कर्ष (I) और (II) पालन करते है ।
Only conclusion (I) follows.
केवल निष्कर्ष (I) पालन करता है ।
Neither conclusion (I) nor conclusion (II) follows.
न तो निष्कर्ष (I) और न ही निष्कर्ष (II) पालन करता है।