CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

निर्देश :- अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारितप्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तरेषु उचिततमम् उत्तरं चिनुत । 
स्त्रीशिक्षाक्षेत्रे अग्रगण्या पण्डिता रमाबाई 1858 तमे ख्रिष्टब्दे अलभत् तस्याः पिता अनन्तशस्त्री डोंगेरे माता च लक्ष्मीबाई आस्ताम् । तस्मिन् काले स्त्रीशिक्षायाः स्थितिः चिन्तनीया आसीत् । स्त्रीणां कृते संस्कृतशिक्षणं प्रायः प्रचलितं नासीत् । किन्तु डोंगरे रुढिबद्धां प्राप्तवती । कालक्रमेण रमायाः पिता विपन्नः जातः । तस्या पितरौ ज्येष्ठ भगिनी च दुर्भिक्षपीडिताः दिवङ्गताः । तदनन्तरं रमा स्व- ज्येष्ठभ्रात्रा सह समग्र भारतम् अभ्रमत् । भ्रमणकाले सा कोलकातां प्राप्ता । संस्कृतवैदुष्येण सा तत्र 'पण्डिता' 'सरस्वती' चेति उपाधिभयां विभूषिता । तत्र सा स्त्रीणां कृते वेदादीनां शस्त्राणां शिक्षायै आन्दोलनं प्रारब्धवती । 
1880 तमे ख्रिष्टाब्दे सा विपिन बिहारीदासेन सह विवाहम् अकरोत् । सार्धैकवर्षात् अनन्तरं तस्याः पतिः दिवङ्गतः । तदनन्तरं सा पुत्र्या मनोरमया सह महाराष्ट्रं प्रत्यागच्छत् । नारीणां सम्मानाय शिक्षायै च सा स्वकीयं जीवनं अर्पितवती । सा उच्चशिक्षार्थम् इंग्लैण्डदेशं गतवती । इंग्लैण्डदेशात् सा अमरीकादेशम् अगच्छत् । अनन्तरं भारतं प्रत्यागत्य मुम्बईनगरे सा 'शारदा सदनम' निस्सहायाः स्त्रियः अस्थापयत् अस्मिन् आश्रमे निवसन्ति स्म । तत्र ताः मुद्रण- टङ्कण- काष्ठफलादीनाम् च प्रशिक्षणमपि लभन्ते स्म । परं इदं सदनं पुणेनगरे स्थानान्तरितं जातम् । ततः पुणेनगरस्य समीपे केडगाँव- स्थाने 'मुक्तिमिशन' नाम संस्थानम् तया स्थापितम् । अत्र अधुनापि निराश्रिताः स्त्रियः ससम्मानं जीवनं यापयन्ति। 
1922 तमे ख्रिष्टाब्दे रमाबाई - महोदयायाः निधनम् । सा देशविदेशानाम् अनेकासु भाषासु निपुणा आसीत् । समाजसेवायाः अतिरिक्तं लेखनक्षेत्रे अपि तस्याः महत्वपूर्णम् योगदानम् आसीत् ।

अधोलिखितपदेषु ल्युट्प्रत्ययान्तं किं पदम् ? 

  • अर्थसञ्चयम् 

  • प्रशिक्षणम्

  • निपुणा 

  • विभूषिता 

Question 2:

Bees collect nectar from flowers and store it because-

मधुमक्खियाँ फूलों से मकरंद एकत्र कर इसे भंडारित करती हैं, क्योंकि-

  • Flowers and their nectar are available only for some time in the year. / फूल और उनका मकरंद वर्ष में केवल कुछ समय ही उपलब्ध होते हैं।

  • Bees have a tendency to eat more honey. / मधुमक्खियों में अधिक शहद खाने की प्रवृत्ति होती है।

  • They have a tendency to be lazy and by doing so they do not have to work after collecting food reserves. / इनमें आलस्य की प्रवृत्ति होती है और ऐसा करने से उन्हें खाने का भंडार एकत्र होने के बाद काम नहीं करना पड़ता।

  • All of the above. / उपर्युक्त सभी।

Question 3:

Second language acquisition is more effective when it

  • is practiced in situations familiar to students

  • involves mostly self-study by students, using certain guidelines

  • is used as the basis for discussing grammatical concepts

  • involves periodic revision work by the teacher and students

Question 4:

Which of the following statements is NOT correct about children's learning in a socioconstructivist classroom? 

सामाजिक रचनात्मक कक्षा में बच्चों के सीखने के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं हैं? 

  • Norm-referenced testing is the only way to standardise assessment. / मानक-संदर्भित परीक्षण आकलन को मानकीकृत करने का एकमात्र तरीका हैं।

  • Cildren construct knowledge rather than receive it passively. / बच्चे इसे निष्क्रिय रूप से प्राप्त करने के बजाय ज्ञान का निर्माण करते हैं।. 

