BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Parenchyma and  collenchyma tissue are types of _______ tissues.

मृदूतक और स्थूल ऊतक _______ ऊतकों के प्रकार हैं। 

  • संवहन Vascular

  • तंत्रिका Nervous

  • यांत्रिक Mechanical

  • सरल स्थायी Simple Permanent

Question 2:

Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.

चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।

  • निकोला टेस्ला / Nikola Tesla

  • जेम्स वॉट / James Watt

  • थॉमस एडिसन / Thomas Edison

  • क्रिस्टोफर कोलम्बस / Christopher Columbus

Question 3:

If an iron ball of a certain temperature is immersed in water of the same temperature, then-

यदि किसी निश्चित ताप के लोहे के गोले को उसी ताप के जल में डुबाया जाएगा तो- 

1. लोहे के ऊष्मा का अच्छा चालक होने की वजह से लोहे का गोला और गर्म हो जाएगा। Because iron is a good conductor of heat, the iron ball will become hotter.

2. लोहे का गोला ठंडा तथा जल का ताप अधिक हो जाएगा। The iron ball will become cold and the temperature of water will increase.

3. लोहे के गोले तथा जल के ताप में कोई परिवर्तन नहीं होगा। There will be no change in the temperature of the iron ball and water.

4. गोले तथा जल दोनों का ताप कम हो जाएगा। The temperature of both the ball and water will decrease.

The correct statement among the above statements is-

उपर्युक्त कथनों में सही कथन है- 

  • केवल 3 3 only

  • केवल 2 Only 2

  • केवल 4 Only 4

  • केवल 1 1 only

Question 4:

The objective of self-reliance was first incorporated in the _______Five Year Plan.

आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को पहली बार _______पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था। 

  • पहली First

  • पाँचवीं Fifth

  • दूसरी Second

  • तीसरी Third

Question 5:

P, Q and R invest Rs. 14000, Rs. 18000 and Rs. 24000 respectively to start a business. If the profit at the end of the year is Rs. 25480, then what is the difference between the shares of P and Q?

P, Q तथा R एक व्यापार शुरू करने के लिए क्रमशः रु. 14000, रु.18000 तथा रु.24000 निवेश करते है। यदि वर्ष के अंत में लाभ रु. 25480 है, तो P तथा Q के हिस्सों के मध्य अंतर क्या है ?

  • रु.2140

  • रु.3480

  • रु.2670

  • रु.1820

Question 6: BIHAR SSC (16 June 2024) 2

  • d

  • c

  • b

  • a

Question 7:

Which Article of the Indian Constitution states the Directive Principles of State Policy regarding 'Promotion of International Peace and Security'?

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहन' को लेकर राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को बताता है? 

  • अनुच्छेद 49 Article 49

  • अनुच्छेद 69 Article 69

  • अनुच्छेद 62 Article 62

  • अनुच्छेद 51 Article 51

Question 8:

In how many different ways can 5 toys be selected from a group of 12 toys if a particular toy is always included?

12 खिलौनों के समूह में से 5 खिलौनों को कितने अलग- अलग तरीकों से चुना जा सकता है यदि एक विशेष खिलौना हमेशा शामिल किया जाता है?

  • 7920

  • 792

  • 330

  • 990

Question 9:

 

Which of the following names was used for the Indian subcontinent by ancient travellers such as Megasthenes, Fa-Hien, Hiuen Tsang, Al-Biruni, Ibn Battuta etc. for the active contribution of Indian traders?

भारतीय उपमहाद्वीप के लिए प्राचीन यात्रियों जैसे मेगस्थनीज, फाह्यान, ह्वेनत्सांग, अल बरुनी, इब्न बतूता आदि द्वारा भारतीय व्यापारियों के सक्रिय योगदान के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नाम प्रयुक्त किया गया था? 

  • सुवर्ण बेट Suvarna Bet

  • सुवर्ण भूमि Suvarna Bhumi

  • सुवर्ण देश Suvarna Desh

  • सुवर्ण जगत Suvarna Jagat

Question 10:

A is shorter than E but taller than C. C is taller than D but shorter than B, who is shorter than A. Who among them is the tallest?

A, E से छोटा है, किंतु C से लंबा है। C, D से लंबा है किंतु B से छोटा है, जो A से छोटा है। उनमें से कौन सबसे लंबा है?

  • B

  • D

  • E

  • A

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.