CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

Please match these- सुमेलित कीजिए-

CTET Level -1 (16 June 2024) 1

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 2:

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पृछ गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। 

अब रजत स्वर्ण मंजरियों से 

लद गई आम्र तरु की डाली । 

झर रहे ढाक पीपल के दल,

हो उठी कोकिला मतवाली।

महके कटहल, मुकुलित जामुन

जंगल में झरबेरी झूली।

फूले आडू, नीबू, दाड़िम, 

आलू, गोभी, बैंगन, मूली । 

कविता के आधार पर बताइए कि प्रकृति में क्या परिवर्तन आया है? 

  • ढाक के सारे पत्ते झड़ चुके हैं। 

  • आम पर बौर आ गई है 

  • कटहल झड़ चुके हैं। 

  • कौवा गीत गा रहा है । 

Question 3:

While solving a subtraction problem, 63-29, a child says, “I changed 29 into 30 and 63 into 64. So, I changed the problem to 64-30 My answer is 34." What can be said about this child?

व्यवकलन की एक समस्या 63-29 को हल करते समय एक बच्चा कहता है कि "मैंने 29 को 30 में और 63 को 64 में बदल दिया। तो, मैंने समस्या को 64-30 में परिवर्तित कर दिया है। मेरा उत्तर 34 है।" इस बच्चे के बारे में क्या कहा जा सकता है?

  • The child does not know how to solve 63- 29 / बच्चा यह नहीं जानता कि 63-29 को कैसे हल करना है

  • The child has neither conceptual understanding nor the knowledge of standard algorithm of subtraction/बच्चे के पास व्यवकलन की न तो संकल्पनात्मक समझ है और न ही मानक कलन - विधि का ज्ञान है

  • The child is getting confused with addition and subtraction/बच्चा योग और व्यवकलन को लेकर असमंजस/दुविधा में पड़ गया है

  • The child has conceptual understanding of subtraction and hence uses an alternate strategy / बच्चे में व्यवकलन की अवधारणात्मक समझ है और अतः वह एक वैकल्पिक (ऑल्टरनेट) युक्ति प्रयोग करता है

Question 4:

Look at the following units of measuring length:

निम्नलिखित लम्बाई मापने की इकाइयों को दखिए :

Km, mm, m, cm, dm

If we arrange them in ascending order, which unit will be at fourth place?

यदि इन्हें बढ़ते हुए क्रम में लगाया जाए, तो चौथे स्थान पर कौन-सी इकाई होगी?

  • m

  • cm

  • mm

  • dm

Question 5:

Assertion (A) : Teachers should use standardize IQ tests to measure the IQ of children. 

कथन (A) : शिक्षकों को बच्चों की बुद्धिलब्धि मापने के लिए बुद्धिलब्धि की मानीकृत परिक्षाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Reason (R): IQ test scores help the teachers to predict students' academic performance and successess later in life. 

तर्क (R) : बुद्धिलब्धि में प्राप्त अंक शिक्षकों को विद्यार्थियों के आकादमिक प्रदर्शन और भविष्य में सफलता की भविष्यवाणी करने में मदद करते हैं। Choose the correct option. सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है। 

  • (A) is true but (R) is false./ (A) सही हैं लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की । 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

Question 6:

 एक शिक्षिका छात्रेभ्यः शिक्षणगतिविधीनाम् माध्यमेन मौखिकभाषां लिखितभाषां प्रयोक्तुम् अन्वेष्टुं च सा केन्द्रिता अस्ति 

  • कार्याधारित भाषाशिक्षणे

  • शिक्षणस्य शाब्दिकोपागमे 

  • सकलशारीरिकप्रतिक्रियायां

  • पाठ्यपुस्तकाधारितभाषाशिक्षणे

Question 7:

Look at the following units of measuring length:

निम्नलिखित लम्बाई मापने की इकाइयों को दखिए :

Km, mm, m, cm, dm

If we arrange them in ascending order, which unit will be at fourth place?

यदि इन्हें बढ़ते हुए क्रम में लगाया जाए, तो चौथे स्थान पर कौन-सी इकाई होगी?

  • dm

  • cm

  • mm

  • m

Question 8:

गुरजीत भाषा अधिगम में शब्द भंडार के महत्त्व को समझती है। आपके अनुसार शब्द भंडार विकसित करने की सर्वोत्तम युक्ति कौन-सी है ? 

  • विद्यार्थियों को शब्दों की सूची बनाने और उनका अर्थ याद करने के लिए कहा जाए। 

  • विद्यार्थियों को कहा जाए कि जब भी किसी कठिन शब्द से सामना हो तो शब्दकोश की मदद लें । 

  • विद्यार्थियों को पाठ में आए कठिन शब्दों को रेखांकित करने और उनसे वाक्य बनाने के लिए कहा जाए।

  • विद्यार्थियों को दिए गए संदर्भ के आधार पर शब्दों के अर्थ का अनुमान लगाने के लिए कहा जाए । 

Question 9:

कक्षा में वाक् ध्वनियों की संरचना और क्रम को नियन्त्रित करने वाले नियमों की बात की जा रही है। अध्यापिका किस बात पर बल दे रही है? 

  • आकृति विज्ञान 

  • वाक्य विन्यास 

  • स्वर विज्ञान 

  • अर्थ ग्राम 

Question 10:

पाठ्यक्रमव्यापि - भाषा परिप्रेक्ष्य: (Language across the curriculum perspective) किं मन्यते ?

  • भाषेतर - विषय - शिक्षणें भाषा महत्त्वपूर्णां भूमिकां  निर्वहति । 

  • विद्यालये भाषाभ्यः भाषेतर- विषयाः अधिकाः महत्त्वपूर्णाः । 

  • सर्व शिक्षणं भाषा - शिक्षणम् । 

  • भाषेतर - विषयक शिक्षकः स्वकक्षायां भाषा-विचारः न अपेक्षते ।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.