CTET Level -1 (09 June 2024)

Question 1:

Assertion (A): Schools should not involve parents in any manner is education of their children.

Reason (R) Establishing links of the school with the community hinders meaningful learning for students.

Choose the correct option.

कथन (A) : स्कूलों को माता-पिता को किसी भी तरह से उनके बच्चों की शिक्षा में शामिल नहीं करना चाहिए।

तर्क (R) : समुदाय के साथ संपर्क स्थापित करने से विद्याथियों के अर्थपूर्ण अधिगम में बाधा उत्पन्न होती है।

सही विकल्प चुनें।

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है।

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है ।

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है ।

Question 2:

The concept of mapping begins through a basic two- dimensional representation of classroom in 

कक्षाकक्ष में मूल द्विविमीय निरूपण द्वारा संप्रत्यय का मानचित्रण ______में आरंभ होता है। 

  • Class V / कक्षा V 

  • Class IV / कक्षा IV

  • Class I and II / कक्षा I और II 

  • Class III / कक्षा III 

Question 3:

An EVS teacher explains to his students "Snake has no ears so it cannot hear Sapera's been." Which of the following statements explains the process skill involved in this? A. Expressing natural curiosity about the environment. 

B. Establishing the cause-and effect relationship. 

C. Exhibiting appreciation towards animal diversity. 

D. Making generalisation based on observation. 

एक पर्यावरण अध्यापक अपने विद्यार्थियों को समझाता है कि " साँप के कान नहीं होते, इस लिए वे सपेरे की बीन नहीं सुन सकता है। ' 

निम्नलिखित में से कौन-से कथन प्रक्रिया कौशल की व्याख्या करते हैं? 

A. पर्यावरण के बारे में स्वाभाविक जिज्ञासा की अभिव्यक्ति। 

B. कार्य और कारण संबंध की स्थापना । 

C. जीव विविधता के प्रति सराहना की अभिव्यक्ति । 

D. अवलोकन के आधार पर सामान्यीकरण करना। 

  • A and B / A और B 

  • Cand D / C और D 

  • B and C / B और C 

  • Band D / B और D 

Question 4:

Which of the following statements is the most accurate explanation for including lots of pictures in EVS books for classes 3 to 5?

निम्नलिखित में से कौन-से कथन पर्यावरण अध्ययन की कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक की पुस्तकों में ढेर सारे चित्रों को शामिल करने की सर्वाधिक सटीक व्याख्या करते हैं? 

A. Pictures attract children चित्र बच्चों को आकर्षित करते हैं 

B. Children are in the concrete operational stage of development बच्चे विकास की मूर्त संक्रियात्मक अवस्था में हैं 

C. Children understand the concept faster through pictures / बच्चे चित्रों के माध्यम से अवधारणाओं को जल्दी समझते हैं 

D. Pictures make the book attractive चित्रों से किताब आकर्षक बनती है 

  • B and C / B और C 

  • C and D/C और D 

  • A and B / A और B 

  • A and D/A और D

Question 5:

रचनात्मक - मूल्याङ्कनम् (Formative Evaluation) अस्ति-

  • निरंतरं विकासेन प्रोन्नत्या च सम्बद्धता ।

  • अपरिवर्तनीयम् ।

  • अध्ययन-अध्यापन प्रक्रियायां किं भवति ।

  • पूर्वनिर्धारिते अथवा विशेष अवस्थायां क्रियान्वयम् ।

Question 6:

Narratives have been included extensively in EVS textbooks in order to 

A. Follow the guidelines of NCF, 2005. 

B. Enhance understanding of fundamental concepts. 

C. Provide enjoyment in learning of fundamental concepts. 

D. Develop communication skills in students.

ई. वी. एस. की पाठ्य-पुस्तकों में वृत्तांतों को व्यापक रूप से शामिल किया गया है जिससे कि 

A. NCF, 2005 के निर्देशों का पालन हो ।

B. मूलभूत प्रत्ययों की समझ को बढ़ावा मिले।

C. मूलभूत प्रत्ययों को सीखने में आनंद मिले।

D. छात्रों में संप्रेषण के कौशलों का विकास हो ।

  • Only C / केवल C 

  • A, B and C / A, B और C 

  • A and B / A और B 

  • B, C and D / B, C और D 

Question 7:

For EVS teaching, a teacher should select which of the following? 

पर्यावरण अध्ययन शिक्षण हेतु, अध्यापक को निम्नलिखित में से किसका चयन करना चाहिए? 

  • Providing students opportunity to work alone बच्चों को अकेले कार्य करने के अवसर प्रदान करें 

  • Providing students opportunity to work in small groups/ बच्चों को छोटे समूहों में कार्य करने के अवसर प्रदान करें 

  • Providing students opportunity to work in large groups/बच्चों को बड़े समूहों में कार्य करने के अवसर प्रदान करें 

  • Helping students in doing work बच्चों को कार्य करने मे मदद करें 

Question 8:

Which of the following are key characteristics of Continuous and Comprehensive Evaluation?

निम्न में से कौन सतत् एवं समग्र मूल्यांकन के प्रमुख अभिलक्षण हैं?

 (i) It's primary objective is to segregate and label childrens. / इसका प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों का पृथक्करण व नामीकरण है।

(ii) It provides opportunities for teachers to reflect their on pedagogy. / यह शिक्षकों को अपने शिक्षाशास्त्र पर मदद करने के अवसर देता है।

(iii) It incorporates assessment as a part of learning. / यह मूल्यांकन को सीखने का हिस्सा मानता है।

(iv) It helps to promote learning by inducing fear and anxiety. / यह डर और चिंता पैदा करके सीखने को बढ़ाता है।

  • (ii) and (iii)/ (ii) और (iii)

  • (i), (ii), (iii) and (iv) / (i), (ii), (iii) और (iv)

  • (ii), (iii) and (iv) / (ii), (iii) और (iv)

  • (i) and (ii) / (i) और (ii)

Question 9:

Which of the following statements is true for Hindu- Arabic system of numeration?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गणन की हिन्दू- अरबी प्रणाली के बारे में सही है?

A. It is based on the concept of place value.

यह स्थानीय मान की अवधारणा पर आधारित है।

B. All numbers can be represented using a finite set of digits form 0 to 9.

सभी संख्याएँ 0 से 9 अंकों के परिमित समूह का प्रयोग कर निरूपित की जा सकती है।

C. It is a hieroglyphic system.

यह एक चित्रलिपि पर आधारित व्यवस्था है।

D.The order of digits in a number is independent of whether the digits are written from right to left or left right.

किसी भी संख्या में अंकों का क्रम अपने-आप में स्वतंत्र है, चाहें अंक दाएँ से बाएँ या बाएँ से दाएँ लिखे जाएँ।

Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • A and C/A और C

  • A and B / A और B

  • C and D / C और D

  • B and D/B और D

Question 10:

विकासस्य प्रमुखक्षेत्रे छात्रस्य प्रगतिं निरीक्षणाय, तस्य व्यवहारं कौशलानिपर्यवेक्षणाय च सतत - मूल्याङ्कनार्थम् - अधोलिखितेषु किं प्रयुज्यते ?

  • प्रदर्शिका (Flashcard)

  • प्रतिवेदनम् (Report)

  • स्मरणार्थसूची (Checklist)

  • विवरणम् (Account)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.