CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

Assertion (A) : Teachers should use standardize IQ tests to measure the IQ of children. 

कथन (A) : शिक्षकों को बच्चों की बुद्धिलब्धि मापने के लिए बुद्धिलब्धि की मानीकृत परिक्षाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Reason (R): IQ test scores help the teachers to predict students' academic performance and successess later in life. 

तर्क (R) : बुद्धिलब्धि में प्राप्त अंक शिक्षकों को विद्यार्थियों के आकादमिक प्रदर्शन और भविष्य में सफलता की भविष्यवाणी करने में मदद करते हैं। Choose the correct option. सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की । 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है। 

  • (A) is true but (R) is false./ (A) सही हैं लेकिन (R) गलत है। 

Question 2:

According to Lawhrence Kohlberg, moral development : 

लॉरेंस कोहलबर्ग के अनुसार, नैतिक विकास : 

  • is inter related with the IQ (Intelligent Quotient) of children / बच्चों के बुद्धिलब्धि (IQ) से परस्पर संबंधित है। 

  • is a discontinuous process that takes place in six stages / एक असतत प्रक्रिया है जो छह चरणों में होता है। 

  • depends entirely on genetic or heredity factors / पूरी तरह से आनुवंशिक कारकों पर निर्भर करता है। 

  • depens on the social and cultural context of the child / बच्चों के सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भों पर निर्भर करता है 1 

Question 3:

According to Lev Vygotsky, how should the experts enable the children to perform at a higher level of zone of proximal development?

लेव व्यागोत्सकी के अनुसार, विशेषज्ञयों को बच्चों को समीपस्थ विकास के क्षेत्र के उच्चतर स्तर पर ले जाने के लिए क्या करना चाहिए? 

  • By providing scaffolding/पाड़ प्रदान करना चाहिए। 

  • By strengthening conditioning /अनुकूलन को सुदृढ़ करना चाहिए । 

  • By giving punishment / सज़ा देनी चाहिए। 

  • By offering positive reinforcement/सकारात्मक पुनर्बलन देना चाहिए 

Question 4:

Use of open-ended questions in the class and encouraging children to think of multiple perspectives promotes - 

कक्षा में खुले प्रश्नों का उपयोग और बच्चों को कई दृष्टिकोणों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करना किस को बढ़ावा देता हैं? 

  • Problem solving skills and divergent thinking / समस्या समाधान कौशल और अपसारी सोच

  • Reproduction of knowledge and convergent thinking/ ज्ञान का पुनरुत्पादन और अभिसारी सोच

  • Competition among students/छात्रों के बीच प्रतियोगिता 

  • Stress and anixiety among students / छात्रों में तनाव और चिंता 

Question 5:

An architect designing a city and an artist working on an intricate drawing would require high: 

एक शहर को डिजाइन करने वाले एक वास्तुकार और एक जटिल चित्र पर काम करने वाले कलाकार में कौन सी बुद्धि अधिक होने की सम्भावना है?

  • Spatial intelligence / स्थानिक बुद्धि

  • Musical intelligence / संगीतमय बुद्धि

  • Linguistic intelligence / भाषाई बुद्धि

  • Intrapersonal intelligence/ अंतःर्वैयक्तिक बौद्धधिकता 

Question 6:

When dealing with gifted learners, 'out-of-the- box' thinking is used to denote ________.

प्रतिभाशाली अधिगमकर्त्ताओं के संदर्भ में 'लीक से हटकर सोचने' का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है? 

  • rigid thinking / अनम्य सोच 

  • convergent thinking /अभिसारी सोच

  • divergent thinking / अपसारी सोच 

  • low level thinking / निम्न स्तर की सोच

Question 7:

What does inclusion in education imply?

शिक्षा में समावेश का क्या अर्थ है ? 

  • Provisioning of quality education to all children / सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रावधान 

  • Placement of specially abled in special schools / विशेष विद्यालयों में विकलांगों की शिक्षा का प्रबंध 

  • Provisioning of separate sections for special children in an inclusive set up / समावेशी व्यवस्था में विशेष बच्चों के लिए अलग-अलग वर्गों का प्रावधान

  • Placement of gifted children in special schools / प्रतिभाशाली बच्चों का विशेष विद्यालयों में नियोजन 

Question 8:

While students with Autism faces several challenges in certain domains, they have strength ______, which can be utilised by the teacher in teaching - learning process.

स्वलीनता (आटिज्म) से ग्रस्त विद्यार्थी हालाँकि कुछ क्षेत्रों में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं, लेकिन उनके पास _______का मजबूत पक्ष भी है, अध्यापक जिसका इस्तेमाल शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में कर सकते है। 

  • for social commnunication/सामाजिक सम्प्रेषण

  • of easily adjusting to frequent changes in schedule / दैनंदिनी में जल्दी-जल्दी परिवर्तन के प्रति सरलतापूर्वक सामंज्य 

  • of expressing themselves without hesitation in front of large groups/स्वयं को बड़े समूहों के सामने, बिना हिचक के व्यक्त करने 

  • to pay attenion for minute details / सूक्ष्म विवरणों पर ध्यान देने 

Question 9:

Which of the following is not a characteristic of students with 'giftedness'? 

निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता 'प्रतिभाशाली' विद्यार्थी की नहीं है? 

  • higher order problem solving skills / उच्च स्तरीय समस्या समाधान कौशल 

  • above-average intelligence level / औसत से अधिक बुद्धि स्तर । 

  • high motivation to master skills / कौशलों पर निपुणता प्राप्त करने के लिए उच्च स्तरीय अभिप्रेरणा 

  • slow in processing information /जानकारी को ग्रहण करने में धीमापन 

Question 10:

Which of the following are typical identifying characteristics of student with learning en disability? 

निम्नलिखित में से कौन सी अधिगम अक्षमता से जूझने "वाले छात्रों की विशिष्ट पहचान विशेषताएँ हैं? 

  • Cannot see things after a distance of 2 feet दो फीट की दूरी के परे चीज़े नहीं देख सकते।

  • Perform the same motor action repeatedly एक ही गतिक क्रिया को बार-बार करते हैं । 

  • Cannot hear sounds of 70 dB/70 dB की आवाज़ नहीं सुन सकते। 

  • Omits words or lines in readings; mistakes in spellings/पढ़ने में शब्दों या पंक्तियों को छोड़ देते हैं, वर्तनी में गलती करते हैं। 

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable