CTET Level -1 (09 June 2024)

Question 1: Ctet Level -1 (09 June 2024) 1

  • c

  • b

  • d

  • a

Question 2:

Find the perimeter of a circle of radius 15 cm.

15 cm त्रिज्या वाले वृत्त का परिमाप ज्ञात कीजिए।

  • 50 πcm

  • 20 π cm

  • 30 л cm

  • 40 л cm

Question 3:

If in triangle ABC, the ratio of angles is 4:3:5, then find the angles.

यदि त्रिभुज ABC में, कोणों का अनुपात 4:3:5 है, तो कोण ज्ञात कीजिए।

  • 20°, 15°, 25°

  • 60°, 45°, 75°

  • 20°, 50°, 70°

  • 40°, 30°, 50°

Question 4: Ctet Level -1 (09 June 2024) 3

  • 3-6, 6-9

  • 6-9, 0-3

  • 6-9, 12-15

  • 3-6, 9-12

Question 5:

The ratio of the ages of Kamal and Kiran is 4 : 5. After 6 years Kamal's age will be 30 years. What is Kiran's present age?

कमल और किरण की आयु का अनुपात 4 : 5 है। 6 वर्ष बाद कमल की आयु 30 वर्ष होगी। किरण की वर्तमान आयु कितनी है?

  • 30 वर्ष

  • 40 वर्ष

  • 28 वर्ष

  • 24 वर्ष

Question 6:

Which of the following is not a stage of school education as recommended in National Education policy, 2020?

निम्नलिखित में से कौन- सा स्कूली शिक्षा का एक स्तर नहीं है जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में प्रस्तावित है ?

  • Foundational stage / बुनियादी स्तर

  • Preparatory stage / प्रारंभिक (प्रिपैरटरी) स्तर

  • Primary stage / प्राथमिक स्तर

  • Middle stage / मिडिल स्तर

Question 7:

According to National Curriculum Framework, 2005, which among the following is not the prime objective of teaching measurement in primary classes?

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, 2005 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक कक्षाओं में मापन के शिक्षण का मुख्य उद्देश्य नहीं है?

  • To make children differentiate between standard and non-standard units of measurement / बच्चों को मापन की मानक और अमानक इकाइयों में अंतर करना सिखाना

  • To develop mastery in solving all the problems related to measurement / मापन से संबंधित सभी समस्याओं को हल करने में निपुणता हासिल करना

  • To enhance the estimation skills of children बच्चों में अनुमान लगाने के कौशल को बढ़ाना

  • To make children familiar with standard units of measurement / मापन की मानक इकाइयों से बच्चों को परिचित कराना

Question 8:

A child writes number names against each number as/एक बच्चा प्रत्येक संख्या के आगे संख्या के नाम इस तरह से लिखता है

1: One / वन

2: To / टू

3: Three/ थ्री 

4 : For / फोर

5 : Five / फाइव

Which of the following is correct for the given context ? / निम्नलिखित में से कौन-सा दिए गए संदर्भ के लिए सही है?

  • The child doesn't understand the concept of numbers as having a numeric value and a numeral / बच्चा संख्याओं की अवधारणा को एक संख्यात्मक मान और एक अंक (संख्यांक) के रूप में नहीं समझता है

  • The child is using homophones incorrectly/ बच्चा होमोफोन्स (समस्वर शब्द) का प्रयोग गलत तरीके से कर रहा है

  • The child has made logical errors/बच्चे ने तार्किक त्रुटियाँ की हैं

  • The child is unable to understand symbolic representation of numbers

    बच्चा संख्याओं के प्रतीकात्मक/सांकेतिक निरूपण को समझने में असमर्थ है

Question 9:

Ms. Shammi, A mathematics teacher gave the following question to her class: 'Find the dimensions of all the rectangles whose area is 36 square units, given that the dimensions of the rectangles are whole numbers.' By giving this task, the teacher was trying to

सुश्री शम्मी, एक गणित की शिक्षिका ने निम्नलिखित प्रश्न अपनी कक्षा को दिया: 'यदि आयतों की लम्बाई- चौड़ाई पूर्णांक हैं, तो उन सभी आयतों की लम्बाई- चौड़ाई ज्ञात कीजिए जिनका क्षेत्रफल 36 वर्ग यूनिट है।' इस कार्य को दे कर शिक्षिका प्रयत्न कर रही है

  • Let her students memorize the formula for area of rectangle / कि उनके विद्यार्थी आयत के क्षेत्रफल का सूत्र याद कर लें

  • Help students to recall multiplication tables/ कि वह विद्यार्थियों को पहाड़ों का प्रत्यास्मरण करने में सहायता करें

  • Connect together the concepts of array-type multiplication, area of rectangles and commutative property of multiplication सरणी (व्यूह)- गुणन, आयतों के क्षेत्रफल और गुणन के क्रमविनिमेय के गुणधर्म की अवधारणाओं को एक साथ जोड़ने का

  • Clarify the concepts related to geometry and arithmetic / ज्यामिति एवं अंकगणित से संबंधित अवधारणाओं को स्पष्ट करने का

Question 10:

Which of the following statements is true for Hindu- Arabic system of numeration?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गणन की हिन्दू- अरबी प्रणाली के बारे में सही है?

A. It is based on the concept of place value.

यह स्थानीय मान की अवधारणा पर आधारित है।

B. All numbers can be represented using a finite set of digits form 0 to 9.

सभी संख्याएँ 0 से 9 अंकों के परिमित समूह का प्रयोग कर निरूपित की जा सकती है।

C. It is a hieroglyphic system.

यह एक चित्रलिपि पर आधारित व्यवस्था है।

D.The order of digits in a number is independent of whether the digits are written from right to left or left right.

किसी भी संख्या में अंकों का क्रम अपने-आप में स्वतंत्र है, चाहें अंक दाएँ से बाएँ या बाएँ से दाएँ लिखे जाएँ।

Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • C and D / C और D

  • A and C/A और C

  • A and B / A और B

  • B and D/B और D

Scroll to Top
Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT