CTET Level -1 (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following statements about gifted children is correct? 

प्रतिभाशाली बच्चों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

  • Gifted children do not require require any pedagogical modifications. / प्रतिभाशाली बच्चों को किसी भी खास शैक्षणिक संशोधन की आवश्यकता नहीं होती है।

  • Gifted children have specific learning needs that often get ignored in the classrooms. / प्रतिभाशाली बच्चों की सीखने की विशिष्ट जरूरतें होती है जिन्हें अक्सर कक्षाओं में नजरअंदाज कर दिया जाता है।

  • Gifted children have very high emotional maturity. / प्रतिभाशाली बच्चों में बहुत अधिक भावनात्मक परिपक्वता होती है।

  • Gifted children should be given very simple routine tasks to be performed repeatedly. / प्रतिभाशाली बच्चों को बार-बार करने के लिए बहुत ही सरल नियमित कार्य दिए जाने चाहिए।

Question 2:

Which of the following do NOT follow the spirit of inclusive education?

निम्नलिखित में से कौन समावेशी शिक्षा की भावना का पालन नहीं करता है?

  • Differentiated instruction / विभेदितं निर्देश

  • Collaborative learning / सहयोगपूर्ण सीखना

  • Labelling and Segregation / पृथक्कीकरण और नामीकरण

  • Universal design for Learning/सीखने के लिए सार्वभौमिक डिजाइन

Question 3:

Assertion (A): Pedagogical processes of dialogue and discussion amongst peers hinders development of problem-solving abilities.

कथन (A) : समकक्षियों से चर्चा व संवाद की शिक्षाशास्त्रीय पद्धतियाँ समस्या समाधान के कौशल के विकास में बाधा डालती हैं।

Reason (R): Learning is a process that is individualistic in nature and not social in character.

तर्क (R) : अधिगम की प्रक्रिया का स्वरूप व्यक्तिवादी है न कि सामाजिक।

Choose the correct option. / सही विकल्प चुनें।

  • (A) is true but (R) is false. / (A) सही है लेकिन (R) गलत है।

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (A) की (R) सही व्याख्या करता है ।

  • Both (A) and (R) are false. / (A) और (R) दोनों ग़लत है।

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही है लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है ।

Question 4:

Meaningful learning of students is NOT promoted by encouraging children for:

किन शैक्षिक परिणामों द्वारा छात्रों में सार्थक अधिगम को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता ?

  • Exploration and experimentation / अन्वेषण और प्रयोग

  • Developing Metacognitive capabilities. / अधिसंज्ञानात्मक कौशलों का विकास

  • Discussion and debate / चर्चा और बहस

  • Passive listening / निष्क्रिय सुनने के कौशल

Question 5:

Carrots contain high amount of vitamin A. How does eating carrots help the child?

गाजर में विटामिन A की उच्च मात्रा मौजूद होती है। गाजर खाने से बच्चे को क्या मदद मिलती है?

  • इससे बच्चे की हड्डियाँ मजबूत होगी It will strengthen the child's bones.

  • इससे बच्चे की आंख की रोशनी बेहतर होगी । It will improve the child's eyesight.

  • इससे बच्चे को कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी। It will help the child fight many diseases. 

  • इससे बच्चे को अच्छी मात्रा में ऊर्जा मिलेगी। It will provide a good amount of energy to the child.

Question 6:

The New Delhi-Howrah Rajdhani Express leaves New Delhi at 16 : 50 hours on 25th November 2022 and reaches Howrah at 12 : 05 hours on 26th November 2022. If the average speed of the train is 80km per hour, what is the distance between New Delhi and Howrah ?

नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 25 नवम्बर 2022 को 16 : 50 घंटे पर नई दिल्ली स्टेशन से चलती है और 26 नवम्बर 2022 को 12 : 05 घंटे पर हावड़ा पहुँचती है। यदि रेलगाड़ी की औसत चाल 80 कि.मी प्रति घंटा है, तो नई दिल्ली और हावड़ा के बीच की दूरी क्या होगी ? 

  • 1540 km 

  • 1532 km 

  • 1529 km 

  • 1552 km 

Question 7:

The term 'Sericulture' is related to which of the following?

'सेरीकल्चर ( Sericulture)' शब्द निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? 

  • रेशम की खेती Silk farming

  • पक्षी पालन Bird keeping

  • मधुमक्खी पालन Bee keeping

  • मछली पालन Fisheries

Question 8:

Following is some information about a family of 4 members P, Q, R and S. P is an adult male and has 2 children. Q is the son-in-law of P. R is the brother-in-law of Q. There is only one couple in the family. Who is the daughter of P?

4 सदस्यों P, Q, R और S वाले एक परिवार के बारे में कुछ जानकारी निम्नलिखित है। P एक वयस्क पुरुष है और उसके 2 बच्चे हैं। Q, P का दामाद है। R, Q का साला है। परिवार में सिर्फ एक जोड़ा है। P की पुत्री कौन है ? 

  • Q

  • R

  • डाटा अपर्याप्त Data inadequate

  • S

Question 9:

 

Which of the following is a viral disease?

निम्न में से कौन विषाणु जनित रोग है? 

  • एड्स AIDS

  • क्षय रोग Tuberculosis

  • टाइफायड Typhoid

  • टिटनेस Tetanus

Question 10:

Rohan went to the fruit market to buy varieties of mangoes. Identify the correct group of mangoes purchased by Rohan: 

रोहन आमों की विभिन्न किस्में खरीदने के लिए फलों की मंडी (बाजार) में गया। रोहन द्वारा खरीदे गए आमों के सही समूह को पहचानिए: 

  •  Alphonso, Kesar, Totapari, Neelum / अल्फाँसो, केसर, तोतापरी, नीलम 

  •  Hapus, Neelum, Allahabad Safeda, Dasheri / हापुस, नीलम, इलाहाबाद, सफेदा, दसहरी 

  • Kesar, Dasheri, banarsi, Chittidar /केसर, दसहरी, बनारसी, चित्तीदार 

  • Langra, Totapari, Banarsi, Kesar लंगड़ा, तोतापरी, बनारसी, केसर 

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit