Ms. Shammi, A mathematics teacher gave the following question to her class: 'Find the dimensions of all the rectangles whose area is 36 square units, given that the dimensions of the rectangles are whole numbers.' By giving this task, the teacher was trying to
सुश्री शम्मी, एक गणित की शिक्षिका ने निम्नलिखित प्रश्न अपनी कक्षा को दिया: 'यदि आयतों की लम्बाई- चौड़ाई पूर्णांक हैं, तो उन सभी आयतों की लम्बाई- चौड़ाई ज्ञात कीजिए जिनका क्षेत्रफल 36 वर्ग यूनिट है।' इस कार्य को दे कर शिक्षिका प्रयत्न कर रही है
Clarify the concepts related to geometry and arithmetic / ज्यामिति एवं अंकगणित से संबंधित अवधारणाओं को स्पष्ट करने का
Connect together the concepts of array-type multiplication, area of rectangles and commutative property of multiplication सरणी (व्यूह)- गुणन, आयतों के क्षेत्रफल और गुणन के क्रमविनिमेय के गुणधर्म की अवधारणाओं को एक साथ जोड़ने का
Let her students memorize the formula for area of rectangle / कि उनके विद्यार्थी आयत के क्षेत्रफल का सूत्र याद कर लें
Help students to recall multiplication tables/ कि वह विद्यार्थियों को पहाड़ों का प्रत्यास्मरण करने में सहायता करें
सुश्री शम्मी गणित की शिक्षिका द्वारा कक्षा में दिया गया कार्य यदि आयतन की लम्बाई और चौड़ाई पूर्णांक हैं तो उन सभी आयतो की लम्बाई-चौड़ाई ज्ञात कीजिए जिनका क्षेत्रफल 36 वर्ग यूनिट हैं। इस कार्य को दे कर
शिक्षका सरणी (व्यूह) - गुणन, आयतों के क्षेत्रफल और गुणन के क्रमविनिमेय के गुणधर्म की अवधारणाओं को एक साथ जोड़ने का प्रयास कर रही हैं।
नोट- गुणन के क्रम विनिमेय नियमः क्रम विनिमेय नियम गणित में जोड़ और गुणा के संख्या संचालन से संबंधित दो नियमों में से कोई एक है जो प्रतीकात्मक रूप से a + b = b + a और ab = ba के रूप में कहा गया हैं ।
Question 2:
Which of the following mode should be avoided while teaching students with visual impairment?
दृष्टि बाधित से जूझते विद्यार्थियों के साथ शिक्षण करते समय किस विधि माध्यम के प्रयोग से बचना चाहिए?
allowing use of assistive devices / सहायक उपकरणों के प्रयोग की अनुमति देना
using written tests to assess learning / अधिगम के आकलन के लिए लिखित परीक्षण लेना
verbally explaining the content written on board / श्यामपट्ट पर लिखित विषयवस्तु की मौखिक रूप से व्याख्या करना
दृष्टिबाधित बालक वह होते हैं जो अपनी आँखों से ठीक प्रकार से नहीं देख पाते हैं अतः ऐसे बच्चों के साथ शिक्षण करते समय उनके आकलन के लिए लिखित परीक्षण लेने से बचना चाहिए क्योंकि लिखित परीक्षण दृष्टिबाधित बच्चों के अधिगम को पूर्णतयः आकलित नहीं कर पाते हैं। दृष्टिबाधित बच्चे लिखित परीक्षण में स्वयं को असहज महसूस करते हैं जिससे कि वे परीक्षण के मानकों पर खरे नहीं उत्तर पाते हैं अतः शिक्षक को चाहिए कि वे ऐसे बच्चों के शिक्षण में श्यामपट्ट पर लिखित विषयवस्तु की मौखिक व्याख्या को शामिल करें, उन्हें स्पर्शग्राही मानचित्र प्रदान करें तथा उन्हें सहायक उपकरणों के प्रयोग की अनुमति दे जो उनके अधिगम में साधक हो सकें।
Question 3:
Which of the following is not a feature of Siberian Cranes ?
निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता साइबेरियन सारस की नहीं है ?
They breed in warm places वे गरम स्थानों पर प्रजनन करते हैं।
They migrate from cold climate conditions वे शीत जलवायु से प्रवास करते है।
They breed in warm places वे गरम स्थानों पर प्रजनन करते हैं।
They are critically endangered and very few in number. /वे गंभीर रूप से खतरे में हैं और उनकी बहुत कम संख्या रही है।
साइबेरियन सारस अपने आवासों में अलग से अकेले रहते है, यह साइबेरियन सारस की विशेषता नहीं है। साइबेरियन सारस शीत जलवायु में प्रवास करते है, वे गरम स्थानों पर प्रजनन करते है और वे गंभीर रूप से खतरे में है और उनकी संख्या बहुत कम हो रही है। यह तीनों साइबेरियन सारस की विशेषता है। साइबेरियन क्रेन, एक लुप्तप्राय प्रवासी पक्षी है इनकी आबादी पश्चिमी एंव पूर्वी रूस के आर्कटिक टुण्ड्रा प्रदेश में मिलती है। साइबेरियन सारस राजस्थान के केवला देव नेशनल पार्क में आते है। इसे 1971 में संरक्षित अभयारण्य घोषित किया गया था।
राष्ट्रीय उद्यान पशु/पक्षी के लिए प्रसिद्ध स्थान
हेमिस नेशनल पार्क बर्फीला तेंदुआ जम्मू और कश्मीर
(भारत में सबसे बड़ा)
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाला गैंडा असम
केवला देव पक्षी अभ्यारण भरतपुर (राजस्थान)
सलीम अली राष्ट्रीय पक्षी विहार श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)
पक्षीअभ्यारण
सुल्तानपुर अभयारण्य पक्षी विहार गुरुग्राम (हरियाणा)
'जलाभावात्' इति अस्य पदस्य शुद्धः विग्रहः जलस्य अभावात् जलाभावात् इस पद का विग्रह वाक्य है- जलस्य अभावत् अर्थात् जल का अभाव ।
Question 5:
According to the NIPUN Bharat Mission, the broader aim of Foundational numeracy is
निपुण भारत मिशन के अनुसार, बुनियादी संख्या ज्ञान का मुख्य लक्ष्य है।
Development of mathematical thinking
गणितीय चिंतन का विकास
Doing measurement in daily life
दैनिक जीवन में मापन करना
Drawing shapes / आकृतियों का आरेखण
Reading and writing numbers
संख्याओं को पढ़ना और लिखना :
(NIPUN) निपुण भारत मिशन के अनुसार बुनियादी संख्या ज्ञान का मुख्य लक्ष्य गणितीय चिंतन का विकास करना है । ( NIPUN) का अर्थ (National Initiative for proficiency in reading with understanding and numeracy) संख्यात्मक ज्ञान के साथ पठन में विपुणता है ।
निम्नलिखित में से किसका कविता में एक आकलन- तत्त्व के रूप में समर्थन नहीं किया जाता है ?
काव्यात्मक उपकरण
कविता की अंतर्वस्तु
व्याकरण
शब्द - भंडार
व्याकरण का कविता में एक आकलन- तत्व के रूप में समर्थन नहीं किया जाता हैं व्याकरण में भाषा से सम्बन्धित नियम की रचना होती है । शब्द-भंडार, काव्यात्मक उपकरण, कविता को अंतर्वस्तु आदि कविता में एक आकलन- तत्व के रूप में समर्थन करता है।
Question 8:
Rohan went to the fruit market to buy varieties of mangoes. Identify the correct group of mangoes purchased by Rohan:
रोहन आमों की विभिन्न किस्में खरीदने के लिए फलों की मंडी (बाजार) में गया। रोहन द्वारा खरीदे गए आमों के सही समूह को पहचानिए:
रोहन आमों की विभिन्न किस्में खरीदने के लिए फलों की मंडी (बाजार ) में गया। रोहन द्वारा खरीदे गए आमों के सही समूह निम्न हैं- अल्फाँसो, केसर, तोतापरी, नीलम आदि। आमों की अन्य किस्में निम्न हैं- बंगनपल्ली, दशहरी, हिमसागर, लंगड़ा, अम्बिका, गालगोवा, वनराज, सुवर्ण रेखा, चौसा, बाम्बे ग्रीन, फजली आदि ।
पूर्वनिर्धारिते अथवा विशेष अवस्थायां क्रियान्वयम् ।
अपरिवर्तनीयम् ।
रचनात्मक - मूल्याङ्कनम् (Formative Evaluation) निरन्तरं विकासेन प्रोन्नत्या च सम्बद्धता । रचनात्मक मूल्याङ्कन निरंतर ( सदैव ) विकास और प्रोन्नति से संबंधित है।