CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

The syllabus of EVS gradually extends the child's understanding of his/her world beginning from:

ई.वी.एस. का पाठ्यक्रम संसार के बारे में बच्चे की समझ को धीरे-धीरे बढ़ाता है, ________ /से आरंभ करते हुए।

  • Family / परिवार

  • Immediate self / स्वयं अपने आप

  • Neighbourhood / पास-पड़ोस

  • Country / देश

Question 2:

An activity is गतिविधि है

  • Helping children to learn /बच्चों को सीखने में सहायता करना

  • A way of presenting concepts /अवधारणाओं को प्रस्तुत करने का तरीका

  • Verifying principles given in textbook / पाठ्यपुस्तक में दिए गए सिद्धांतों का पुष्टिकरण

  • An open-ended exploration / एक खुला/स्वतंत्र अन्वेषण

Question 3:

Which of the following activity should be conducted/discussed in the class by the teacher to teach the topic spoilage of food?

खाद्य-पदार्थों के खराब हो जाने के प्रकरण को पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी क्रियाकलाप या चर्चा कक्षा में शिक्षक को करानी चाहिए?

  • To buy things in maximum quantity / अधिकतम मात्रा में चीज़ों को खरीदना

  • To keep the chips packet in freezer / चिप्स पैकेट को फ्रीज़र में रखना

  • Observe cooking of food at home / घर पर भोजन बनाने का अवलोकन करना

  • To check the expiry date before buying any commodity /  किसी भी पदार्थ को खरीदने से पूर्व उसकी समाप्ति की तिथि की जाँच करना

Question 4:

What could be the most appropriate for the students in the learning of EVS through experiments?

प्रयोगों के माध्यम से पर्यावरण अध्ययन सीखने में विद्यार्थियों के लिए क्या सबसे उपयुक्त हो सकता है?

  • Allow students to memorize all the steps of the experiments, including facts and principles. / विद्यार्थियों को तथ्यों और सिद्धांतों सहित प्रयोगों के सभी चरणों को याद रखने की अनुमति दें।

  • Allow each child to perform the activity, observe, record and make meaning of his or her observations. / प्रत्येक बच्चे को गतिविधि करने, निरीक्षण करने, रिकॉर्ड करने और अपने अवलोकनों का अर्थ बनाने की अनुमति दें।

  • Don't accept all the answers that children may give in their language. / उन सभी उत्तरों को स्वीकार न करें जो बच्चे अपनी भाषा में दे सकते हैं।

  • Allow students to write definitions of the outcome of the experiment. / विद्यार्थियों को प्रयोग के परिणाम की परिभाषा लिखने की अनुमति दें।

Question 5:

Which of the following task will you select to assess your students formatively on the concept 'food'?

'खाद्य' (भोजन) के प्रत्यय पर अपने छात्रों का रचनात्मक रूप से आकलन करने के लिए आप निम्नलिखित में से कौन-से कार्य का चयन करेंगे?

  • Recalling definitions of herbivores and carnivores. / शाकाहारी एवं मांसाहारी की परिभाषाएँ याद दिलाना।

  • Drawing different kinds of food items eaten by birds. / पक्षियों द्वारा खाए जाने वाले विभिन्न खाद्य- पदार्थों के चित्र बनाना।

  • Writing a test on parts of plants eaten as food. / खाद्य स्वरूप खाए जाने वाले पौधों के भागों पर टेस्ट लिखना।

  • Discussing different myths about food items in the class. / खाद्य पदार्थों से संबंधित विभिन्न मिथकों के बारे में कक्षा में विचार-विमर्श करना।

Question 6:

As per NCF 2005, which of the following is one of the six themes suggested in the EVS syllabus?

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार ई.वी.एस. पाठ्यचर्या से सुझाए गए छः थीमों में से, निम्नलिखित में से एक थीम कौन-सा है?

  • Plants / पौधे

  • Changes around us / हमारे चारों ओर परिवर्तन

  • Shelter / आश्रय/आवास

  • Animals / पशु

Question 7:

Sabiya painted the sky green and trees blue in her painting. What should the teacher do first?

सबिया ने अपने चित्र में आकाश को हरा और पेड़ को नीला रंग किया। उसके शिक्षक को पहले क्या करना चाहिए?

  • Ask Sabiya to see the pictures of sky and tree and redraw. / सबिया से आकाश और पेड़ का चित्र देखने के लिए कहें और चित्र फिर से बनाने को कहें।

  • Take Sabiya to the garden and let her observe sky and trees. / सबिया को बगीचे में ले जाएँ और उसे आकाश और पेड़ देखनें दें।

  • Appreciate her painting and ask why she has chosen such colours. /  उसके चित्र की सराहना करें और पूछें कि उसने इन रंगों का चयन क्यों किया है।

  • Tell Sabiya that sky is blue and trees are green and she has coloured wrong. / सबिया को बताएँ कि आकाश नीला होता है और पेड़ हरे होते हैं और उसने गलत रंग किया है।

Question 8:

Kavish, an EVS teacher of class V, insists on teaching about concept of 'Space travel' using creative essay writing. He is trying to:

कविश, एक कक्षा V का पर्यावरण अध्ययन शिक्षक, "अंतरिक्ष यात्रा' का प्रत्यय पढ़ाने के लिए सृजनात्मक निबंध लेखन पर बल देता है। वह प्रयास कर रहा हैः

A. Deviate students from questioning / छात्रों को प्रश्न पूछने से हटाने का

B. Encourage imagination and divergent thinking / कल्पनाशीलता तथा भिन्न सोच को प्रोत्साहित करने का

C. Promote behaviouristic approach to learning / शिक्षण के प्रति व्यावहारिक पद्धति को बढ़ावा देने का

D. Avoid experimentation and activity based learning / प्रयोगात्मक एवं क्रियाकलापों पर आधारित शिक्षण से बचने का

  • B only / केवल B

  • A and B only / केवल A और B

  • C only / केवल C

  • B and D only / केवल B और D

Question 9:

Which of the following process describes the nature of assessment?

निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रियाएँ आकलन की प्रकृति की व्याख्या करती हैं?

A. Interactive / संवादात्मक

B. Constructive / रचनात्मक

C. Summative / योगात्मक

D. Evaluation / मूल्यांकन

  • A, B and C / A, B और C

  • B, C and D / B, C और D

  • A, C and D / A, C और D

  • A, B and D / A, B और D

Question 10:

Name a bird which has the following characteristics,

"A crown on the head and coins on the tail,

so many shades of blue from top to toil."

नीचे दिए गए लक्षणों वाले पक्षी का क्या नाम है?

"एक पक्षी ऐसा जिसकी दुम पर पैसा,

सिर से दुम तक दिखे नीला ही नीला सा"

  • Barbet / बसंत गौरी

  • Weavebird / वीवर पक्षी

  • Peacock / मोर

  • Sunbird / शक्कर खोरा

Scroll to Top
Chandgiram Pahalwan : The Pride of Haryana Wrestling From Governor of Bihar to President : The Journey of Governors Uranium Detected in Mother’s Milk : Rising Worries for Infant Safety RRB Clerk Prelims Admit Card 2025 Released : Download Now Meet the Newly elected Speaker of Bihar Vidhan Sabha