CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

Assertion (A): While most children begin to shed their milk teeth at about six years of age, a child doing so at five or seven is not considered ‘abnormal’, 

Reason (R): Through the patterns of growth and sequence of physical development is universal, there is a considerable range of individual differences. 

Choose the correct option: 

कथन (A): ज़्यादातर बच्चों के दूध के दाँत छः वर्ष की उम्र में टूट जाते हैं, परन्तु किसी पाँच या सात वर्ष के बच्चे के दाँत टूटने को असामान्य नहीं देखा जाता।

तर्क (R) : हालांकि वृद्धि व शारीरिक विकास का क्रम सार्वभौमिक है, इसमें व्यक्तिगत विभिन्नताओं के अनुसार काफी परास होता है। 

सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are false (A) और (R) दोनों गलत हैं । 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct  explanation of (A) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।

  • (A) is true but (R) is false (A) सही हैं लेकिन (R) गलत है । 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

Question 2:

Which of the following is NOT an important secondary agency of socialization? 

निम्न में से कौन-सी संस्था सामाजीकरण की द्वितीयक संस्था नहीं है? 

  • Media / मिडिया 

  • School / स्कूल

  • Family / परिवार 

  • Peers / समकक्षी 

Question 3:

In Lev Vygotsky's theory the idea of scaffolding means that:

लेव वायगोत्सकी के सिद्धान्तों के अनुसार 'पाड़' के क्या मायने हैं? 

  • the adults do not offer any support to the child./वयस्कों का बच्चों को किसी प्रकार की मदद न देना । 

  • the adults provide a variety of rewards to children./वयस्कों का बच्चों को विभिन्न प्रकार के ईनाम देना

  • the adults reduce the complexity of the task and make it very easy. / वयस्कों का कार्य की जटिलता को कम करके उन्हें बेहद सरल बनाना । 

  • the adults vary the amount and nature of assistance./वयस्कों का मदद की प्रकार व मात्रा में बदलाव करना। 

Question 4:

Assertion (A): Teachers should emphasise on using and implementing standardized curriculum and assessment methods. 

Reason (R): Schools should work towards removing individual differences among children rather than accepting them.

Choose the correct option: 

कथन (A) : शिक्षकों को मानकीकृत पाठ्यचर्या व आकलन तरीकों के इस्तेमाल व कार्यान्वित करने पर बल देना चाहिए। 

तर्क (R) : स्कूलों को बच्चों में व्यक्तिगत विभिन्नताओं को स्वीकारने की बजाए उन्हें हटाने का प्रयास करना चाहिए। 

सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की। 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत हैं । 

Question 5:

Which of the following is a part of the domain of emotional development? 

निम्न में से कौन से संवेगात्मक विकास का हिस्सा हैं? 

  • Perceptual and Motor Capacities /प्रतिबोधिक और गतिक कौशल 

  • Attention and Memory / अवधान व स्मृति 

  • Functioning of body system / शारीरिक प्रणाली की क्रिया

  • Interpersonal Skills /अंतर्वैयक्तिक कौशल 

Question 6:

As per Jean Piaget, children's thinking is _______that of adults. 

जीन पियाजे के अनुसार, बच्चों की सोच वयस्कों _______होती है। 

  • Inferior than / से कम 

  • Quantitively different from / से मात्रात्मक रूप से भिन्न

  • Superior than / से बेहतर 

  • Qualitatively different from / से गुणात्मक रूप से भिन्न

Question 7:

A teacher's remark in a co-education class to boys, "Be brave and don't behave weakly like girls " would encourage : 

सह-शिक्षा कक्षा में लड़कों के लिए एक शिक्षक की टिप्पणी, "बहादुर बनो और लड़कियों की तरह कमजोर व्यवहार मत करो" किसका बढ़ावा देगा?

  • gender role flexibility / जेंडर भूमिका में लचीलापन

  • gender stereotyping/ जेंडर रूढ़िवादिता 

  • gender equality / जेंडर समानता 

  • gender equity / जेंडर समता 

Question 8:

Individuals with ________are able to make connections based on their prior knowledge and are drawn to categorization, patterning, and relationships between ideas. 

वाले व्यक्ति अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और विचारों के बीच वर्गीकरण, पैटर्निंग और संबंधों को गहराई से देख पाते हैं।

  • Logico-mathematical intelligence / तर्क -गणितीय बुद्धि 

  • Bodily-kinaesthetic intelligence/ शारीरिक गति संवेदनात्मकता बुद्धि 

  • Linguistic intelligence / भाषाई बुद्धि 

  • Interpersonal intelligence / अंतर्वैयक्तिक बुद्धि

Question 9:

The idea that children should be guided and assisted in their learning as per the cultural context has been proposed by: 

यह विचार कि बच्चों के सीखने में उनके सांस्कृतिक संदर्भ के अनुसार उनकी सहायता व मार्गदर्शन देना चाहिए किसने प्रस्तावित किया है? 

  • Lev Vygotsky /लेव वायगोत्स्की 

  • Lawrence Kohlberg/लॉरेंस कोहलबर्ग

  • Jean Piaget / जीन पियाजे 

  • Howard Gardner / हावर्ड गार्डनर 

Question 10:

Which of the following statements about assessment of children is NOT correct?

बच्चों के आकलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? 

  • Assessment should be carried out using 'a variety of means / मूल्यांकन विभिन्न साधनों का उपयोग करके किया जाना चाहिए 

  • Assessment should help in assessing readiness levels /आकलन से बच्चों की तैयारी को परखने में मदद मिलनी चाहिए। 

  • Assessment should help in generating anxiety and fear / आकलन से चिंता और भय पैदा करने में मदद मिलनी चाहिए 

  • Assessment should include peer and self- assessment/मूल्यांकन में सहकर्मी और स्व-मूल्यांकन शामिल होना चाहिए । 

Scroll to Top
RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT Zero Hunger Starts With Us – World Food Day Is Diwali, Roshan Ho Har Pal – Wishes in Advance !