BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Find the smallest number which when divided by 15, 18 and 36 leaves a remainder 9 in each case, and is divisible by 11.

वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें, जिसे 15, 18 और 36 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 9 शेषफल प्राप्त हो, और वह 11 से विभाज्य हो ।

  • 1089

  • 1080

  • 1071

  • 1269

Question 2: Bihar Ssc (16 June 2024) 2

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 3:

P and Q can complete a project in 15 days and 10 days respectively. They started the work together, but after 2 days Q had to leave and P alone completed the remaining work. In how many days the whole work was finished?

P और Q एक परियोजना को क्रमशः 15 दिनों और 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ काम शुरू किया, लेकिन 2 दिनों के बाद Q को छोड़ना पड़ा और P ने अकेले शेष काम पूरा किया। पूरा काम कितने दिनों में समाप्त हुआ ?

  • 12

  • 13

  • 11

  • 10

Question 4:

A person reaches his destination 32 minutes late if his speed is 6 km/hr and reaches his destination 18 minutes early if his speed is 7 km/hr. Find the distance of his destination from the starting point.

कोई व्यक्ति, अपने गंतव्य स्थान पर 32 मिनट की देरी से पहुंचता है, यदि उसकी चाल 6 किमी / घंटा है और वह अपने गंतव्य स्थान पर 18 मिनट पहले पहुंचता है, यदि उसकी चाल 7 किमी./घंटा है। आरंभिक बिंदु से उसके गंतव्य स्थान की दूरी ज्ञात करें।

  • 32 किमी.

  • 35 किमी.

  • 28 किमी.

  • 30 किमी.

Question 5:

A sum of Rs. 4,000 at 3% annual simple interest becomes Rs. 5,008 in three years. If the interest rate becomes (x + 2.6%), find the revised maturity amount.

3% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 4,000 रु. की राशि तीन वर्ष में 5,008 रु. हो जाती है। यदि ब्याज दर (x + 2.6% हो जाए, तो संशोधित परिपक्वता राशि ज्ञात करें।

  • 5,200 रु.

  • 5,330 रु.

  • 5,420 रु.

  • 5,320 रु.

Question 6: Bihar Ssc (16 June 2024) 7

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 7: Bihar Ssc (16 June 2024) 9

  • 13 : 11

  • 9 : 13

  • 11 : 13

  • 13 : 9

Question 8:

Which of the following numbers is not divisible by 75?

निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 75 द्वारा विभाज्य नहीं है ?

  • 275475

  • 666600

  • 163750

  • 117975

Question 9:

Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.

आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 5% का लाभ

  • 12% का लाभ

  • 16% का लाभ

  • 5% की हानि

Question 10:

The sum of the first 5 numbers among the 6 numbers is seven times the sixth number. If the average of those numbers is 136 then the value of the sixth number is..........

6 संख्याओं में प्रथम 5 संख्याओं का योग छठी संख्या का सात गुना है। यदि उन संख्याओं का औसत 136 है तो छठी संख्या का मान..........है।

  • 116

  • 84

  • 102

  • 96

Scroll to Top
Bihar Police Constable Book Launch. Kya Khas Hai Current Affairs Book Mein . SSC GD 2026 Es Baar Updated Books Mein Kya Hain h Khas ? Roadways Mein Driver Ki Bharti Ke Liye Lagega Rojgar Mela. SSC GD 2026 Karma Batch Time Table.