पर्यावरण के मुद्दों को समझने के लिए ई.वी.एस. पढ़ाने वाले शिक्षकों को विद्यार्थियों में बहु-विषयक परिप्रेक्ष्य विकसित करने की आवश्यकता है। इसका उद्देश्य बच्चों में उस माहौल के समग्र या एकीकृत परिप्रेक्ष्य को विकसित करना है, जहाँ वह रहता है। इसके द्वारा बाहरी दुनिया के साथ स्कूल में शिक्षार्थियों के अनुभवों को जोड़ना शामिल है।
Question 2:
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पृछ गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।
अब रजत स्वर्ण मंजरियों से
लद गई आम्र तरु की डाली ।
झर रहे ढाक पीपल के दल,
हो उठी कोकिला मतवाली।
महके कटहल, मुकुलित जामुन
जंगल में झरबेरी झूली।
फूले आडू, नीबू, दाड़िम,
आलू, गोभी, बैंगन, मूली ।
'दाड़िम' का अर्थ है
अनाज
नाशपती
शकरकंद
अनार
दिये गये काव्यांश में 'दाड़िम' का उपयुक्त अर्थ अनार होगा। अनाज, नाशपती, शकरकंद उपयुक्त अर्थ नही है ।
Question 3:
The teacher's role is shifting from "sage on the stage" to "guide on the side". Technology integration helps this process when
easy retrieval of large quantities of stored data is used to facilitate preparation of notes
assessment of students' online inputs is done quickly without supervision, at any time
systems store more data and administer tests individually to students
students actively search for and explore I answers instead of receiving standard inputs
Technology integration helps when students actively search for and explore answers instead of receiving standard inputs from teachers, whose role thus shifts from that of a sage to a guide.
Question 4:
While counting the number of objects in a given collection of objects, a child counts an object twice. Which of the following pre number concepts needs to strengthened in the given context ?
दिए गए वस्तुओं के समूह में से वस्तुओं की संख्या को गिनते समय एक बच्चा एक वस्तु को दो बार गिनता है। निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या की पूर्व- अवधारणा को दिए गए संदर्भ में सुदृढ़ करने की आवश्यकता है?
One - to - one correspondence/ एकैकी संगति
Subitisation / सबिटाइज़ेशन ( Subitisation)
Hierarchichal Inclusion / पदानुक्रमिक समावेशन
Classification / वर्गीकरण
एकैकी संगति → एकैकी संगति का अर्थ है अग्रवर्ती गणना हर बार एक और जोड़कर गिनती करना हैं ।
प्रश्नानुसार,
दिए गए वस्तुओं के समूह में से वस्तुओं की संख्या को गिनते समय एक बच्चा एक वस्तु को दो बार गिनता है इस त्रुटि को सृदृढ़ करने के लिए एकैकी संगति की आवश्यकता हैं।
Question 5:
As per Jean Piaget, children's thinking is _______that of adults.
जीन पियाजे के अनुसार, बच्चों की सोच वयस्कों _______होती है।
Qualitatively different from / से गुणात्मक रूप से भिन्न
Quantitively different from / से मात्रात्मक रूप से भिन्न
Superior than / से बेहतर
Inferior than / से कम
जीन पियाजे के अनुसार, बच्चों की सोच वयस्कों से गुणात्मक रूप से भिन्न होती है। क्योंकि बच्चें परिपक्व होने पर मूल रूप से अलग-अलग तरीकों से सोचते हैं न कि केवल अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए।
Question 6:
अगर आपकी कक्षा में एक शिक्षार्थी दृष्टि बाधित दिव्यांग है तो भाषा शिक्षक के रूप में आप क्या करेंगे?
पाठ्य-वस्तु को सुनने और पढ़ने के लिए ब्रेल - किताब और श्रव्य सहायता उपलब्ध कराएँगे ।
उसकी मदद करने के लिए समवयस्क समूह के अधिकतम अवसर देंगे ।
बच्चे का काम करते हुए उसे सहयोग प्रदान करेंगे ।
उसके काम को पूरा करने के लिए उसके माता-पिता की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।
अगर कक्षा में एक शिक्षार्थी दृष्टिबाधित है तो भाषा शिक्षक के रूप में पाठ्य-वस्तु को सुनने और पढ़ने के लिए ब्रेल- किताब और ब्रेल सहायता उपलब्ध कराना चाहिए। ब्रेललिपि एक प्रकार की लिपि है जिससे नेत्रहीनों को पढ़ने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है ।
Question 7:
Direction: Read the given passage and answer the question that follow by selecting the most appropriate option.
1. The fossil remains of the first flying vertebrates, the pterosaurs, have intrigued paleontologists for more than two centuries. How such large creatures, which I had wingspans from 8 to 12 metres, solved the problems of powered flight, and exactly what these creatures were-reptlies or birds are among the questions scientists have puzzled over.
2. Perhaps the least controversial assertion about the pterosaurs is that they were reptiles. Their skills, pelvises and hind feet are reptilian. The anatomy of their wings suggests that they did not evolve into the class of birds. In pterosaurs, greatly elongated fourth finger of each forelimb supported a wing like membrane. In birds the second finger is the principle strut of the wing. If the peterosaur walked or remained stationary, the fourth finger and with it the wing, could only turn upward in an extended inverted V-shape alongside of the animal's body. Both the ptrosaurs and the birds have hollow bones, a feature that represents a saving in weight. In the birds, however, these bones are reinforced more massively by internal struts.
3. Although scales typically cover reptiles, the pterosaurs probably had hairy coats. The recent discovery of a pterosaur specimen covered in long, dense and relatively thick hair-like fossil material, was the first clear evidence that this reasoning was correct. Efforts to explain how the pterosaurs became air borne have led to suggestion that they launced themselves by jumping from cliffts, by dropping from trees, or even by rising into light winds from the crests of waves.
The skeleton of a pterosaur can be distinguished from a bird by the
size if its wing span
hook-like projections at the hind feet.
presence of hollow bones
the anatomy of its wing span
Pterosaur can be distinguished from a bird by the anatomy of its wings which is clear from lines in para 2.
डिस्फेजिया भाषावैकल्य का सम्बन्ध सम्प्रेषणकौशल के द्वारा अवबोधसामर्थ्य से है। डिस्फ़ेजिया एक भाषण विकार है जिसमें भाषण लेखन या संकेत द्वारा अभिव्यक्ति शक्ति की हानि होती हैं डिस्फेजिया के अधिक गम्भीर रूपों को एपेशिया कहा जाता है। डिस्फ़ेजिया एक प्रकार का विकार है जहाँ किसी व्यक्ति को संचार क लिए जिम्मेदार मस्तिष्क के हिस्सों में किसी प्रकार की क्षति के कारण भाषा या बोलने में कठिनाई होती है।
डिस्प्रैक्सिया - मस्तिष्क विकार से सम्बन्धित है ।
डिस्टोपिया - दुःस्थानता ।
Question 9:
Ms. Asta, a class 4 mathematics teacher gives an activity to her students to segregate given geometrical shapes into different groups based on their properties. She is assessing her students at _____level of geometrical thinking as per the theory of Van Hiele.
कक्षा 4 की गणित शिक्षिका, सुश्री ऐस्टा ने अपने विद्यार्थियों को, गुणों के आधार पर, दी गई ज्यामितीय आकृतियों को विभिन्न समूहों में बाँटने का क्रियाकलाप दिया। वे अपने विद्यार्थियों का, वैन हैले के सिद्धांत के अनुसार, ज्यामितीय चिंतन के ___ स्तर का आकलन कर रही है।
Deduction / निगमन
Analysis / विश्लेषण
Abstraction / अमूर्तीकरण
Visualisation / दृश्यीकरण'
वैन हैले ने ज्यामितीय चिंतन अधिगम के स्तर दिये हैं।
(1) Level (0) चक्षुषीकरण (Visualisation) इसमें बच्चा सिर्फ वस्तुओं के आकृति को देखकर उसके आकार का वर्गीकरण करता हैं।
जैसे- समोसा को देखकर त्रिभुज बताना
विस्किट को देखकर आयत बताना
रोटी को देखकर वृत्त बताना
(2) Level ( 1 ) विश्लेषण (analysis) → इसमें बच्चा वस्तुओं के आकृति के आधार पर उनके गुणों में अन्तर कर पाता है।
जैसे:- वर्ग और आयत में अन्तर बताना ।
(3) Level (2) अनौपचारिक (informal deduction ) → इसमें बच्चा आकृति के बीच सम्बन्ध बनाना शुरू कर देता हैं।
(4) Level (3) औपचारिक (formal deduction) → इसमें बच्चा आकृतियों के Formula ढूँढ़ने लगता हैं ।
(5) Level (4) दृढ़ता (rigor ) → इसमें बच्चा अपने से ज्यामितीय चिंतन के आधार पर वस्तु बना लेता हैं. अतः सुश्री ऐस्टा द्वारा विद्यार्थियों को गुणो के आधार पर ज्यामितीय आकृतियों की विभिन्न समूहों में बांटने का क्रिया क्रियाकलाप वैन हैले के विश्लेषण स्तर का आकलन कर रही है।
Question 10:
Ms. Asta, a class 4 mathematics teacher gives an activity to her students to segregate given geometrical shapes into different groups based on their properties. She is assessing her students at _____level of geometrical thinking as per the theory of Van Hiele.
कक्षा 4 की गणित शिक्षिका, सुश्री ऐस्टा ने अपने विद्यार्थियों को, गुणों के आधार पर, दी गई ज्यामितीय आकृतियों को विभिन्न समूहों में बाँटने का क्रियाकलाप दिया। वे अपने विद्यार्थियों का, वैन हैले के सिद्धांत के अनुसार, ज्यामितीय चिंतन के ___ स्तर का आकलन कर रही है।
Deduction / निगमन
Visualisation / दृश्यीकरण'
Abstraction / अमूर्तीकरण
Analysis / विश्लेषण
वैन हैले ने ज्यामितीय चिंतन अधिगम के स्तर दिये हैं।
(1) Level (0) चक्षुषीकरण (Visualisation) इसमें बच्चा सिर्फ वस्तुओं के आकृति को देखकर उसके आकार का वर्गीकरण करता हैं।
जैसे- समोसा को देखकर त्रिभुज बताना
विस्किट को देखकर आयत बताना
रोटी को देखकर वृत्त बताना
(2) Level ( 1 ) विश्लेषण (analysis) → इसमें बच्चा वस्तुओं के आकृति के आधार पर उनके गुणों में अन्तर कर पाता है।
जैसे:- वर्ग और आयत में अन्तर बताना ।
(3) Level (2) अनौपचारिक (informal deduction ) → इसमें बच्चा आकृति के बीच सम्बन्ध बनाना शुरू कर देता हैं।
(4) Level (3) औपचारिक (formal deduction) → इसमें बच्चा आकृतियों के Formula ढूँढ़ने लगता हैं ।
(5) Level (4) दृढ़ता (rigor ) → इसमें बच्चा अपने से ज्यामितीय चिंतन के आधार पर वस्तु बना लेता हैं. अतः सुश्री ऐस्टा द्वारा विद्यार्थियों को गुणो के आधार पर ज्यामितीय आकृतियों की विभिन्न समूहों में बांटने का क्रिया क्रियाकलाप वैन हैले के विश्लेषण स्तर का आकलन कर रही है।