CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

Kavish, an EVS teacher of class V, insists on teaching about concept of 'Space travel' using creative essay writing. He is trying to:

कविश, एक कक्षा V का पर्यावरण अध्ययन शिक्षक, "अंतरिक्ष यात्रा' का प्रत्यय पढ़ाने के लिए सृजनात्मक निबंध लेखन पर बल देता है। वह प्रयास कर रहा हैः

A. Deviate students from questioning / छात्रों को प्रश्न पूछने से हटाने का

B. Encourage imagination and divergent thinking / कल्पनाशीलता तथा भिन्न सोच को प्रोत्साहित करने का

C. Promote behaviouristic approach to learning / शिक्षण के प्रति व्यावहारिक पद्धति को बढ़ावा देने का

D. Avoid experimentation and activity based learning / प्रयोगात्मक एवं क्रियाकलापों पर आधारित शिक्षण से बचने का

  • C only / केवल C

  • A and B only / केवल A और B

  • B only / केवल B

  • B and D only / केवल B और D

Question 2:

Ms. Asta, a class 4 mathematics teacher gives an activity to her students to segregate given geometrical shapes into different groups based on their properties. She is assessing her students at _____level of geometrical thinking as per the theory of Van Hiele.

कक्षा 4 की गणित शिक्षिका, सुश्री ऐस्टा ने अपने विद्यार्थियों को, गुणों के आधार पर, दी गई ज्यामितीय आकृतियों को विभिन्न समूहों में बाँटने का क्रियाकलाप दिया। वे अपने विद्यार्थियों का, वैन हैले के सिद्धांत के अनुसार, ज्यामितीय चिंतन के ___ स्तर का आकलन कर रही है।

  • Visualisation / दृश्यीकरण'

  • Abstraction / अमूर्तीकरण

  • Analysis / विश्लेषण

  • Deduction / निगमन

Question 3:

20 litres of milk was divided equally among all students of a school. If each student got ¼ litre of milk, then number of students in the school was :

20 लीटर दूध को किसी स्कूल के सभी विद्यार्थियों में समान रूप से वितरित किया गया। यदि प्रत्येक विद्यार्थी को 1/4 लीटर दूध प्राप्त हुआ, तो उस स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या थी :

  • 180

  • 82

  • 100

  • 80

Question 4:

Which of the following statements is NOT correct about children's learning in a socioconstructivist classroom? 

सामाजिक रचनात्मक कक्षा में बच्चों के सीखने के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं हैं? 

  • Children's interaction with their peers facilitates cognitive development /बच्चों को अपने साथियों के साथ बातचीत के द्वारा अपने संज्ञानात्मक विकास में मदद मिलती हैं। 

  • Cildren construct knowledge rather than receive it passively. / बच्चे इसे निष्क्रिय रूप से प्राप्त करने के बजाय ज्ञान का निर्माण करते हैं।. 

  • Norm-referenced testing is the only way to standardise assessment. / मानक-संदर्भित परीक्षण आकलन को मानकीकृत करने का एकमात्र तरीका हैं।

  • Formative and diverse forms of assessment shuould be carried out in classrooms./कक्षाओं में केवल रचनात्मक और विविध तरह के आकलन को ही किया जाना चाहिए। 

Question 5:

शिक्षा उपलब्धेः उद्देश्यम् अस्ति 

  • योग्यता - आधारितं भाषाशिक्षणम्

  • क्षमता - आधारितं भाषाशिक्षणम्

  • भाषायाः व्याकरणस्य सम्पूर्णज्ञानम् 

  • विषयस्य साधिकार - शिक्षणम् 

Question 6:

Children from naive theories or alternative conceptions because: /बच्चे सहन सिद्धात या बैकल्पिक अवधारणाएँ बनाते हैं क्योंकिः 

  • Their thinking is much inferior to adults / उनकी सोच बड़ों से काफी नीच होती है। 

  • They are blank slates. /वे कोरी पट्टी हैं । 

  • Their thinking is illogical and irrational. / उनकी सोच अतार्किक और तर्कहीन है। 

  • They are thinking beings who are constructing knowledge by interacting with the world. / वे सोच वाले प्राणी हैं जो दुनिया के साथ बातचीत करके ज्ञान का निर्माण कर रहे हैं। 

Question 7:

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पृछ गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। 
अब रजत स्वर्ण मंजरियों से 
लद गई आम्र तरु की डाली । 
झर रहे ढाक पीपल के दल, 
हो उठी कोकिला मतवाली। 
महके कटहल, मुकुलित जामुन 
जंगल में झरबेरी झूली। 
फूले आडू, नीबू, दाड़िम, 
आलू, गोभी, बैंगन, मूली ।

कटहल के पकने पर उसकी गंध _________ सी लगती है। 

  • विषाक्त 

  • तीखी 

  • मधु 

  • मीठी 

Question 8:

भाषायाः अध्ययनः किं कथ्यते ? 

  • भाषा - तन्त्रम्

  • भाषा-प्रक्रिया 

  • भाषायाः व्याकरणम् 

  • भाषा-विज्ञानः 

Question 9:

The 'interactional routine' during speaking assessment includes a

  • comparing two or more objects/places/events for the assessor.

  • negotiating meaning, taking turns and allowing others to take turns.

  • describing one's school or its environs informally.

  • 'telephone' conversation with another

Question 10:

अगर आपकी कक्षा में एक शिक्षार्थी दृष्टि बाधित दिव्यांग है तो भाषा शिक्षक के रूप में आप क्या करेंगे? 

  • उसके काम को पूरा करने के लिए उसके माता-पिता की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। 

  • पाठ्य-वस्तु को सुनने और पढ़ने के लिए ब्रेल - किताब और श्रव्य सहायता उपलब्ध कराएँगे । 

  • बच्चे का काम करते हुए उसे सहयोग प्रदान करेंगे ।

  • उसकी मदद करने के लिए समवयस्क समूह के अधिकतम अवसर देंगे । 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.