  • Children's interaction with their peers facilitates cognitive development /बच्चों को अपने साथियों के साथ बातचीत के द्वारा अपने संज्ञानात्मक विकास में मदद मिलती हैं। 

  • Formative and diverse forms of assessment shuould be carried out in classrooms./कक्षाओं में केवल रचनात्मक और विविध तरह के आकलन को ही किया जाना चाहिए। 

Question 5:

प्रतिभायाः विचारस्य च विकासः भाषाधिग्रहणात्पूर्वं प्रारभते । भाषा विचारस्य उत्पादनम् अस्ति । अस्य विचारस्य समर्थकः अस्ति 

  • पियाजे 

  • स्किनर 

  • वायगोट्स्की 

  • बैन्जामिन वोर्फ 

Question 6:

एकस्यां कथावाचन-कक्षायां शिक्षकः कथापात्राणां अनुकृतिं विधातुं भाव-भंगिमाः शारीरिक- मुद्राः च प्रयुङ्क्ते । सा स्वछात्रान् एतेषां अनुवर्तनं कर्तुं निर्दिशति । अत्र भाषाशिक्षणाय शिक्षिकया का पद्धतिः प्रयोज्या ?

  • अङ्ग-सञ्चरणमूलकः (Kinesthetic)

  • दृश्यमूलकः (Visual) 

  • सौन्दर्यमूलक (Aesthetic) 

  • श्रवणमूलकः (Auditory) 

Question 7:

The leaves of plants inhale air in the process of respiration. Which of the following do the leaves do in the next step of this process?

पौधों की पत्तियाँ श्वसन की प्रक्रिया में वायु को अंदर लेती है। इस प्रक्रिया के अगले चरण में पत्तियाँ निम्नलिखित में से क्या करती है?

  • Expels both oxygen and carbon dioxide into the air. / ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड दोनों वायु में निष्कासित करती हैं।

  • They use carbon dioxide and expel oxygen into the air. / कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करती हैं तथा ऑक्सीजन वायु में निष्कासित करणी हैं।

  • Use oxygen and expel carbon dioxide into the air. / ऑक्सीजन का उपयोग करती हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड वायु में निष्कासित करती हैं।

  • Both oxygen and carbon dioxide are used. / ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड दोनों का उपयोग करती हैं।

Question 8:

Which of the following is true about intuitive knowledge in mathematics?

निम्नलिखित में से कौन-सा गणित में अंतर्दर्शी ज्ञान के संबंध में सही है ?

  • It is always based on sound, rigorous and logical arguments / यह सदैव पुख्ता, गहन और तार्किक दलीलों पर आधारित होता है।

  • It is a kind of knowledge which is generally not based on scientific empirical evidence यह एक ऐसा ज्ञान है जो साधारणतः वैज्ञानिक आनुभविक साक्ष्यों पर आधारित नहीं होता है।

  • Immediacy and self-evidence kind of cognition don't play role in intuitive knowledge / अंतर्दर्शी ज्ञान में तत्कालिकता और स्व- साक्ष्य जैसे संज्ञान, कोई भूमिका नहीं निभाते हैं।

  • As mathematics is "exact" in nature so there is not role of intuitive knowledge in mathematics

    क्योंकि गणित प्रकृति में "सटीक" है इसलिए गणित में अंतर्दशी ज्ञान की कोई भी भूमिका नहीं है ।

     

Question 9:

Ramesh gives a project to his students to collect information on different dishes prepared during different festivals in various parts of the country and display it is the classroom. The objective of this activity to

रमेश अपने विद्यार्थियों को देश के विभित्र हिस्सों में विभित्र त्योहारों के दौरान तैयार किए गए विभिन्न व्यंजनों की जानकारी एकत्र करने और कक्षा में प्रदर्शित करने के लिए एक परियोजना देता है। इस गतिविधि का उद्देश्य है।

  • know about which food is the most popular food in our country. / देश में सबसे लोकप्रिय भोजन के बारे में जानना।

  • sensitize students about diversity of culture in our country. / हमारे देश में संस्कृति की विविधता के बारे में छात्रों को संवेदनशील बनाना।

  • motivate students to try different dishes. / छात्रों को विभिन्न व्यंजन आजमाने के लिए प्रेरित करना।

  • make a record of different dishes cooked in different parts of the country / देश के विभिन्न हिस्सों में पकाए जाने वाले व्यंजनों का रिकार्ड बनाना।

Question 10:

Bijoy gets up at 6:00 am in the morning. When he started for going to school, the minute hand of the clock was at 12 and hour hand was at 9. How much time he spent in home after he woke up till going to school ?

बिजोय प्रातः 6:00 am पर सो कर उठा। जब वह स्कूल जाने लगा, तो घड़ी की मिनट वाली सुई 12 पर थी तथा घंटे की सुई 9 पर थी। उसने घर में, प्रातः उठने से लेकर स्कूल जाने लगने तक कितना समय व्यतीत किया?

  • 9 hours / 9 घंटे

  • 12 hours / 12 घंटे

  • 6 hours / 6 घंटे

  • 3 hours / 3 घंटे

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.