CTET Level -1 (09 June 2024)

Question 1:

A child arranges decimal numbers from largest to smallest as :

0.082 > 0.62 > 0.36 > 0.8

The error made by the child is due to the misconception base on

एक बच्चा दशमलव संख्याओं को सबसे बड़ी से सबसे छोटी तक इस प्रकार क्रमबद्ध करता है:

0.082 > 0.62 > 0.36 > 0.8

बच्चे द्वारा की गई त्रुटि का कारण ________ पर आधारित भ्रांति है।

  • equal grouping / समान समूहीकरण

  • Most significant digit / सबसे सार्थक अंक

  • regrouping / पुनः समूहीकरण

  • proportionality/समानुपातिकता

Question 2:

Which of the following in the best explanation for inclusion of word problems in primary class mathematics textbooks?

प्राथमिक कक्षा की गणित की पाठ्यपुस्तकों में इबारती सवालों को शामिल करने का निम्नलिखित में से कौन- सा श्रेष्ठ स्पष्टीकरण है ?.

  • Word problems help learners connect to the real life situations involving mathematical thinking/ इबारती सवाल अधिगमकर्ताओं को उन वास्तविक जीवन की स्थितियों से जोड़ने में सहायता करते हैं जिनमें गणितीय चिंतन सम्मिलित है।

  • Word problems lay foundation for the higher order problem solving skills for mathematicians.

    शाब्दिक समस्याएँ गणितज्ञों के लिए उच्च-स्तरीय समस्या समाधान कौशलों की बुनियादी रखती है ।

  • Word problems are hard to solve than symbolic problems and hence enhance children's thinking skills. / प्रतीकात्मक समस्याओं की तुलना में इबारती सवाल को हल करना कठिन होता है अतः यह बच्चों के चिंतन कौशल में वृद्धि करता है।

  • Word problems are for high IQ level learners and therefore they should be included. / इबारती सवाल उच्च बुद्धि लब्धि स्तर वाले अधिगमकर्ताओं के लिए होते हैं, अतः इन्हें शामिल किया जाना चाहिए ।

Question 3:

For which of the following concepts the use of Tangrams as Teaching - learning Material (TLM) is least effective ?

निम्नलिखित में से किस अवधारणा के लिए टैनग्राम का उपयोग शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLM) के रूप में सबसे कम प्रभावकारी है ?

  • Shapes and space / आकृतियाँ और दिक्स्थान

  • Visualization / दृश्यीकरण

  • Spatial reasoning / दिक्स्थान संबंधी विवेचन

  • Number sense / संख्या बोध

Question 4: Ctet Level -1 (09 June 2024) 1

  • Using concrete fractions models to depict the above situation/उपर्युक्त परिस्थिति को दर्शाने के लिए भिन्न के मूर्त प्रतिरूप (मॉडल) का उपयोग करके

  • By giving tests / टेस्ट देकर

  • Teaching students how to find the LCM विद्यार्थियों को यह बताना कि लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) कैसे ज्ञात करते हैं।

  • Giving similar problems for practice / अभ्यास के लिए इसी प्रकार की समस्याएँ देकर

Question 5:

Which among the following is not desirable purpose of classroom assessment at primary level?

प्राथमिक स्तर पर कक्षायी आकलन का, निम्नलिखित में से क्या एक वांछित उद्देश्य नहीं है ?

  • To compare learners performance with each other.

    शिक्षार्थियों के प्रदर्शन की तुलना एक-दूसरे से करना ।

  • To provide feedback to the learners. शिक्षार्थियों को प्रतिपुष्टि प्रदान करना ।

  • To motivate students for active participation in the classroom activities

    कक्षायी क्रियाकलाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना ।

  • To improve the teaching - learning activities.

    शिक्षण-अधिगम क्रियाकलाओं में सुधार करना ।

Question 6:

Harjyot realizes that square is both a rhombus and a rectangle. He is at which level of Van Hiele's geometric thinking ?

