BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

The Gnana Saraswati Temple of South India is located in:

दक्षिण भारत का ज्ञान सरस्वती मंदिर यहाँ स्थित है: 

  • तिरुनेलवेली Tirunelveli

  • त्रिशूर Thrissur

  • बसर Basar

  •  पुदुचेरी Puducherry

Question 2:

हाल ही में किस टेलीस्कोप ने सबसे पुराने मृत आकाशगंगा का पता लगाया है? Which telescope has recently discovered the oldest dead galaxy? 

  • जेम्स वेब टेलीस्कोप James Webb Telescope

  • एचबीओ टेलीस्कोप HBO Telescope

  • हबल स्पेस टेलीस्कोप Hubble Space Telescope

  • केप्लर टेलीस्कोप Kepler Telescope

Question 3:

हाल ही में BIMSTEC के महासचिव का पद किसने संभाला है?

Who has recently assumed the post of Secretary General of BIMSTEC?

  • पी संतोष P Santosh

  • जी राम मोहन राव Ram Mohan Rao

  •  संजीव अग्रवाल Sanjeev Agarwal

  • इंद्रमणि पांडेय Indramani Pandey

Question 4:

If the mass of two objects is tripled, then the force between the two objects will be:

यदि दो वस्तुओं के द्रव्यमान को तीन गुना कर दिया जाए तो दोनों वस्तुओं के बीच बल होगाः 

  • बल समान रहेगा Force will remain same

  • बल दो गुना होगा Force will be double

  • बल तीन गुना होगा Force will be three times

  • बल नौ गुना होगा Force will be nine times

Question 5:

Every morning Albert starts riding towards the rising sun. He rides 2 km, turns to his left and rides for 4 km. He then turns to his right and rides for 3 km. Finally, he turns to his left and reaches the office after riding for 8 km. How far is his office by air from his home?

हर सुबह अल्बर्ट उगते सूरज की ओर सवारी शुरू करता है । वह 2 km की सवारी करता है, उसके बाई ओर मुड़ता है और 4 km तक चलता रहता है। उसके बाद वह अपने दाहिने ओर मुड़ता है और 3 km तक चलता रहता है। अंत में, वह अपने बाएं ओर जाता है और 8 km के लिए सवार होने के बाद कार्यालय तक पहुंच जाता है। अपने घर से हवाई मार्ग द्वारा उसका कार्यालय कितना दूर है?

  • 13 किमी.

  • 19 किमी.

  • 18 किमी.

  • 12 किमी.

Question 6:

How is urea removed from the blood by an artificial kidney?

कृत्रिम वृक्क (artificial kidney) द्वारा रक्त से यूरिया को किस प्रकार निकाला जाता है? 

  • अवशोषण द्वारा By absorption

  • परासरण द्वारा By osmosis

  • एंजाइमी क्रिया द्वारा By enzymatic action

  • निस्पंदन द्वारा By filtration

Question 7:

P, Q and R invest Rs. 14000, Rs. 18000 and Rs. 24000 respectively to start a business. If the profit at the end of the year is Rs. 25480, then what is the difference between the shares of P and Q?

P, Q तथा R एक व्यापार शुरू करने के लिए क्रमशः रु. 14000, रु.18000 तथा रु.24000 निवेश करते है। यदि वर्ष के अंत में लाभ रु. 25480 है, तो P तथा Q के हिस्सों के मध्य अंतर क्या है ?

  • रु.1820

  • रु.2140

  • रु.3480

  • रु.2670

Question 8: BIHAR SSC (16 June 2024) 4

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 9:

The Dharmasutras contain:

धर्मसूत्र में शामिल हैं: 

  • शासकों के कर्तव्य Duties of rulers

  • साम्राज्य पर कब्जा करने की तरकीबें Tricks to capture an empire

  • श्लोकों का पाठ करने की तकनीकें Techniques for reciting shlokas

  • केवल महिलाओं के कर्तव्य Duties of women only

Question 10:

What does F stand for in FRBM Act, 2003 of Indian Economy?

भारतीय अर्थव्यवस्था के FRBM अधिनियम, 2003 में F का क्या अर्थ है? 

  • कार्यात्मक Functional

  • स्वतंत्रता Independence

  •  वित्तीय Financial

  • राजकोषीय Fiscal

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.