CTET Level -1 (16 June 2024)

Question 1:

Directions: Read the passage given below and answer the questions that follow by selecting the most appropriate option.

Nammescong Creek flowed into the backs of thighs as I fished, pausing between casts to secure my balance in the current and admire a new hatch of pale yellow mayflies lift from the stream. Over my shoulder, the sun dropped into a farmer's cornfield, the final patch of orange light on the water enough for me to spot the small, vaguely metallic object at my feet. Retrieving it, I ran my thumb over its raised lettering, rubbing away the mud and a string of algae. A name appeared, along with an expiration date. June 1984, I had discovered arrowheads here in the past, so it didn't seem misplaced to find a tool used by modern man to obtain a meal.

2. I took a moment to consider how the card had come to rest in the bed of the Nammy. I thought may be there was a story in it. I was curious to know if the owner had lost his wallet while fishing, the whole trip ruined the second he'd inventoried his cash or dug out his license for a game warden. Over time the leather would've rotted into fish food, with a scoured plastic remaining. I wondered how many miles the card might have ridden on spring floods over the past quarter of a century. For all I knew he could've been robbed, the thieves stripping out the money and tossing the billfold away later as they crossed a bridge.

3. Looking him up and phoning, I recited the card number and issuing bank. He laughed, recalling, it as the first credit account he'd ever taken out, a line of imaginary cash in those years when he had no real money. But that finally changed, he explained, after an industrial accident cost him his left eye, the payoff from the plant enabling him to retire eight years earlier than expected and move to a small hobby farm in southern Virginia. He told me a glass eye wasn't his style, so he had taken to wearing an eyepatch, which his wife still hates and his grandchildren- ages three, five and seven- have always loved, as it makes Grandpop look like a pirate. He called them his Miracle Grandbabies, born to a daughter who struggled with alcohol and drug addiction for years- her rock bottom in 1984, a year before she cleaned up for good.

4. But in the end the man couldn't remember ever losing his wallet, either by accident or theft. He said he'd never fished the Nammy, that, in fact, he'd always thought the sport a little boring and so I came to realise there was no story here.

"Flowed into the backs of my thighs" informs the reader that the narrator was fishing while

  • standing in the river

  • sitting on the river bank

  • walking across the river

  • his legs were hanging in the river

Question 2:

Which of the following is the least appropriate example of relational understanding in mathematics?

निम्नलिखित में से कौन-सा गणित में संबंधात्मक समझ का सबसे कम रूप से उपयुक्त उदाहरण है?

  • Students can explain the division of numbers. with the help of diagrams. / आरेखों की सहायता से विद्यार्थी संख्याओं का विभाजन समझा सकते हैं।

  • Students use manipulatives to explain equivalent fractions. / विद्यार्थी समतुल्य भिन्नों को समझाने के लिए हस्तकौशल सामग्री का प्रयोग करते हैं।

  • Students understand the relationship between area and volume. / विद्यार्थी क्षेत्रफल और आयतन के बीच के संबंध को समझते हैं।

  • Students know the procedure to calculate the area of a rectangle. / विद्यार्थी आयत के क्षेत्रफल की गणना की क्रियाविधि जानते हैं ।

Question 3:

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पृछ गए प्रश्नों के सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। 
अब रजत स्वर्ण मंजरियों से 
लद गई आम्र तरु की डाली । 
झर रहे ढाक पीपल के दल, 
हो उठी कोकिला मतवाली। 
महके कटहल, मुकुलित जामुन 
जंगल में झरबेरी झूली। 
फूले आडू, नीबू, दाड़िम, 
आलू, गोभी, बैंगन, मूली ।

कविता में 'दल' शब्द का अर्थ है 

  • दाल 

  • फल 

  • पत्ते 

  • समूह 

Question 4:

Kavish, an EVS teacher of class V, insists on teaching about concept of 'Space travel' using creative essay writing. He is trying to:

कविश, एक कक्षा V का पर्यावरण अध्ययन शिक्षक, "अंतरिक्ष यात्रा' का प्रत्यय पढ़ाने के लिए सृजनात्मक निबंध लेखन पर बल देता है। वह प्रयास कर रहा हैः

A. Deviate students from questioning / छात्रों को प्रश्न पूछने से हटाने का

B. Encourage imagination and divergent thinking / कल्पनाशीलता तथा भिन्न सोच को प्रोत्साहित करने का

C. Promote behaviouristic approach to learning / शिक्षण के प्रति व्यावहारिक पद्धति को बढ़ावा देने का

D. Avoid experimentation and activity based learning / प्रयोगात्मक एवं क्रियाकलापों पर आधारित शिक्षण से बचने का

  • B only / केवल B

  • B and D only / केवल B और D

  • C only / केवल C

  • A and B only / केवल A और B

Question 5:

बच्चों को प्रभावी संप्रेषणकर्ता बनाने के लिए एक शिक्षक को निम्नलिखित में से किसका अभ्यास उनके साथ नहीं करना चाहिए ? 

  • भाषा का उत्पादन 

  • भाषा के साथ खेलना 

  • बेहतर प्रदर्शन हेतु भूमिका निर्वाह के लिए संवादों को याद करना 

  • ज्ञान का निर्माण एवं उसे साझा करना 

Question 6:

चतुर्थकक्षायाः एका अध्यापिका भूमिकानिर्वाहं (Role Play) अधिकृत्य एकं कार्यं यच्छति यस्मिन् छात्राः एकस्यां प्रदत्तस्थित्यां स्वविचारविनिमयार्थं निर्दिष्टाः । 

सा कं कौशलं वर्धयितुं प्रयतते ? 

  • सम्भाषणम् 

  • शब्दावलिः 

  • अभिनयः 

  • पठनम् 

Question 7:

Which of the following task will you select to assess your students formatively on the concept 'food'?

'खाद्य' (भोजन) के प्रत्यय पर अपने छात्रों का रचनात्मक रूप से आकलन करने के लिए आप निम्नलिखित में से कौन-से कार्य का चयन करेंगे?

  • Discussing different myths about food items in the class. / खाद्य पदार्थों से संबंधित विभिन्न मिथकों के बारे में कक्षा में विचार-विमर्श करना।

  • Drawing different kinds of food items eaten by birds. / पक्षियों द्वारा खाए जाने वाले विभिन्न खाद्य- पदार्थों के चित्र बनाना।

  • Recalling definitions of herbivores and carnivores. / शाकाहारी एवं मांसाहारी की परिभाषाएँ याद दिलाना।

  • Writing a test on parts of plants eaten as food. / खाद्य स्वरूप खाए जाने वाले पौधों के भागों पर टेस्ट लिखना।

Question 8:

20 litres of milk was divided equally among all students of a school. If each student got ¼ litre of milk, then number of students in the school was :

20 लीटर दूध को किसी स्कूल के सभी विद्यार्थियों में समान रूप से वितरित किया गया। यदि प्रत्येक विद्यार्थी को 1/4 लीटर दूध प्राप्त हुआ, तो उस स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या थी :

  • 180

  • 100

  • 80

  • 82

Question 9:

Assertion (A) : Teachers should use standardize IQ tests to measure the IQ of children. 

कथन (A) : शिक्षकों को बच्चों की बुद्धिलब्धि मापने के लिए बुद्धिलब्धि की मानीकृत परिक्षाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Reason (R): IQ test scores help the teachers to predict students' academic performance and successess later in life. 

तर्क (R) : बुद्धिलब्धि में प्राप्त अंक शिक्षकों को विद्यार्थियों के आकादमिक प्रदर्शन और भविष्य में सफलता की भविष्यवाणी करने में मदद करते हैं। Choose the correct option. सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की । 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है। 

  • (A) is true but (R) is false./ (A) सही हैं लेकिन (R) गलत है। 

Question 10:

निर्देश: अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारितप्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तरेभ्यः उचितमम् उत्तरं चिनुत । 
राज्ञः भोजस्य राज्ये दुर्मुखः नामकः एक चौर: निवसति स्म । किन्तु अधिकतरं सः चौर्यं कर्त्तुं न पारितवान् । अनेन दुःखी सः प्रतिवेशि- राज्ये प्रवेष्टुं रात्रौ प्रचलितः । मध्ये एकं साध्वाश्रम प्राप्य तत्र एवं स्थितः । साधुः तस्य भव्यं आतिथ्यं कृतवान् । अनेन प्रसन्नः सः चौरः प्रातः  तं प्रणम्य तां विद्यां शिक्षयितुं प्रार्थयत, यया सः भव्यां भोग सामग्री निष्पादितवान् । साधुः तथा प्रतिज्ञातवान् तम् उपदिष्टवान् च " त्वं कम् अपि व्यवसायं कुर्याः, किन्तु असत्यं कदापि न वदे:, न च यस्य अन्नं भक्षयेः तं हानिं प्रापयेः । " 
चौरः तथा स्वीकृत्य राज्ञः भोजस्य एव प्रासादे चौर्यं कर्त्तुं ततः परावृत्तः । अर्द्धरात्रौ सः सामन्त-वेशं धृत्वा राज- प्रासादं प्रविष्टः । प्रहरिणा पृष्टः सः आत्मानं चौरम् एव पर्यचाययत् । किन्तु प्रहरी तथा न विश्वस्य तं प्रवेशात् नैव निवारितवान् । निर्बाधं चौर: भोजस्य शयन कक्षे प्रविष्टः । तदा भोजः नगरी  सुरक्षा-व्यवस्थां द्रष्टुं निर्गतः आसीत् चौरः सर्वां स्वाभीष्टां सामग्रीं सङ्कलितां कृत्वा चलितुम् एव उद्यतः अभवत् यत् तत्र एकस्मिन् पात्रे रक्षिते मिष्टान्ने तस्य दृष्टिः न्यपतत् । सः तद् भक्षितवान् । भक्षणोत्तर तस्य स्मृतौ साधोः वाक्यम् आयातं यत् - ‘यस्य अन्नं भक्षयेः तं हानिं न प्रापयेः । ' चौरः सर्वां सामग्रीं तत्र एव परित्यज्य रिक्त - हस्तः ततः निर्गतः । पश्चात् परावृत्तः भोजः कक्षे इदं दुर्दृश्यं दृष्टवान्, तदा प्रातः ‘दुर्मुखस्य एव इदं कृत्यं स्यात्' इति अनुमाय तम् आहूतवान् । राज्ञा पृष्टः च सः सर्वं सत्यम् अकथयत्। अनेन सन्तुष्टः राजा तं भूरि भूरि प्रशंसितवान् स्वकीये रक्षा विभागे च नियुक्तवान् । इदानीं दुर्मुखः अपि सुमुखः भूत्वा चौर्य-कर्म पर्यत्यजत् इति ।

दुर्मुखः कथं वेषं धृत्वा राजप्रसादे प्रविष्टः ? 

  • नृप-वेशम् 

  • सामन्त-वेशम् 

  • दस्यु-वेशम् 

  • कृषक-वेशम् 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.