CTET Level -1 (09 June 2024)

Question 1:

Concept of inclusion requires:

समावेशन की अवधारणा हेतु किसकी आवश्यकता है?

  • Standardised testing for assessment / आकलन के लिए मानकीकृत परीक्षण |

  • Respect of diversity and individual differences /विविधता और वैयक्तिक भिन्नताओं के लिए सम्मान ।

  • Teacher centered Pedagogy /अध्यापक-केन्द्रित शिक्षणशास्त्रीय प्रवधियाँ ।

  • Labeling and segregation of students / विद्यार्थियों का नामीकरण (लेबलिंग) और पृथक्कीकरण ।

Question 2:

Which of the following mode should be avoided while teaching students with visual impairment?

दृष्टि बाधित से जूझते विद्यार्थियों के साथ शिक्षण करते समय किस विधि माध्यम के प्रयोग से बचना चाहिए?

  • providing tactile maps / स्पर्शग्राही मानचित्र देना

  • verbally explaining the content written on board / श्यामपट्ट पर लिखित विषयवस्तु की मौखिक रूप से व्याख्या करना

  • allowing use of assistive devices / सहायक उपकरणों के प्रयोग की अनुमति देना

  • using written tests to assess learning / अधिगम के आकलन के लिए लिखित परीक्षण लेना

Question 3:

'Dyslexia' poses direct challenges in the domain of:

पठनवैकल्य किस क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप में चुनौती प्रस्तुत करता है?

  • comprehension of written text/ लिखित विषयवस्तु बोध में

  • body coordination / शारीरिक समान्वयन में

  • emotional regulation / भावात्मक वियमन में

  • social interactions / सामाजिक अंतक्रियाओं में

Question 4:

Which of the following statements about gifted children is correct? 

प्रतिभाशाली बच्चों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

  • Gifted children should be given very simple routine tasks to be performed repeatedly. / प्रतिभाशाली बच्चों को बार-बार करने के लिए बहुत ही सरल नियमित कार्य दिए जाने चाहिए।

  • Gifted children have very high emotional maturity. / प्रतिभाशाली बच्चों में बहुत अधिक भावनात्मक परिपक्वता होती है।

  • Gifted children have specific learning needs that often get ignored in the classrooms. / प्रतिभाशाली बच्चों की सीखने की विशिष्ट जरूरतें होती है जिन्हें अक्सर कक्षाओं में नजरअंदाज कर दिया जाता है।

  • Gifted children do not require require any pedagogical modifications. / प्रतिभाशाली बच्चों को किसी भी खास शैक्षणिक संशोधन की आवश्यकता नहीं होती है।

Question 5:

Which of the following do NOT follow the spirit of inclusive education?

निम्नलिखित में से कौन समावेशी शिक्षा की भावना का पालन नहीं करता है?

  • Labelling and Segregation / पृथक्कीकरण और नामीकरण

  • Differentiated instruction / विभेदितं निर्देश

  • Universal design for Learning/सीखने के लिए सार्वभौमिक डिजाइन

  • Collaborative learning / सहयोगपूर्ण सीखना

Question 6:

Assertion (A): Pedagogical processes of dialogue and discussion amongst peers hinders development of problem-solving abilities.

कथन (A) : समकक्षियों से चर्चा व संवाद की शिक्षाशास्त्रीय पद्धतियाँ समस्या समाधान के कौशल के विकास में बाधा डालती हैं।

Reason (R): Learning is a process that is individualistic in nature and not social in character.

तर्क (R) : अधिगम की प्रक्रिया का स्वरूप व्यक्तिवादी है न कि सामाजिक।

Choose the correct option. / सही विकल्प चुनें।

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (A) की (R) सही व्याख्या करता है ।

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही है लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है ।

  • Both (A) and (R) are false. / (A) और (R) दोनों ग़लत है।

  • (A) is true but (R) is false. / (A) सही है लेकिन (R) गलत है।

Question 7:

Meaningful learning of students is NOT promoted by encouraging children for:

किन शैक्षिक परिणामों द्वारा छात्रों में सार्थक अधिगम को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता ?

  • Developing Metacognitive capabilities. / अधिसंज्ञानात्मक कौशलों का विकास

  • Exploration and experimentation / अन्वेषण और प्रयोग

  • Discussion and debate / चर्चा और बहस

  • Passive listening / निष्क्रिय सुनने के कौशल

Question 8:

Children construct further knowledge on the basis of:

बच्चे निम्न में से किस आधार पर अगले ज्ञान का निर्माण करते हैं?

  • What is irrelevant for them. / जो उनके लिए अप्रासंगिक है।

  • What is already understood by them / जो वह पहले से समझते हैं।

  • What is completely alien to them. / जो उनके लिए अज्ञात हैं।

  • What is much beyond their cognitive levels. / उनके वर्तमान संज्ञानात्मक स्तर से बहुत परे हैं।

Question 9:

Assertion (A): Schools should not involve parents in any manner is education of their children.

Reason (R) Establishing links of the school with the community hinders meaningful learning for students.

Choose the correct option.

कथन (A) : स्कूलों को माता-पिता को किसी भी तरह से उनके बच्चों की शिक्षा में शामिल नहीं करना चाहिए।

तर्क (R) : समुदाय के साथ संपर्क स्थापित करने से विद्याथियों के अर्थपूर्ण अधिगम में बाधा उत्पन्न होती है।

सही विकल्प चुनें।

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है।

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है ।

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है ।

Question 10:

Thinking of ability as ________ and failure as_________. Motivates the students to work harder by putting in more efforts.

योग्यता को ______ और असफलता को ________का रूप में सोचना छात्रों को अधिक प्रयास करके अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

  • Incremental; opportunity to learn / वृद्धिशील; सीखने का अवसर

  • Incremental; humiliating / वृद्धिशील; अपमानजनक

  • Fixed; humiliating / स्थिर: अपमानजनक

  • Fixed; an opportunity to learn / स्थिर सीखने का अवसर

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit