CTET Level -1 (09 June 2024)

Question 1:

तंत्रिका संबंधी विकार से हुई संज्ञानात्मक क्षति जिसमें शिक्षार्थी अक्षरों और शब्दों को पढ़ पाने और व्याख्या कर पाने में असमर्थ रहते हैं तथा एकसमान आकृति व ध्वनि से भ्रमित हो जाते हैं, इसे क्या कहा जाएगा ?

  • अधिगम प्राथमिकता

  • अधिगम विकलांगता

  • अधिगम शैली

  • अधिगम भिन्नता

Question 2:

Which of the following in the best explanation for inclusion of word problems in primary class mathematics textbooks?

प्राथमिक कक्षा की गणित की पाठ्यपुस्तकों में इबारती सवालों को शामिल करने का निम्नलिखित में से कौन- सा श्रेष्ठ स्पष्टीकरण है ?.

  • Word problems are hard to solve than symbolic problems and hence enhance children's thinking skills. / प्रतीकात्मक समस्याओं की तुलना में इबारती सवाल को हल करना कठिन होता है अतः यह बच्चों के चिंतन कौशल में वृद्धि करता है।

  • Word problems help learners connect to the real life situations involving mathematical thinking/ इबारती सवाल अधिगमकर्ताओं को उन वास्तविक जीवन की स्थितियों से जोड़ने में सहायता करते हैं जिनमें गणितीय चिंतन सम्मिलित है।

  • Word problems lay foundation for the higher order problem solving skills for mathematicians.

    शाब्दिक समस्याएँ गणितज्ञों के लिए उच्च-स्तरीय समस्या समाधान कौशलों की बुनियादी रखती है ।

  • Word problems are for high IQ level learners and therefore they should be included. / इबारती सवाल उच्च बुद्धि लब्धि स्तर वाले अधिगमकर्ताओं के लिए होते हैं, अतः इन्हें शामिल किया जाना चाहिए ।

Question 3:

पढ़ते समय विवरण, स्थान, नाम, तारीख / समय आदि को खोजना है –

  • निष्कर्ष निकालना

  • स्थानीय अवबोधन

  • पाठ्य वस्तु का निर्वाचन

  • वैश्विक अवबोधन

Question 4:

If in triangle ABC, the ratio of angles is 4:3:5, then find the angles.

यदि त्रिभुज ABC में, कोणों का अनुपात 4:3:5 है, तो कोण ज्ञात कीजिए।

  • 20°, 15°, 25°

  • 60°, 45°, 75°

  • 20°, 50°, 70°

  • 40°, 30°, 50°

Question 5:

Trapezium is a quadrilateral in which

समलम्ब (Trapezium) एक चतुर्भुज है जिसकी

  • सभी भुजाएँ एक समान होती है / all sides are equal

  • विपरीत भुजाएँ एक समान होती हैं / opposite sides are equal

  • समानांतर विपरीत भुजाओ के दो जोड़े होते है / there are two pairs of parallel opposite sides

  • समानांतर विपरीत भुजाओं का एक जोड़ा होता है / there is one pair of parallel opposite sides

Question 6:

 

Which of the following is a viral disease?

निम्न में से कौन विषाणु जनित रोग है? 

  • टिटनेस Tetanus

  • क्षय रोग Tuberculosis

  • एड्स AIDS

  • टाइफायड Typhoid

Question 7:

एकः अध्यापकः समाचारपत्रात् पत्रिकायाः वा एकं पाठं चेतुं इच्छति । एतत् चयनं तेन विषयवस्तूनि सञ्ज्ञानस्तरं च अधिकृत्य छात्राणां आयुः विचार्य कृतम् । पाठचयने काः मापदण्डाः निर्धारिताः ?

  • विषयवस्तुसम्बन्धि - वैधता

  • विषयवस्तु मनोवैज्ञानिक वैधता च

  • सामाजिक - भाषिक वैधता

  • मनोवैज्ञानिक वैधता

Question 8:

The marks obtained by 30 students in a mathematics test are as shown below:

7, 1, 3, 6, 5, 5, 5, 0, 7, 8, 1, 9, 0, 5, 8, 3, 1, 8, 10, 10, 4, 3, 8, 6, 8, 9, 2, 1, 0, 4

The number of students obtaining more than or equal to 5 marks is :

गणित के एक टेस्ट में 30 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए गए अंक नीचे दिए गए हैं

7, 1, 3, 6, 5, 5, 5, 0, 7, 8, 1, 9, 0, 5, 8, 3, 1, 8, 10, 10, 4, 3, 8, 6, 8, 9, 2, 1, 0, 4

5 से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या है

  • 13

  • 17

  • 16

  • 15

Question 9:

Which of the following is not a stage of school education as recommended in National Education policy, 2020?

निम्नलिखित में से कौन- सा स्कूली शिक्षा का एक स्तर नहीं है जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में प्रस्तावित है ?

  • Middle stage / मिडिल स्तर

  • Preparatory stage / प्रारंभिक (प्रिपैरटरी) स्तर

  • Primary stage / प्राथमिक स्तर

  • Foundational stage / बुनियादी स्तर

Question 10:

What is the product of the smallest prime number and any whole number (except 0)?

सबसे छोटी अभाज्य संख्या और (0 को छोड़कर) किसी भी पूर्ण संख्या का गुणनफल क्या होगा?

  • हमेशा शून्य / Always zero

  • हमेशा सम संख्या / Always an even number

  • हमेशा विषम संख्या / Always an odd number

  • हमेशा एक / Always one

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.