CTET Level -1 (09 June 2024)

Question 1:

Select the correct statement from the following.

निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए: 

  • Goa and Puducherry both are on the Coast of Bay of Bengal. / गोवा और पुदुचेरी दोनों बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती हैं। 

  • Puducherry is on the Coast of Bay of Benga whereas Goa is on the Arabian Sea Coast. / पुदुचेरी बंगाल की खाड़ी का तटवर्ती है जबकि गोवा अरब सागर का तटवर्ती है। 

  • Goa is on the Coast of Bay of Bengal whereas Puducherry is on the Arabian Sea Coast. / गोवा बंगाल की खाड़ी का तटवर्ती है जबकि पुदुचेरी अरब सागर का तटवर्ती हैं। 

  • Goa and Puducherry both are on the Arabian Sea Coast. गोवा और पुदुचेरी दोनों अरब सागर के तटवर्ती हैं। 

Question 2:

Consider the following statements about bronze: 

ब्रॉन्ज ( काँसा ) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 

(A) Tribal people have been using bronze since thousands of years. / आदिवासी लोग हज़ारों साल पहले से ब्रॉन्ज का उपयोग करते रहे हैं। 

(B) The colour of bronze is shining yellow. ब्रॉन्ज का रंग चमकीला पीला होता है । 

(C) Bronze is made by melting a mixture of copper and zinc / ब्रॉन्ज को कॉपर (ताँबे) और जिंक के मिश्रण को पिघलाकर बनाया जाता है । 

(D) The elements (metals) used in making bronze are obtained from deep mines. ब्रॉन्ज को बनाने में उपयोग किए जाने वाले तत्त्व (धातु) गहरी खानों से प्राप्त किए जाते हैं। 

The correct statements are

सही कथन हैं 

  • A and D/ A और D 

  • C and D / C और D 

  • B and C / B और C 

  • A and B / A और B 

Question 3:

Which of the following is not the objective of games and sports?

निम्नलिखित में से कौन-सा खेल - कूद का लक्ष्य नहीं है ? 

  • Winning / जीतना 

  • Constructive social abilities संरचनात्मक सामाजिक क्षमताएँ 

  •  Mental alertness / मानसिक सतर्कता 

  • Emotional maturity / भावनात्मक परिपक्वता 

Question 4:

Which of the following is not a feature of Siberian Cranes ? 

निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता साइबेरियन सारस की नहीं है ? 

  • They are critically endangered and very few in number. /वे गंभीर रूप से खतरे में हैं और उनकी बहुत कम संख्या रही है। 

  • They breed in warm places वे गरम स्थानों पर प्रजनन करते हैं। 

  • They migrate from cold climate conditions वे शीत जलवायु से प्रवास करते है।

  • They breed in warm places वे गरम स्थानों पर प्रजनन करते हैं। 

Question 5:

Which of the following pairs is correct ? 

निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा (युग्म ) सही है ?

  • Rose : Tree / गुलाब : वृक्ष 

  • Rose : Herb/ गुलाब : जड़ी-बूटी 

  • Bittergourd (Karela) : Shrub करेला : झाड़ी

  • Bittergound (Karela) : Creepar करेला : बेल (लता) 

Question 6:

Select a group of food items which are obtained from the same part of the plant. 

खाद्य पदार्थों के उस समूह का चयन करिए जिन्हें पौधे के एक ही भाग से प्राप्त किया जाता है। 

  • Apple, Potato, Tomato, Sugarcane सेब, आलू, टमाटर, गन्ना 

  • Spinach, Ginger, Sugarcane, Carrot पालक, अदरक, गन्ना, गाजर 

  • Sugarcane, Potato, Ginger, Lotus stem गन्ना, आलू, अदरक, कमल डंठल

  •  Spinach, Cabbaqe, Jeera and potato पालक, पत्तागोभी, जीरा और आलू 

Question 7:

Himani uses empty water bottles to store water, oil, paints etc. She also plants beautiful plants is used bottles to decorate walls of her classroom. She is practicing 

हिमानी पानी की खाली बोतलों में पानी, तेल, पेंट आदि का भंडारण करती है । वह इस्तेमाल की गई बोतलों में सुंदर पौधे रोपकर कक्षा की दीवारों को सजाती है । वह क्या कर रही है ? 

  • Upcycling / उत्चक्रण 

  • Reusing / पुनः प्रयोग में लाना 

  • Reducing / लघुचरण (कम करना)

  • Recycling / पुनः चक्रण 

Question 8:

Carrots contain high amount of vitamin A. How does eating carrots help the child?

गाजर में विटामिन A की उच्च मात्रा मौजूद होती है। गाजर खाने से बच्चे को क्या मदद मिलती है?

  • इससे बच्चे की आंख की रोशनी बेहतर होगी । It will improve the child's eyesight.

  • इससे बच्चे को कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी। It will help the child fight many diseases. 

  • इससे बच्चे की हड्डियाँ मजबूत होगी It will strengthen the child's bones.

  • इससे बच्चे को अच्छी मात्रा में ऊर्जा मिलेगी। It will provide a good amount of energy to the child.

Question 9:

The New Delhi-Howrah Rajdhani Express leaves New Delhi at 16 : 50 hours on 25th November 2022 and reaches Howrah at 12 : 05 hours on 26th November 2022. If the average speed of the train is 80km per hour, what is the distance between New Delhi and Howrah ?

नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 25 नवम्बर 2022 को 16 : 50 घंटे पर नई दिल्ली स्टेशन से चलती है और 26 नवम्बर 2022 को 12 : 05 घंटे पर हावड़ा पहुँचती है। यदि रेलगाड़ी की औसत चाल 80 कि.मी प्रति घंटा है, तो नई दिल्ली और हावड़ा के बीच की दूरी क्या होगी ? 

  • 1540 km 

  • 1552 km 

  • 1529 km 

  • 1532 km 

Question 10:

The term 'Sericulture' is related to which of the following?

'सेरीकल्चर ( Sericulture)' शब्द निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? 

  • मधुमक्खी पालन Bee keeping

  • पक्षी पालन Bird keeping

  • रेशम की खेती Silk farming

  • मछली पालन Fisheries

Scroll to Top
Banking : SBI Clerk Mains Exam Date Released ! SSC CPO 2025 Exam Date Out : Check Complete Schedule Here ! The Graceful Machhli Dance : A Cultural Gem of the Banjara Tribe DFCCIL CBT – 2 Exam Date 2025 Out : Check Schedule & Details Here ! Guru Govind Singh ji : The Divine Warrior Born on November 11 , 1675