हरज्योत को लगता है कि वर्ग, एक समचतुर्भुज और एक आयत दोनों ही है। वह वैन हैले के ज्यामितीय चिंतन के किस स्तर पर है?

  • Level 1 (Analysis) / स्तर 1 (विश्लेषण)

  • Level 0 (Visualisation) / स्तर 0 (दृश्यीकरण)

  • Both level 0 and 1 / स्तर 0 और 1 दोनों हीं

  • Level 2 (Relationships)/स्तर 2 (सम्बद्धता)

Question 7:

According to the NIPUN Bharat Mission, the broader aim of Foundational numeracy is

निपुण भारत मिशन के अनुसार, बुनियादी संख्या ज्ञान का मुख्य लक्ष्य है।

  • Reading and writing numbers

    संख्याओं को पढ़ना और लिखना :

  • Doing measurement in daily life

    दैनिक जीवन में मापन करना

  • Development of mathematical thinking

    गणितीय चिंतन का विकास

  • Drawing shapes / आकृतियों का आरेखण

Question 8:

A mathematics teacher asks her students "You have 9 hundreds and you have to take away 9 tens from it. Which number do you get ?" One of the students responded – "I will get zero". Which of the following statements is most appropriate with respect to the answer given by the students?

गणित की अध्यापिका ने अपने विद्यार्थियों से पूछा- " आपके पास 9 सैकड़े हैं और आपको इसमें से 9 दहाइयाँ लेनी / निकालनी है । आपको कितनी संख्या प्राप्त होगी ?" एक विद्यार्थी ने उत्तर दिया- "मुझे शून्य (जीरो) मिलेगा। विद्यार्थियों द्वारा दिए गए उत्तर के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त होगा ?

  • The teacher should have written the problem in the form of numerals for students solve it./विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न हल हो सके इसके लिए अध्यापक को प्रश्न को संख्यात्मक रूप में प्रस्तुत करना चाहिए था ।

  • The teacher should solve the problem on blackboard giving the correct algorithm./अध्यापक को सही प्रणाली देते हुए प्रश्न का हल श्यामपट्ट पर प्रस्तुत करना चाहिए ।

  • Teacher should ask the students to explain the process of arriving at the answer and plan remedial strategy accordingly./अध्यापक को विद्यार्थियों को उत्तर खोज पाने की प्रक्रिया समझाने के लिए कहना चाहिए और तदनुसार उपचारात्मक युक्ति की योजना बनानी चाहिए ।

  • The answer given by the student is correct./विद्यार्थी द्वारा दिया गया उत्तर सही है।

Question 9:

Pedagocial content knowledge of a mathematics teacher includes.

गणित के शिक्षक के शिक्षाशास्त्रीय विषय-वस्तु ज्ञान में सम्मिलित है।

(a) use of activity based methods of teaching

शिक्षण के लिए क्रियाकलापों पर आधारित विधियों का उपयोग करना

(b) use of various types of tests and assessment strategies

विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं और आकलन युक्तियों का उपयोग करना

(c) knowing the names of different books on mathematics

भिन्न-भिन्न गणित की पुस्तकों के नाम पता होना ।

(d) subject specific knowledge

विषय विशिष्ट जानकारी होना ।

Choose the correct option: ... सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • Only (a) / केवल (a)

  • Only (c) / केवल (c)

  • (a), (b) and (d)/(a), (b) और (d)

  • (b) and (c)/(b) और (c)

Question 10:

Mathematical thinking can be developed through ____.

गणितीय चिंतन का विकास _____ के जरिए किया जा सकता है ।

  • Writing multiplication tables on blackboard श्मापट्ट पर पहाड़े लिखने

  • Drawing pictures from the environment पर्यावरण से चित्रांश बनाने

  • Plyaing mathematical games with children बच्चों के साथ गणितीय खेल खेलने

  • Solving questions based on a given formula दिए गए सूत्र के आधार पर प्रश्नों को हल करने

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit