CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

In Lev Vygotsky's theory the idea of scaffolding means that:

लेव वायगोत्सकी के सिद्धान्तों के अनुसार 'पाड़' के क्या मायने हैं? 

  • the adults reduce the complexity of the task and make it very easy. / वयस्कों का कार्य की जटिलता को कम करके उन्हें बेहद सरल बनाना । 

  • the adults provide a variety of rewards to children./वयस्कों का बच्चों को विभिन्न प्रकार के ईनाम देना

  • the adults vary the amount and nature of assistance./वयस्कों का मदद की प्रकार व मात्रा में बदलाव करना। 

  • the adults do not offer any support to the child./वयस्कों का बच्चों को किसी प्रकार की मदद न देना । 

Question 2:

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

तमिलनाडु भारत के दक्षिणी छोर पर बसा राज्य है, जिसे प्रकृति ने मैदानी, समुद्री तथा पर्वतीय विभिन्नताएँ प्रदान कर अपने हाथों से सवारा है। यहाँ के मूल निवासी द्रविड़ हैं और तमिल भाषा बोलते हैं। इस राज्य को वास्तुशिल्प, मूर्ति तथा भवन निर्माण कला की दृष्टि से समृद्ध बनाने में चोल और चेर वंश के राजाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। तमिलनाडु को मंदिरों का राज्य भी कहा जाता है। यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जो स्थापत्य कला के अद्वितीय नमूने हैं।

'स्थापत्य कला' का अर्थ है 

  • मंदिर निर्माण की कला 

  • भवन निर्माण की कला 

  • भित्ति चित्र बनाने की कला 

  • मूर्ति बनाने की कला 

Question 3:

When dealing with gifted learners, 'out-of-the- box' thinking is used to denote ________.

प्रतिभाशाली अधिगमकर्त्ताओं के संदर्भ में 'लीक से हटकर सोचने' का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है? 

  • rigid thinking / अनम्य सोच 

  • convergent thinking /अभिसारी सोच

  • low level thinking / निम्न स्तर की सोच

  • divergent thinking / अपसारी सोच 

Question 4:

Which of the following statements about assessment of children is NOT correct?

बच्चों के आकलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? 

  • Assessment should help in generating anxiety and fear / आकलन से चिंता और भय पैदा करने में मदद मिलनी चाहिए 

  • Assessment should help in assessing readiness levels /आकलन से बच्चों की तैयारी को परखने में मदद मिलनी चाहिए। 

  • Assessment should be carried out using 'a variety of means / मूल्यांकन विभिन्न साधनों का उपयोग करके किया जाना चाहिए 

  • Assessment should include peer and self- assessment/मूल्यांकन में सहकर्मी और स्व-मूल्यांकन शामिल होना चाहिए । 

Question 5:

एकस्यां कथावाचन-कक्षायां शिक्षकः कथापात्राणां अनुकृतिं विधातुं भाव-भंगिमाः शारीरिक- मुद्राः च प्रयुङ्क्ते । सा स्वछात्रान् एतेषां अनुवर्तनं कर्तुं निर्दिशति । अत्र भाषाशिक्षणाय शिक्षिकया का पद्धतिः प्रयोज्या ?

  • अङ्ग-सञ्चरणमूलकः (Kinesthetic)

  • दृश्यमूलकः (Visual) 

  • श्रवणमूलकः (Auditory) 

  • सौन्दर्यमूलक (Aesthetic) 

Question 6:

The syllabus of EVS gradually extends the child's understanding of his/her world beginning from:

ई.वी.एस. का पाठ्यक्रम संसार के बारे में बच्चे की समझ को धीरे-धीरे बढ़ाता है, ________ /से आरंभ करते हुए।

  • Neighbourhood / पास-पड़ोस

  • Family / परिवार

  • Country / देश

  • Immediate self / स्वयं अपने आप

Question 7:

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।

तमिलनाडु भारत के दक्षिणी छोर पर बसा राज्य है, जिसे प्रकृति ने मैदानी, समुद्री तथा पर्वतीय विभिन्नताएँ प्रदान कर अपने हाथों से सवारा है। यहाँ के मूल निवासी द्रविड़ हैं और तमिल भाषा बोलते हैं। इस राज्य को वास्तुशिल्प, मूर्ति तथा भवन निर्माण कला की दृष्टि से समृद्ध बनाने में चोल और चेर वंश के राजाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। तमिलनाडु को मंदिरों का राज्य भी कहा जाता है। यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जो स्थापत्य कला के अद्वितीय नमूने हैं।

'यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जो स्थापत्य कला के अद्वितीय नमूने हैं। 'वाक्य से तात्पर्य है 

  • यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जो भवन निर्माण के बेजोड़ उदाहरण हैं।

  • यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जिनका निर्माण वहाँ के राजाओं ने करवाया था। 

  • यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जिनकी भवन निर्माण कला अन्य क्षेत्रों के मंदिर से मिलती-जुलती है। 

  • यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जिनकी मूर्तियाँ बेजोड़ हैं।

Question 8:

Grammar gains its prominence in language teaching particularly in English as a foreign language. Accuracy in language use can be achieved through

  • intensive practice with sentence patterns

  • grammar is taught as the basis for all four language skills

  • integrating knowledge of structures with use and meaning

  • reading more books written in the target language

Question 9:

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पृछ गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। 
अब रजत स्वर्ण मंजरियों से 
लद गई आम्र तरु की डाली । 
झर रहे ढाक पीपल के दल, 
हो उठी कोकिला मतवाली। 
महके कटहल, मुकुलित जामुन 
जंगल में झरबेरी झूली। 
फूले आडू, नीबू, दाड़िम, 
आलू, गोभी, बैंगन, मूली ।

कविता में 'दल' शब्द का अर्थ है 

  • दाल 

  • पत्ते 

  • फल 

  • समूह 

Question 10:

एक शब्दकोश की अनेक विशिष्टताएँ होती हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी विद्यार्थियों के सामान्य शब्दकोश में नहीं पाई जाती है? 

  • शब्द - अर्थ 

  • बलाघात

  • उच्चारण 

  • शब्द की उत्पत्ति 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.