CTET Level -1 (09 June 2024)

Question 1:

निर्देश - निम्नलिखित कव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही। सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

है कौन विघ्न ऐसा जग में,

टिक सके आदमी के मग में?

खम ठोंक ठेलता है जब नर,

पर्वत के जाते पाँव उखड़ ।

मानव जब जोर लगाता है,

पत्थर पानी बन जाता है।

गुन बड़े एक से एक प्रखर,

हैं छिपे मानवों के भीतर,

मेंहदी में जैसे लाली हो,

वर्तिका बीच उजियाली हो,

बत्ती जो नहीं जलाता है,

रोशनी नहीं वह पाता है।

वीर मनुष्य के सामने समस्त बाधाएँ ?

  • प्रखर हो जाती हैं

  • शांत हो जाती हैं

  • बढ़कर आती हैं

  • चट्टान बन जाती हैं

Question 2:

निर्देश - निम्नलिखित कव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही। सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

है कौन विघ्न ऐसा जग में,

टिक सके आदमी के मग में?

खम ठोंक ठेलता है जब नर,

पर्वत के जाते पाँव उखड़ ।

मानव जब जोर लगाता है,

पत्थर पानी बन जाता है।

गुन बड़े एक से एक प्रखर,

हैं छिपे मानवों के भीतर,

मेंहदी में जैसे लाली हो,

वर्तिका बीच उजियाली हो,

बत्ती जो नहीं जलाता है,

रोशनी नहीं वह पाता है।

सुख प्राप्त करने के लिए?

  • पत्थर उखाड़ने होंगे

  • युद्ध करना होगा

  • बत्ती जनसपर होगी

  • कर्मठ होना होगा

Question 3:

निर्देश - निम्नलिखित कव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही। सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

है कौन विघ्न ऐसा जग में,

टिक सके आदमी के मग में?

खम ठोंक ठेलता है जब नर,

पर्वत के जाते पाँव उखड़ ।

मानव जब जोर लगाता है,

पत्थर पानी बन जाता है।

गुन बड़े एक से एक प्रखर,

हैं छिपे मानवों के भीतर,

मेंहदी में जैसे लाली हो,

वर्तिका बीच उजियाली हो,

बत्ती जो नहीं जलाता है,

रोशनी नहीं वह पाता है।

'वर्तिका' का अर्थ है?

  • एक शहर का नाम

  • दीये की बाती

  • एक देश का नाम

  • चक्करदार रास्ता

Question 4:

वाचन (बोलना ) किसका प्रकार्य है?

  • स्पर्श इद्रिय

  • भाषिक इद्रिय

  • दृश्य इद्रिय

  • श्रवण इद्रिय

Question 5:

भाषा बच्चे के समग्र बौद्धिक विकास का सिर्फ एक पहलू है। यह कथन सीधे-सीधे किससे संबंधित है?

  • वाइगोत्सकी

  • चॉमस्की

  • स्किनर

  • पियाजे

Question 6:

स्वनिम विज्ञान जागरुकता के तीन चरण कौन-से हैं?

  • अक्षर, शब्द वाक्य

  • ध्वनियाँ, स्वरमान (पिंच), सुर-तान

  • अक्षर, तुकबन्दी, स्वनिम

  • गहराई, गति, तुकबन्दी

Question 7:

पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक मानक पठन परीक्षण देने के लिए अध्यापक के लिए सर्वोत्तम सलाह क्या होगी ?

  • अच्छे तरीके से पढ़ नहीं पाने वालों को अलग से पढ़ना, यह मानकर कि शेष विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर ही लेंगे

  • विद्यार्थियों को मानक परीक्षण की विशेषताओं की व्याख्या करना

  • बच्चों से यह कहें कि परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और वे इस परीक्षा में अपना सर्वोत्तम दे सकते हैं

  • परीक्षा में आने वाले प्रश्नों से मिलते-जुलते प्रश्नों के उत्तरों का अभ्यास करवाना

Question 8:

तंत्रिका संबंधी विकार से हुई संज्ञानात्मक क्षति जिसमें शिक्षार्थी अक्षरों और शब्दों को पढ़ पाने और व्याख्या कर पाने में असमर्थ रहते हैं तथा एकसमान आकृति व ध्वनि से भ्रमित हो जाते हैं, इसे क्या कहा जाएगा ?

  • अधिगम प्राथमिकता

  • अधिगम शैली

  • अधिगम भिन्नता

  • अधिगम विकलांगता

Question 9:

निम्नलिखित में से कौन-सा पठन का आयाम नहीं है?

  • पाठ को विस्तार देते हुए उसकी व्याख्या करना

  • कर्तृवाच्य और कर्मवाच्य की पहचान करना

  • पाठ्य सामग्री में से मुख्य बिंदु की पहचान करना

  • भाषा की लिपि की पहचान

Question 10:

भाषा शिक्षा के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, के बारे मे कौन-सा कथन सही नहीं है?

  • शिक्षा के माध्यमिक चरण में विदेशी भाषा का अध्ययन

  • मिडिल और माध्यमिक चरणों में शास्त्रीय भाषाओं का अध्ययन

  • घर की भाषा / मातृभाषा निर्देश माध्यम की भाषा के रूप में

  • विद्यालयी शिक्षा के आरंभिक चरणों से ही अंग्रेजी भाषा माध्यम के रूप में

Scroll to Top
Karan Singh : A story of Passion , Growth, and Success ! Bihar’s First Train Journey : When Did It Begin ? UPPSC Polytechnic Lecturer Exam Pattern Simplified for Aspirants. NCC Wings Explained : Army, Navy Aur Air Force Wings Kya Hoti Hain ? Dr. Rajendra Prashad : The Legacy of India’s First President !