As per Jean Piaget, children's thinking is _______that of adults.
जीन पियाजे के अनुसार, बच्चों की सोच वयस्कों _______होती है।
Superior than / से बेहतर
Qualitatively different from / से गुणात्मक रूप से भिन्न
Inferior than / से कम
Quantitively different from / से मात्रात्मक रूप से भिन्न
जीन पियाजे के अनुसार, बच्चों की सोच वयस्कों से गुणात्मक रूप से भिन्न होती है। क्योंकि बच्चें परिपक्व होने पर मूल रूप से अलग-अलग तरीकों से सोचते हैं न कि केवल अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए।
Question 5:
In Lev Vygotsky's theory the idea of scaffolding means that:
लेव वायगोत्सकी के सिद्धान्तों के अनुसार 'पाड़' के क्या मायने हैं?
the adults do not offer any support to the child./वयस्कों का बच्चों को किसी प्रकार की मदद न देना ।
the adults provide a variety of rewards to children./वयस्कों का बच्चों को विभिन्न प्रकार के ईनाम देना
the adults vary the amount and nature of assistance./वयस्कों का मदद की प्रकार व मात्रा में बदलाव करना।
the adults reduce the complexity of the task and make it very easy. / वयस्कों का कार्य की जटिलता को कम करके उन्हें बेहद सरल बनाना ।
लेव वायगोत्सकी के सिद्धान्तों के अनुसार पाड़ एक सिद्धान्त है जो एक अधिक सूचित व्यक्ति की मदद से एक छात्र की जानकारी सीखने की क्षमता पर केन्द्रित है। इसमें यदि बालक को थोड़ा सहयोग मिल जाए तो वह दूसरे को प्राप्त करते हुए सीख जाता है और यह प्रक्रिया बालक के लिए एक मचान का कार्य करती हैं इस सहयोग की आवश्यकता बालक के लिए सदैव नहीं होती बल्कि शुरुआत में होती है अतः वयस्कों के मदद की प्रकार व मात्रा में बदलाव करना पाड़ (स्कैफोल्डिंग) के मायने हैं।
Question 6:
Which of the following factors influences learning?
निम्नलिखित में से कौन सा कारक सीखने को प्रभावित करता है?
(A) Socio- cultural context of the student / छात्र का सामाजिक- सांस्कृतिक संदर्भ
(B) Age of the student / छात्र की आयु
(C) Pedagogical strategies to teach a concept / एक अवधारणा को पढ़ाने के लिए शैक्षणिक रणनीतियाँ
(D) Teacher's beliefs about the student's ability / छात्र की क्षमता के बारे में शिक्षक का विश्वास
(A), (B), (C)
(A), (C)
(B); (C)
(A), (B), (C), (D)
आधुनिक शिक्षा प्रणाली बाल केन्द्रित है। बालकों को ज्ञान देने हेतु अध्यापकों को विद्यालय में सीखने की अनुकूल परिस्थितियों को जुटाना पड़ता हैं ताकि वे प्रभावकारी शिक्षण कर सकें। अनेक ऐसे कारक है जो सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं जो निम्न है-
* छात्र का सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ ।
* छात्र की आयु ।
* एक अवधारणा को पढ़ाने के लिए शैक्षणिक रणनीतियाँ ।
* छात्र की क्षमता के बारे में शिक्षक का विश्वास ।
Question 7:
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पृछ गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।
अब रजत स्वर्ण मंजरियों से
लद गई आम्र तरु की डाली ।
झर रहे ढाक पीपल के दल,
हो उठी कोकिला मतवाली।
महके कटहल, मुकुलित जामुन
जंगल में झरबेरी झूली।
फूले आडू, नीबू, दाड़िम,
आलू, गोभी, बैंगन, मूली ।
'दाड़िम' का अर्थ है
अनार
नाशपती
अनाज
शकरकंद
दिये गये काव्यांश में 'दाड़िम' का उपयुक्त अर्थ अनार होगा। अनाज, नाशपती, शकरकंद उपयुक्त अर्थ नही है ।
Question 8:
An architect designing a city and an artist working on an intricate drawing would require high:
एक शहर को डिजाइन करने वाले एक वास्तुकार और एक जटिल चित्र पर काम करने वाले कलाकार में कौन सी बुद्धि अधिक होने की सम्भावना है?
स्थानिक बुद्धि या दृश्य- स्थानिक क्षमता को अच्छी तरह से संरचित दृश्य छवियों को उत्पन्न करने, बनाये रखने, पुनः प्राप्त करने और बदलने की क्षमता के रूप में परिभाषित किया जाता हैं। जब हम अपने "मन की आँखों में आकृतियों की कल्पना करते हैं तो हम यही करते हैं। यह मानसिक उपलब्धि है कि आर्किटेक्ट और इंजीनियर इमारतों को डिजाइन करते समय प्रदर्शन करते हैं। उदाहरण के लिए एक शहर को डिजाइन करने वाले एक वास्तुकार और एक जटिल चित्र पर काम करने वाले कलाकार में स्थानिक बुद्धि अधिक होने की संभावना हैं।
Question 9:
To assess socio-personal qualities of children engaged in learning of EVS through group work, the most appropriate tool will be
समूह कार्य द्वारा ई.वी.एस. पढ़ने के अधिगम में व्यस्त बच्चों के सामाजिक व्यक्तिगत गुणों का आकलन करने के लिए, सर्वाधिक उपयुक्त उपकरण होगा।
Rating Scales / श्रेणी मापनी (रेटिंग स्केल)
Paper-and-Pencil Test / पेपर-पेंसिल परीक्षण
Oral Questions / मौखिक प्रश्न
Assignments / नियत कार्य
(I) श्रेणी मापनी, एक प्रदर्शन मूल्यांकन पद्धति है जो छात्रों को द्विध्रुवी पैमाने पर रेट करती है, जिसमें आमतौर पर 'खराब' से लेकर 'उत्कृष्ट' तक कई बिन्दु होते हैं।
(II) समूह कार्य द्वारा ई.वी.एस. पढ़ने के अधिगम मे व्यस्त बच्चों
के सामाजिक-व्यक्तिगत गुणों का आकलन करने के लिए सर्वाधिक
उपयुक्त उपकरण श्रेणी मापनी (रेटिंग स्केल) होगा।
(III) क्योंकि यह सभी श्रेणियों में छात्र के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए प्रदर्शन मानदंडों की एक लिखित सूची है।