CTET Level -1 (09 June 2024)

Question 1:

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में बोली जाने वाली हिंदी बिहार के पूर्वी भागों में बोली जा रही हिंदी से भिन्न है। पर इन दोनों क्षेत्रों के वक्ता और श्रोता भाषा की इस विविधता को समझ लेते हैं। हिंदी की इन दो विविधताओं को किस रूप में जाना जाएगा?

  • विभिन्न भाषाएँ

  • एक हिंदी है और दूसरी भोजपुरी है

  • ये एक ही भाषा है

  • ये हिन्दी भाषा की बोलियाँ हैं

Question 2:

स्वनिम जागरूकता किसका ज्ञान है?

  • संगीत

  • ध्वनि

  • भाषा

  • शब्द

Question 3:

सरसरी तौर पर पठन है-

  • पाठ्यसामग्री से आगे का पठन

  • विशिष्ट सूचना प्राप्त करने के लिए पठन

  • पाठ्यसामग्री में से समग्र अर्थ प्राप्त करने के लिए पठन

  • लेखक की मंशा जानने के लिए पठन

Question 4:

निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षार्थियों में पठन विकसित करने का उद्देश्य नहीं है?

  • अध्यापक द्वार जोर से बोलकर पढ़ने के बाद उसे दोहराना

  • शब्दों और शब्द समूहों के अर्थ समझना

  • पाठ्यसामग्री को पढ़ते हुए उसमें से निष्कर्ष ढूँढ़ना

  • पाठ्यसामग्री को अपने पूर्व अनुभवों से जोड़ना

Question 5:

शिक्षार्थी अपनी बुनियादी पठन कुशलताओं का निर्माण कर सकें, इसके लिए एक शिक्षक द्वारा ___________ शिक्षार्थियों को मदद करने की जरूरत है।

  • वैविध्यपूर्ण तकनीकी का प्रयोग करते हुए

  • पठन से पूर्व नवीन एवं चुनौतीपूर्ण शब्दावली के साथ

  • वैयक्तिक और विभेदित अनुदेशन के साथ

  • कक्षा विशेष के सीखने के प्रतिफल को प्राप्त करने के लिए उन्हें मानक परीक्षण देने के माध्यम से

Question 6:

निम्नलिखित में से किसका कविता में एक आकलन- तत्त्व के रूप में समर्थन नहीं किया जाता है ?

  • शब्द - भंडार

  • कविता की अंतर्वस्तु

  • व्याकरण

  • काव्यात्मक उपकरण

Question 7:

पढ़ते समय विवरण, स्थान, नाम, तारीख / समय आदि को खोजना है –

  • निष्कर्ष निकालना

  • वैश्विक अवबोधन

  • स्थानीय अवबोधन

  • पाठ्य वस्तु का निर्वाचन

Question 8:

एक प्रभावी भाषा शिक्षक

  • पूरी तरह से प्रस्तावित पुस्तक पर निर्भर करेगा

  • केवल पाठ्य पुस्तक में दिए गए प्रश्नों का प्रयोग करते हुए प्रश्न-पत्र का निर्माण करेगा

  • बच्चों को पाठ्य पुस्तक में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर याद करवाएगा

  • पाठ्य-वस्तु के साथ अन्य संसाधनों का प्रयोग करेगा

Question 9:

Select the correct statement from the following.

निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए: 

  • Goa and Puducherry both are on the Coast of Bay of Bengal. / गोवा और पुदुचेरी दोनों बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती हैं। 

  • Puducherry is on the Coast of Bay of Benga whereas Goa is on the Arabian Sea Coast. / पुदुचेरी बंगाल की खाड़ी का तटवर्ती है जबकि गोवा अरब सागर का तटवर्ती है। 

  • Goa and Puducherry both are on the Arabian Sea Coast. गोवा और पुदुचेरी दोनों अरब सागर के तटवर्ती हैं। 

  • Goa is on the Coast of Bay of Bengal whereas Puducherry is on the Arabian Sea Coast. / गोवा बंगाल की खाड़ी का तटवर्ती है जबकि पुदुचेरी अरब सागर का तटवर्ती हैं। 

Question 10:

Consider the following statements about bronze: 

ब्रॉन्ज ( काँसा ) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 

(A) Tribal people have been using bronze since thousands of years. / आदिवासी लोग हज़ारों साल पहले से ब्रॉन्ज का उपयोग करते रहे हैं। 

(B) The colour of bronze is shining yellow. ब्रॉन्ज का रंग चमकीला पीला होता है । 

(C) Bronze is made by melting a mixture of copper and zinc / ब्रॉन्ज को कॉपर (ताँबे) और जिंक के मिश्रण को पिघलाकर बनाया जाता है । 

(D) The elements (metals) used in making bronze are obtained from deep mines. ब्रॉन्ज को बनाने में उपयोग किए जाने वाले तत्त्व (धातु) गहरी खानों से प्राप्त किए जाते हैं। 

The correct statements are

सही कथन हैं 

  • A and B / A और B 

  • C and D / C और D 

  • B and C / B और C 

  • A and D/ A और D 

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit