CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following pair is correct?  

निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?

  • Bamboo: Tap Root / बाँस मूसला जड़

  • Carrot: Tap Root / गाजर मूसला जड़

  • Maize: Tap Root / मक्का मूसला जड़

  • Wheat: Tap Root / गेहूँ: मूसला जड़

Question 2:

Bees collect nectar from flowers and store it because-

मधुमक्खियाँ फूलों से मकरंद एकत्र कर इसे भंडारित करती हैं, क्योंकि-

  • They have a tendency to be lazy and by doing so they do not have to work after collecting food reserves. / इनमें आलस्य की प्रवृत्ति होती है और ऐसा करने से उन्हें खाने का भंडार एकत्र होने के बाद काम नहीं करना पड़ता।

  • Bees have a tendency to eat more honey. / मधुमक्खियों में अधिक शहद खाने की प्रवृत्ति होती है।

  • All of the above. / उपर्युक्त सभी।

  • Flowers and their nectar are available only for some time in the year. / फूल और उनका मकरंद वर्ष में केवल कुछ समय ही उपलब्ध होते हैं।

Question 3:

As per NCF 2005, which of the following is one of the six themes suggested in the EVS syllabus?

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार ई.वी.एस. पाठ्यचर्या से सुझाए गए छः थीमों में से, निम्नलिखित में से एक थीम कौन-सा है?

  • Shelter / आश्रय/आवास

  • Plants / पौधे

  • Changes around us / हमारे चारों ओर परिवर्तन

  • Animals / पशु

Question 4:

Which of the following numbers are missing from the given pattern:

दिए गए पैटर्न में से कौन-सी संख्याएँ लुप्त हैं?

0, 1, 1, 2, 3, 5, 8, _____21, 34, ___89

  • 13, 55

  • 17, 39

  • 15, 41

  • 11, 43

Question 5:

Which perspective do teachers teaching EVS need to develop in learners to understand environmental issues?

पर्यावरण के मुद्दों को समझने के लिए ई.वी.एस. पढ़ाने वाले शिक्षकों को विद्यार्थियों में कौन-सा परिप्रेक्ष्य विकसित करने की आवश्यकता है?

  • Multidisciplinary perspective/ बहु-विषयक परिप्रेक्ष्य

  • Disciplinary perspective/अनुशासनात्मक परिप्रेक्ष्य

  • Global perspective/वैश्विक परिप्रेक्ष्य

  • Preserving and protecting the environment/ पर्यावरण का संरक्षण और सुरक्षा

Question 6:

Directions: Answer the following questions by selecting the most appropriate option.

Language acquisition

  • involves a systematic approach to the analysis and comprehension of grammar as well as to the memorization of vocabulary

  • is a technique intended to simulate the environment in which children learn their native language

  • refers to the process of learning a native or a second language because of the innate capacity of the human brain

  • requires the memorisation and use of necessary vocabulary

Question 7:

Kavish, an EVS teacher of class V, insists on teaching about concept of 'Space travel' using creative essay writing. He is trying to:

कविश, एक कक्षा V का पर्यावरण अध्ययन शिक्षक, "अंतरिक्ष यात्रा' का प्रत्यय पढ़ाने के लिए सृजनात्मक निबंध लेखन पर बल देता है। वह प्रयास कर रहा हैः

A. Deviate students from questioning / छात्रों को प्रश्न पूछने से हटाने का

B. Encourage imagination and divergent thinking / कल्पनाशीलता तथा भिन्न सोच को प्रोत्साहित करने का

C. Promote behaviouristic approach to learning / शिक्षण के प्रति व्यावहारिक पद्धति को बढ़ावा देने का

D. Avoid experimentation and activity based learning / प्रयोगात्मक एवं क्रियाकलापों पर आधारित शिक्षण से बचने का

  • A and B only / केवल A और B

  • B only / केवल B

  • B and D only / केवल B और D

  • C only / केवल C

Question 8:

If 75 is added to 75% of a number and the same number is obtained, then that number will be-

यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़कर वहीं सख्या प्राप्त हो जाए, तो वह संख्या होगी-

  • 225

  • 300

  • 325

  • 270

Question 9:

स्वराघातस्य आरोहणं अवरोहणं किं केन प्रतिपादितम् ? 

  • विरामः (Pause) 

  • अक्षरम् (Syllable) 

  • अयम् (Rhythm) 

  • अनुतानम् (Intonation)

Question 10:

यदा अध्यापकः मह्यं पत्रं ददाति यस्मिन् कश्चित्शब्दः सूक्तिर्वा अङ्किता अस्ति, तथा च अहम् इमं शब्दं अनुमातुं सम्पूर्णां कक्षां कथयामि । मह्यं एतत्कार्यं रोचते । अस्मिन् विषये छात्राणां टिप्पण्यः ज्ञातव्याः, तेषां अपेक्षित टिप्पण्यश्चापि ज्ञातव्या:- 

  • अहं भाषां तदा सम्यक् स्मरामि यदा अहं पत्रात् सूक्तिं कण्ठस्थीकरोमि । 

  • अहं भाषां तदा सम्यक् स्मरामि अहं अस्यां गतिशीलो भवामि । 

  • अहं भाषां तदा सुष्ठु स्मरामि यदा अहं तां पश्यामि ।

  • अहं भाषां तदा सम्यक् स्मरामि यदा अहं तां शृणोमि । 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.