Which of the following strategies promotes inquiry while teaching 'Shelter' to class V students ?
कक्षा V के विद्यार्थियों को 'आवास' के बारे में सिखाते समय निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति अन्वेषण (इंक्वाइरी) को प्रोत्साहित करेगी?
Showing pictures of shelters of different animals to students / विद्यार्थियों को विभिन्न पशुओं के आवासों के चित्र दिखाना
Showing digital presentation on shelters of different animals to students /विद्यार्थियों को विभिन्न पशुओं के आवासों पर डिजिटल प्रस्तुतीकरण दिखाना
Asking students to narrate their experience of visiting shelters in community /विद्यार्थियों को समुदाय में आवासों के भ्रमण के अपने अनुभवों का वर्णन करने को कहना
Asking students to collect pictures of different shelters in rural and urban areas / विद्यार्थियों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विभिन्न आवासों के चित्र एकत्र करने के लिए कहना
विद्यार्थियों को समुदाय में आवासों के भ्रमण के अपने अनुभवों का वर्णन करने को कहना, कक्षा V के विद्यार्थियों को आवास के बारे में सिखाते समय अन्वेषण को प्रोत्साहित करेगा क्योंकि जब बच्चों से उनके आवासों के भ्रमण के अनुभवों को साझा करने के लिए कहा जायेगा तो वे भिन्न-भिन्न अनुभवों को खोजकर शिक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और इस प्रकार उनमें अन्वेषण का कौशल विकसित होगा। तथा वे वास्तविक दुनिया की स्थितियों से कक्षा के सिद्धान्तों और ज्ञान को बेहतर ढंग से जोड़ने में सक्षम होंगे।
Question 2:
Which of the following pairs is correct ?
निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा (युग्म ) सही है ?
Rose : Herb/ गुलाब : जड़ी-बूटी
Bittergourd (Karela) : Shrub करेला : झाड़ी
Bittergound (Karela) : Creepar करेला : बेल (लता)
Rose : Tree / गुलाब : वृक्ष
करेला, यह लता (बेल) के अन्तर्गत आता है। दिए गए अन्य विकल्प असंगत है। गुलाब वृक्ष नहीं यह एक झाड़ी के अन्तर्गत आता है।
एकः शिशुः एकं पुस्तकं गृह्णाति । सः शीर्षं उपरिष्टात् कृत्वा सम्यग्रूपेण गृह्णाति, पृष्ठानि च परिवर्तते । एतत्समग्रतया सम्मिलितं करोति -उद्भावितानि साक्षरता कौशलानि (Emergent literacy skills) उदगामि साक्षरता स्तर अर्थात् बालक की प्रारम्भिक स्तर पर पढ़ने-लिखने की प्रक्रिया, बालक के जन्म से लेकर उसके विद्यालय के प्रवेश तक पढ़ने-लिखने के सम्बन्ध में वो जो भी अवधारणायें बनाते है जो भी ज्ञान - कौशल प्राप्त करते हैं उन सबका उद्गामि साक्षरता स्तर में अन्तर्भाव होता है ।
Question 4:
Which of the following do NOT follow the spirit of inclusive education?
निम्नलिखित में से कौन समावेशी शिक्षा की भावना का पालन नहीं करता है?
Collaborative learning / सहयोगपूर्ण सीखना
Differentiated instruction / विभेदितं निर्देश
Labelling and Segregation / पृथक्कीकरण और नामीकरण
Universal design for Learning/सीखने के लिए सार्वभौमिक डिजाइन
पृथक्कीकरण और नामीकरण समवेशी शिक्षा की भावना का पालन नहीं करता है। जबकि विभेदित निर्देश, सीखने के लिए नामीकरण, सहयोगपूर्ण सीखना, भयमुक्त सीखना तथा स्वतंत्र एवं सहज रूप में सीखने से समावेशी शिक्षा की भावना का पालन करता है । समावेशी शिक्षा एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जो सभी के लिए शिक्षा की बात करती हैं समावेशी शिक्षा में बच्चों को एक साथ बैठाकर एक ही स्कूल में शिक्षा प्रदान की जाती है। यह भेदभाव रहित शिक्षा प्रणाली है जो सभी बच्चों के लिए शिक्षा की बात करती है।
Question 5:
Which of the following do NOT follow the spirit of inclusive education?
निम्नलिखित में से कौन समावेशी शिक्षा की भावना का पालन नहीं करता है?
Labelling and Segregation / पृथक्कीकरण और नामीकरण
Differentiated instruction / विभेदितं निर्देश
Universal design for Learning/सीखने के लिए सार्वभौमिक डिजाइन
Collaborative learning / सहयोगपूर्ण सीखना
पृथक्कीकरण और नामीकरण समवेशी शिक्षा की भावना का पालन नहीं करता है। जबकि विभेदित निर्देश, सीखने के लिए नामीकरण, सहयोगपूर्ण सीखना, भयमुक्त सीखना तथा स्वतंत्र एवं सहज रूप में सीखने से समावेशी शिक्षा की भावना का पालन करता है । समावेशी शिक्षा एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जो सभी के लिए शिक्षा की बात करती हैं समावेशी शिक्षा में बच्चों को एक साथ बैठाकर एक ही स्कूल में शिक्षा प्रदान की जाती है। यह भेदभाव रहित शिक्षा प्रणाली है जो सभी बच्चों के लिए शिक्षा की बात करती है।
Question 6:
स्वनिम जागरूकता किसका ज्ञान है?
भाषा
शब्द
ध्वनि
संगीत
स्वनिम जागरुकता ध्वनि का ज्ञान है । स्वनिम उच्चारित ध्वनि की सबसे छोटी ईकाई है । स्वनिम के लिए ध्वनिग्राम, स्वनिग्राम आदि शब्द भी प्रयुक्त होते है । स्वनिम ज्ञान से भाषा के शुद्ध उच्चारण में सरलता होती हैं।
Question 7:
भाषायाः अध्यापिका पञ्चमकक्षायाः छात्रेभ्यः एकम् अनुच्छेदं लेखनाय यच्छति । यदा ते प्रथमप्रारूपं लिखन्ति तदा अध्यापिका आदिशति यत्ते परस्परं अन्योऽन्यस्य अनुच्छेदं पठन्तु तथा च प्रतिपुष्टिमपि ददतु। सह पाठिनाम् इयं प्रतिपुष्टिः
तेषां प्रतिपुष्टिः नग्राह्या यतो हि अध्यापकानामुत्तरदायित्वमेतत् न तु सहपाठिनाम् ।
लेखनसम्बन्धिकार्येषु नियमितरूपेण ग्राह्या ।
केवलं लेखनकौशलाय ग्राह्या न तु अन्येभ्यः त्रिकौशलेभ्यः ।
तेषां प्रतिपुष्टिः न ग्राह्या यतो हि सहपाठिनः अक्षमाः प्रतिपुष्टिलेखने
सह पाठिनाम् सह इयं प्रतिपुष्टिः " लेखन सम्बन्धि कार्येषु नियमित रूपेण ग्राह्या" भवति अर्थात् - (भाषा की अध्यापिका छात्रों को एक अनुच्छेद लिखने के लिए देती है। जब वे पहला प्रारूप लिखते है तब अध्यापिक आदेश देती है। एक दूसरे के अनुच्छेद को पढ़ो तथा प्रति पुष्टि दो यह प्रतिपुष्टि "लेखन सम्बन्धि कार्येषु नियमितरूपेण ग्राह्या होती है।
Question 8:
निम्नलिखित में से किसका कविता में एक आकलन- तत्त्व के रूप में समर्थन नहीं किया जाता है ?
काव्यात्मक उपकरण
शब्द - भंडार
कविता की अंतर्वस्तु
व्याकरण
व्याकरण का कविता में एक आकलन- तत्व के रूप में समर्थन नहीं किया जाता हैं व्याकरण में भाषा से सम्बन्धित नियम की रचना होती है । शब्द-भंडार, काव्यात्मक उपकरण, कविता को अंतर्वस्तु आदि कविता में एक आकलन- तत्व के रूप में समर्थन करता है।
नद्यां वन्धं निर्माय तस्मात् जलमूला विद्युत उत्पाद्यते । अर्थात् नदी में बाँध का निर्माण करके जलमूला (हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर) विद्युत का उत्पादन करते हैं। उत्पादन के लिए जिस प्रदेशों में अनावृष्टि के कारण से जल के अभाव द्वारा कृषि नहीं होती है। वहीं शासनाधिकारियों के द्वारा नदी का जल रोककर सेतु (पुल) बाँधते. हैं। जल संचरण विद्युत उत्पादन में सहायक है।
Question 10:
A child arranges decimal numbers from largest to smallest as :
0.082 > 0.62 > 0.36 > 0.8
The error made by the child is due to the misconception base on
एक बच्चा दशमलव संख्याओं को सबसे बड़ी से सबसे छोटी तक इस प्रकार क्रमबद्ध करता है:
0.082 > 0.62 > 0.36 > 0.8
बच्चे द्वारा की गई त्रुटि का कारण ________ पर आधारित भ्रांति है।
Most significant digit / सबसे सार्थक अंक
proportionality/समानुपातिकता
equal grouping / समान समूहीकरण
regrouping / पुनः समूहीकरण
बच्चे द्वारा दशमलव संख्याओं को सबसे बड़ी से सबसे छोटी तक क्रम बद्ध करने का तरीका
0.082 > 0.62 > 0.36 > 0.8
बच्चे द्वारा की गई इस त्रुटि का कारण सबसे सार्थक अंक पर आधारित भ्रांति हैं ।
सबसे सार्थक अंक ( Most significant ) :- महत्वूपर्ण अंको
की संख्या सबसे बायें गैर-शून्य जाती हैं। सबसे बाएं गैर - शून्य महत्त्वपूर्ण अंक माना जाता हैं।
अंक से शुरू करके निर्धारित की अंक को कभी-कभी सबसे
जैसे → .082
इसमें सबसे महत्वपूर्ण अंक 8 हैं। बायें तरफ का 0 महत्वपूर्ण नहीं है
अतः उपर्युक्त दिये गये दशमलव संख्याओं का बढ़ते से घटता क्रम इस प्रकार होगा