CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

अधिगम के शुरुआती वर्षों में कौन-सा उद्देश्य तुकबंदियों और शिशुगीतों का नहीं है ? 

  • व्याकरणिक क्षमता का विकास 

  • मूल्य विकास 

  • भाषा विकास 

  • कल्पनाशीलता एवं अनुमान 

Question 2:

In EVS teaching-learning process, linking classroom experiences with real-life experiences outside classroom best implies.

ई.वी.एस. के शिक्षण-अधिगम प्रक्रम में, कक्षा के बाहर वास्तविक जीवन के अनुभवों से कक्षा के अनुभवों को जोड़ना सर्वाधिक संकेत करता है

  • going beyond the level of learners / विद्यार्थियों के स्तर से बाहर जाना

  • going beyond the scope of curriculum / पाठ्यचर्या के क्षेत्र से बाहर जाना

  • going beyond the specific grade / विशिष्ट स्तर से बाहर जाना

  • going beyond the textbooks / पाठ्यपुस्तकों से बाहर जाना

Question 3:

Ramesh gives a project to his students to collect information on different dishes prepared during different festivals in various parts of the country and display it is the classroom. The objective of this activity to

रमेश अपने विद्यार्थियों को देश के विभित्र हिस्सों में विभित्र त्योहारों के दौरान तैयार किए गए विभिन्न व्यंजनों की जानकारी एकत्र करने और कक्षा में प्रदर्शित करने के लिए एक परियोजना देता है। इस गतिविधि का उद्देश्य है।

  • know about which food is the most popular food in our country. / देश में सबसे लोकप्रिय भोजन के बारे में जानना।

  • motivate students to try different dishes. / छात्रों को विभिन्न व्यंजन आजमाने के लिए प्रेरित करना।

  • sensitize students about diversity of culture in our country. / हमारे देश में संस्कृति की विविधता के बारे में छात्रों को संवेदनशील बनाना।

  • make a record of different dishes cooked in different parts of the country / देश के विभिन्न हिस्सों में पकाए जाने वाले व्यंजनों का रिकार्ड बनाना।

Question 4:

Which of the following is not a characteristic of students with 'giftedness'? 

निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता 'प्रतिभाशाली' विद्यार्थी की नहीं है? 

  • above-average intelligence level / औसत से अधिक बुद्धि स्तर । 

  • high motivation to master skills / कौशलों पर निपुणता प्राप्त करने के लिए उच्च स्तरीय अभिप्रेरणा 

  • slow in processing information /जानकारी को ग्रहण करने में धीमापन 

  • higher order problem solving skills / उच्च स्तरीय समस्या समाधान कौशल 

Question 5:

Grammar gains its prominence in language teaching particularly in English as a foreign language. Accuracy in language use can be achieved through

  • grammar is taught as the basis for all four language skills

  • integrating knowledge of structures with use and meaning

  • reading more books written in the target language

  • intensive practice with sentence patterns

Question 6:

According to Lawhrence Kohlberg, moral development : 

लॉरेंस कोहलबर्ग के अनुसार, नैतिक विकास : 

  • depends entirely on genetic or heredity factors / पूरी तरह से आनुवंशिक कारकों पर निर्भर करता है। 

  • is a discontinuous process that takes place in six stages / एक असतत प्रक्रिया है जो छह चरणों में होता है। 

  • is inter related with the IQ (Intelligent Quotient) of children / बच्चों के बुद्धिलब्धि (IQ) से परस्पर संबंधित है। 

  • depens on the social and cultural context of the child / बच्चों के सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भों पर निर्भर करता है 1 

Question 7:

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पृछ गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। 
अब रजत स्वर्ण मंजरियों से 
लद गई आम्र तरु की डाली । 
झर रहे ढाक पीपल के दल, 
हो उठी कोकिला मतवाली। 
महके कटहल, मुकुलित जामुन 
जंगल में झरबेरी झूली। 
फूले आडू, नीबू, दाड़िम, 
आलू, गोभी, बैंगन, मूली ।

'तरु' का पर्यायवाची शब्द है 

  • पर्ण 

  •  वृक्ष 

  • पत्ता 

  • तना 

Question 8:

In the word 'scarce', the phonetic transcription for 'a' is

  • /ie/

  • /ae/

  • /e/

  • /ea/

Question 9:

Curriculum development follows the following sequence

  • Assessment of needs, formulation of objectives, selection of texts/learning experiences evaluatuion.

  • Formulation of objectives, assessment of needs, selection of texts/learning experiences, evaluation

  • Formulation of objectives, assessment of needs, evaluation selection of texts/learning experiences

  • Selection of texts/learning experiences, assessment of needs, formulation of objectives, evaluation

Question 10:

According to National Curriculum Framework 2005, at primary stage, teaching and learning of mathematics should include activities that

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार, प्राथमिक स्तर पर गणित के शिक्षण एवं अधिगम में ऐसी गतिविधियाँ सम्मिलित करनी चाहिए -

  • involve maximum intervention by the teacher जिनमें शिक्षक द्वारा अधिकतम हस्तक्षेप शामिल हो

  • are based on open-ended play

    जो कम दिनचर्या वाले खेलों पर आधारित हों

  • have only didactic involvement of learners / जिनमें अधिगमकर्ताओं की केवल उपदेशात्मक सहभागिता हो

  • proceed from concrete to abstract

    जो मूर्त से अमूर्त की ओर बढ़े

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.