BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?
निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?
Question 2:
'Nikshay Poshan Yojana' is a scheme launched by the Government of India to provide nutritional support to ______ patients.
'निक्षय पोषण योजना' भारत सरकार द्वारा ______ रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है।
Question 3:
What do you call the load that a soil can withstand before serious damage to the soil structure occurs?
मिट्टी की संरचना को गंभीर नुकसान होने से पहले एक मिट्टी जिस भार का सामना कर सकती है उसे आप क्या कहते हैं?
Question 4:
Which of the following names was used for the Indian subcontinent by ancient travellers such as Megasthenes, Fa-Hien, Hiuen Tsang, Al-Biruni, Ibn Battuta etc. for the active contribution of Indian traders?
भारतीय उपमहाद्वीप के लिए प्राचीन यात्रियों जैसे मेगस्थनीज, फाह्यान, ह्वेनत्सांग, अल बरुनी, इब्न बतूता आदि द्वारा भारतीय व्यापारियों के सक्रिय योगदान के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नाम प्रयुक्त किया गया था?
Question 5:
The characteristic gas equation PV= nRT is correctly applicable for which gas?
अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है।
Question 6:
Identify the dwarf planet from the given options.
दिए गए विकल्पों में से वामन ग्रह की पहचान करें।
Question 7:
Select the appropriate set of symbols:
प्रतीकों के उपयुक्त सेट का चयन करें:
21 9 13 7 = 195
Question 8:
The Gnana Saraswati Temple of South India is located in:
दक्षिण भारत का ज्ञान सरस्वती मंदिर यहाँ स्थित है:
Question 9:
Who formed the Bihar Provincial Kisan Sabha (BPKS)?
बिहार प्रांतीय किसान सभा (BPKS) का गठन किसने किया था?
Question 10:
If 31 December, 2015 was Thursday, then what day will be on 1 July, 2020?
यदि 31 दिसंबर, 2015 को गुरूवार था, तो 1 जुलाई, 2020 को कौन सा दिन होगा?